ब्रिज कोर्स 2024-25 . कक्षा 9 वीं
ब्रिज कोर्स हैण्ड बुक , वर्क बुक
ब्रिज कोर्स (BRIDGE COURSE) - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नाम के एक अल्पावधि के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है जिसे ब्रिज कोर्स कहा जाता हैंI यह कोर्स कक्षा आठवीं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 9वी में प्रवेश लेते हैं
इस कोर्स के दौरान तीन प्रकार के टेस्ट भी लिए जाते हैं जिन्हें -
1. बेसलाइन टेस्ट
2. मिड लाइन टेस्ट व्
3. एंड लाइन टेस्ट कहा जाता है
बेसलाइन टेस्ट का आयोजन कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों हेतु किया जाता हैं . मिड लाइन टेस्ट का आयोजन लगभग आधा ब्रिज कोर्स पूरा होने के दौरान व् एंड लाइन टेस्ट का आयोजन इस कोर्स के खत्म होने के बाद किया जाता हैI
सत्र 2024 - 25 के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए तीन विषयों में ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है यह विषय हैं -
1. हिंदी
2. अंग्रेजी व
3. गणित
इन विषयों के अध्यापन हेतु शिक्षकों को जिला स्तर पर आयोजित विशेष प्रशिक्षण दिया जाकर उनके द्वारा अपने नियमित विषयों के अतिरिक्त ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम का अध्यापन भी कक्षा नवी के विद्यार्थियों हेतु कराया जाता है।
सत्र 2024 - 25 में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक व् इसके पश्चात 18 जून से 30 जून तक ब्रिज कोर्स का संचालन किया जाना है .
ब्रिज कोर्स (BRIDGE COURSE) का उद्देश्य -
सामान्यतः ब्रिज का तात्पर्य पुलि या सेतु होता है इस प्रकार ब्रिज कोर्स तात्पर्य एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को कक्षा नवी के अधिगम स्तर से जोड़ता है
ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों न्यूनतम अधिगम स्तर का परीक्षण कर उन्हें कक्षा नवी के पाठ्यक्रम हेतु बौद्धिक रूप से तैयार किया जाना है इसी के अनुरूप स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स /पाठ्यक्रम तैयार किया जाकर कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इसका अध्यापन व अभ्यास कराया जाता है
ब्रिज कोर्स संचालन हेतु शैक्षणिक सामग्री
सत्र 2024-25 में ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम कक्षा 9 वीं के हिंदी. अंग्रेजी व गणित विषय के विद्यार्थियों हेतु आयोजित किया जा रहा है अतः इन विद्यार्थियों हेतु विद्यार्थी कार्यपुस्तिका या स्टूडेंट्स वर्क एवं शिक्षकों हेतु टीचर्स हैंडबुक जारी की गई हैं।
सत्र 2024-25 हेतु कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए तीन प्रकार की कार्य पुस्तिकाएं जारी की गई हैं-
1. Bridge course हिंदी विद्यार्थी कार्य कार्यपुस्तिका (students work book hindi)
इस कार्य पुस्तिका में विद्यार्थियों के आधारभूत शैक्षणिक ज्ञान को परखने के लिए बहुत से अभ्यास दिए गए हैं जिन्हें कक्षा नवी के विद्यार्थी समझ कर और स्वयं उस कार्य पुस्तिका में दिए गए स्थान में लिखते हैं।
इस कार्य पुस्तिका में अंग्रेजी विषय के साधारण ज्ञान की अपेक्षा विद्यार्थियों से की गई है इस कार्य पुस्तिका में भी विद्यार्थी शिक्षक द्वारा समझ कर फिर अपनी समझ के अनुसार दिए गए स्थानों में अभ्यास कार्य करते हैं
जिस प्रकार हिंदी व अंग्रेजी के एक साधारण ज्ञान की अपेक्षा कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों से की जाती है उसी प्रकार गणित विषय की कार्यपुस्तिका में भी विद्यार्थियों से साधारण गुणा भाग जोड़ना घटाना व अन्य संख्यात्मक ज्ञान की अपेक्षा की गई है. इस कार्य पुस्तिका में भी विद्यार्थी दिए गए रिक्त स्थान में पहले शिक्षक द्वारा समझकर फिर अपने ज्ञान अनुसार अभ्यास कार्य करते हैं।
शिक्षकों हेतु टीचर्स हैंडबुक
सत्र 2024 -25 हेतु ब्रिज कोर्स में तीन विषयों के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाना है
1. हिंदी
2. अंग्रेजी व
3. गणित
अतः इन तीनों ही विषयों में शिक्षकों द्वारा किस प्रकार अध्यापन कार्य कराया जाएगा इस हेतु टीचर्स हैंडबुक जारी की गई है
ब्रिज ब्रिज कोर्स हिंदी शिक्षक हैंड्स बुक
हिंदी विषय की टीचर हैंडबुक में कक्षा आठवीं और नौवीं की हिंदी विषय की पाठ्यवस्तु के अनुरूप शिक्षण सामग्री का समावेश किया गया है ताकि शिक्षक इस पाठ सामग्री को समझ कर विद्यार्थियों में हिंदी विषय का सामान्य ज्ञान समावेशित कर सकें जो कि कक्षा आठवीं उत्तीर्ण एक विद्यार्थी से अपेक्षित रहता है
ब्रिज कोर्स अंग्रेजी शिक्षक हैंडबुक
इस हैंड्स बुक में शिक्षकों को कक्षा आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों के लिए अपेक्षित अंग्रेजी भाषा विषय के ज्ञान का अध्यापन किस प्रकार विद्यार्थियों को कराया जाना है उन बिंदुओं का समावेशन किया गया है
गणित विषय के लिए जारी शिक्षक हैंड बुक में शिक्षकों द्वारा कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को गिनती एवं पहाड़े
योग संक्रिया
घटा संक्रिया
गुणा
भाग
पूर्णांक
भिन्न
दशमलव
अनुपात एवं प्रतिशतता
ज्यामितीय उपकरणों का परिचय
ज्यामितीय आकृतियों का परिचय
ज्यामितीय कोशो का परिचय
परिमाप और क्षेत्रफल
तथा बीजीय व्यंजक से परिचय से
विद्यार्थियों को अवगत कराया जाना
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद