HCL Tech Bee प्रोग्राम कक्षा 12 वीं (गणित) / कामर्स (गणित) उत्तीर्ण कर चुके / वर्तमान सत्र में कक्षा 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए बहुत उपयोगी . रिकार्डेड वीडियो के साथ .

               HCL Tech Bee  प्रोग्राम

        कक्षा 12 ( गणित)/ कामर्स ( गणित)  संकाय के विद्यार्थिओं के लिए अवसर

 HCL Tech Bee

अक्सर विद्यार्थी कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद से  ही एक ऐसे कोर्स की तलाश करते हैं जिससे  भविष्य में उन्हें  शीघ्र एक अच्छी जॉब मिल सके . आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को  Hindustan Computers Limited  जिसे    संक्षेप में  HCL कहते , के द्वारा एनाउंस किये गए एक ऐसे course के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिसके बारे में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग, अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा भी पत्र जारी करके प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा बारहवीं वर्ष 2023 में उत्तीर्ण कर चुके अथवा वर्तमान सत्र 2024  में गणित विषय के साथ परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों से इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया गया है।


जानते हैं कार्यक्रम के बारे में अन्य प्रमुख विंदु 

कार्यक्रम में आवेदन करने की पात्रता -

गणित अथवा वाणिज्य गणित विषय के साथ निम्नलिखित योग्यता धारी विद्यार्थी पात्र होंगे

 वर्ष 2023  में कक्षा 12वीं 65 % अंकों के साथ 

 वर्ष 2024  में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी जोकि परीक्षा परिणाम घोषित होने पर 65 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे

 12वीं में 65% अंकों के साथ साथ गणित विषय में भी 60% अंक का होना आवश्यक है।

 Mathematics/Business Mathematics is mandatory with min 60% marks for IT roles only

HCL tech bee पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात कैरियर तथा उच्च शिक्षा संबंधी अवसर

HCL कंपनी में फुल टाइम नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा

नौकरी के साथ-साथ BITS PPILANI, AMITY UNIVERSITY, IIIT KOTTAYAM, IIM NAGPUR , KL UNIVERSITY, SHASTRA UNIVERSITY  में ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी करने का अवसर भी मिल सकता है जिस में लगने वाली फीस का आंशिक भुगतान एचसीएल कंपनी द्वारा किया जाएगा।

अर्थात नौकरी के साथ -साथ कॉलेज की पढाई भी 

 कार्यक्रम अवधि - 12 माह अर्थात 1 वर्ष 

 कार्यक्रम  फीस - 140000 (एक लाख  चालीस हज़ार रूपये +टैक्स ) 

 कार्यक्रम के दौरान मानदेय (stipend) -  इन्त्रैन्शिप के दौरान 10,000 (दस हजार रूपये प्रतिमाह )

 ट्रेनिंग स्थान - नोएडा , लखनऊ , मदुरै , चेन्नई ,नागपुर ,बेंगलुरु ,विजयवाड़ा ,व् हैदराबाद / अन्य 

जॉब वेतन -  1.70 से 2.20 लाख वार्षिक प्रारम्भिक वेतन IT सर्विस /एसोसिएट 

Career roles - 

 è Develop Applications           è Testing Engineer

è Software Engineer                è Analyst

è Software Designer                è Products & Application

è Coder                                     è Design Applications

è Research & Development        è Design Engineer

  è Infrastructure Management    è Process Automation

 è Security Policy Implementation  è Web Server Deployment

इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी इस पर क्लिक करके भी अपना पंजीयन कर सकते हैं

मोबाइल की सहायता से इस कार्यक्रम में पंजीयन के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं

परीक्षा का आयोजन- 1 .Undergo Career Aptitude Test  .  (A basic career aptitude test consisting of quantitative and logical reasoning)  2 . A test to check language skills including spoken English

Interview

One-on-one interaction with HCL recruitment team

आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा उनके जिले के जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय या अन्य किसी ऐसे विद्यालय में आयोजित होगी जहां कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी

परीक्षा आयोजन तिथि परीक्षा आयोजन के संबंध में एचसीएल द्वारा विद्यार्थियों को सूचना दी जाएगी यह परीक्षा एक माह  में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

इस प्रोग्राम हेतु पंजीयन एवं परीक्षा में सम्मिलित होने का शुल्क-  इस कार्यक्रम में पंजीयन व परीक्षा में शामिल होने की प्रक्रिया पूर्णता है निशुल्क है.

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस प्रोग्राम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए रिकार्डेड वीडियो देखें  

best online courses अन्य कैरियर अवसरों के लिए विजिट करते रहें . alleboard.                                     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ