MP BOARD परीक्षा 2024 : 10 वीं व् 12 वीं के सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकावों में होगी OMR ( ओ एम् आर ) शीट I
विद्यार्थी सेम्पल OMR शीट डाउनलोड कर अभ्यास करें I
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की मुख्य परीक्षाएं आगामी 5 व् 6 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही हैं गत सत्र अर्थात 2022-23 मुख्य परीक्षा मैं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिका में व्यापक परिवर्तन किए गए थे -
- 2022-23 से विद्यार्थियों को पूरा उत्तर पुस्तिका ( सप्लीमेंट्री कॉपी) दिया जाना बंद कर दिया गया है कक्षा दसवीं और बारहवीं में 32 पेज की उत्तर पुस्तिका विद्यार्थियों को वितरित की जाती है विद्यार्थियों को अपने सभी उत्तर इन्हीं पृष्ठों में लिखना होता है
- इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की कुछ चयनित विषयों की उत्तर पुस्तिका में ओएमआर शीट लगाई गई थी
- सत्र 23 24 दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका में ओएमआर शीट लगाई गई है जिसे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व भरना अनिवार्य किया गया है
विद्यार्थी में ओएमआर शीट को भरने का पूर्व से ही अभ्यास कर लेते हैं शो के दौरान इसमें गलती होने की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है क्यों वर्ष 2023 परीक्षा के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई. 2024 की मुख्य परीक्षा में भी स्टूडेंट्स को OMR शीट भरनी होगी I इस सैंपल ओएमआर शीट को डाउनलोड कर ठीक प्रकार से प्रैक्टिस कर ले ताकि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहेI
OMR शीट काले या नीले बाल /डॉट पेन से भरा जा सकता है
विद्यार्थी इस इमेज की सहायता से भी सैंपल ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है -
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद