MP BOARD EXAM 2024 : कक्षा 10 वीं व् 12 वीं
के विद्यार्थी फर्जी पेपर, पेपर आउट जैसी अफवाहों,
फर्जी यूट्यूब, फर्जी सोशल मीडिया से दूर रहें ?
लोक शिक्षण ने जारी किया पत्र . विद्यार्थी शिक्षक व् अभिवावक पढ़ें,
डाउन लोड करें व् अलर्ट रहें
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की परीक्षाएं आगामी 5 व् 6 फरवरी से प्रारम्भ हो रही हैं . गत वर्षों में यह देखने में आया है कि बहुत से फर्जी यूट्यूब चैनल , टेलीग्राम ग्रुप, whatsapp ग्रुप व् अन्य सोशल मीडिया
प्लेटफोर्म पर विद्यार्थिओं को झूठी जानकारी देकर पेपर आउट जैसी जानकारी देकर उनसे रूपये ऐंठे लेते हैं ,
विद्यार्थी इन झूठे प्रलोभन में फंस कर व् परिवार से छिपाकर इन्हें रूपये दे देते हैं
पेपर लीक गैंग किस प्रकार के प्रलोभन देती है -
- फर्जी पेपर व् इनसे जुड़े गिरोह के सदस्य यूट्यूब चैनल , टेलीग्राम ग्रुप , व्हाट्सएप्प ग्रुप आदि पर असली पेपर होने का दावा करते हैं , झूठे प्रश्न दिखाएँगे , या प्रश्नों को इस तरह से दिखाएँगे कि विद्यार्थी झांसे में आ जाएँ
- फर्जी पपेरों को असली बता कर 100 रूपये से लेकर 500 या 1000 रूपये की मांग करेंगे इसके लिए क्यू आर कोड / PAYTM/ फ़ोन पे / UPI आदि से भुगतान करने की बात कहेंगे .
- विध्यार्थीओं की आधार डिटेल , खाता नंबर आदि मांग कर उनके खातो से रूपये निकाल लेते हैं .
- इस प्रकार के फर्जी यूट्यूब चैनल , टेलीग्राम ग्रुप, whatsapp ग्रुप व् अन्य सोशल मीडिया परीक्षा के समय ही सक्रिय होते हैं वह विद्यार्थिओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के बजाय पेपर आउट , असली पेपर होने के दावा करते हैं
- यह अफवाहें अक्सर पेपर होने के 1 या 2 दिवस पूर्व अधिक फैलती हैं ?
विद्यार्थी क्या करें ?-
- किसी भी ऐसे फर्जी यूट्यूब चैनल , टेलीग्राम ग्रुप, whatsapp ग्रुप व् अन्य सोशल मीडिया दूर रहें जो पेपर आउट करने या असली पेपर होने का दावा करें
- ऐसे फर्जी फर्जी यूट्यूब चैनल , टेलीग्राम ग्रुप के बारे में अपने अभिवावकों , शिक्षकों , अधिकारिओं या पुलिस को बताएं
- परीक्षा के दौरान पूर्व से तैआर किये अपने नोट्स, पुस्तक या परीक्षा की तैयारी पर फोकस करने वाले वेबसाईट . युट्यूब , आदि को ही देख सकतें हैं
- कक्षा 9 वीं , 10वीं , 11 वीं व् 12 वीं की परीक्षावों के वास्तविक प्रश्न पत्र केवल और केवल परीक्षा में प्राप्त होते हैं अन्यत्र कहीं भी नहीं मिलते हैं
- परीक्षावों में भी किसी भी प्रकार की नकल से दूर रहें और न ही किसी प्रकार की नकल सामग्री को न तो जानबूझ कर और न ही गलती से परीक्षा केंद्र / हाल तक ले जाएँ
ध्यान रहे मेहनत से पढाई और उससे प्राप्त सफलता का कोई विकल्प नहीं हैं . यह वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com/ और इसी तरह की बहुत सी अन्य वेबसाईट स्टूडेंट्स की पढाई में सहयोगी है . और किसी भी प्रकार की नकल , या गलत कार्यों को प्रोत्साहित नहीं करती हैं .
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है -
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद