महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी कक्षा 12 I
वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी स्वयं जांचें I
पुनः अभ्यास करें I
जैसा कि आप जानते हैं इस परीक्षा में सभी विषयों में 40 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूंछे जायेंगे इनकी तैयारी ठीक से होने पर न केवल परीक्षा में आसानी से उत्तीर्ण हुवा जा सकता है बल्कि मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया जा सकता है
कक्षा 12 वीं (CLASS 12 HINDI) में MP बोर्ड में हिंदी में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Types) पूंछे जाएंगे .
वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे
1- यह रोचक क्विज़ कक्षा 12 वीं के हिन्दी " विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है
2- क्विज़ के इस भाग में में कुल 50 महत्वपूर्ण प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का ,
इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
4- प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
5- Submit करते ही आपको VIEW SCORE विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करने पर आपको अपने अंक प्राप्त होंगेI जो प्रश्न गलत हो गए होंगे वो भी दिखाई देंगे व् उनके उत्तर भी दिखाइ देंगे . आप फिर से क्विज में सही उत्तर भर कर पुन: अभ्यास कर सकतें हैं
नोट - यदि आपके 50 में से 40 प्रश्न ( 80 अंक) सही है तो आपकी तैयारी अच्छी कही जा सकती है वशर्ते आपने पहले प्रयास में ही इतने प्रश्न सही हल किये हो
यदि आप " क्विज " के उत्तर देने से पहले इसे पढ़ना चाहते है तो उसे यहाँ पढ़ सकते हैं और यही submit करके भी view score से अपने अंक देख कर अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं
FAQ (FREQUENTLY ASKED QUESTIONS)
प्रश्न : क्या इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से वार्षिक परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी ?
उत्तर : निश्चित ही I ये वस्तुनिष्ठ प्रश्न NCERT की CLASS 12 बायोलॉजी की पुस्तक से लिए गए हैं . साथ ही इनमें मॉडल paper ,प्रैक्टिस paper ,question बैंक आदि से भी महत्वपूर्ण प्रश्न लिए गए हैं .
प्रश्न: इसमें कितने तरह के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सम्मिलित है ?
उत्तर : इसमें 5 तरह के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सम्मिलित है जिसमें , बहुविकल्पीय , सही जोड़ी , रिक्त स्थान व् एक शब्द्/ वाक्य में उत्तर, सत्य / असत्य के प्रश्न हैं . एक शब्द्/ वाक्य में उत्तर के प्रश्न को बहुविकल्पीय , सही जोड़ी , रिक्त स्थान के रूप में लिया गया है ताकि केवल टिक लगाकर उत्तर अंकित किया जा सके
प्रश्न: इस तरह के कितने वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित क्विज बनाई गई है ?
उत्तर : एक क्विज में 50 प्रश्न हैं . कुल दो क्विज तैयारी हेतु उपलब्ध होंगी इस प्रकार कुल 100 प्रश्नों की प्रैक्टिस हो सकेगी .
प्रश्न : क्या अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की स्वयं तैयारी हेतु प्रैक्टिस क्विज उपलब्ध है ?
उत्तर : कक्षा 9 वीं से 12 वीं सभी महत्वपूर्ण विषयों की प्रैक्टिस क्विज उपलब्ध है.
------------------------------------------------------------------------------------------------
पोस्ट को शेयर कर अपने दोस्तों की भी मदद करें
Class 12 ENGLISH : महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न I वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी स्वयं जांचें I
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद