Chemistry MCQ Class 12
रसायन शास्त्र कक्षा 12 , वार्षिक परीक्षा 2024 की तैयारी स्वयं जांचें I
रसायन शास्त्र (Chemistry) में 70 अंक के प्रश्न में से 28 अंक के Objective Types प्रश्न वार्षिक परीक्षा में पूंछे जायंगे . यदि इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर ली जाए तो न केवल आसानी से उत्तीर्ण हुवा जा सकता है बल्कि मेरिट में भी स्थान बनाया जा सकता है .
कक्षा 12 वीं में MP बोर्ड में केमिस्ट्री (CHEMISTRY) में 28 अंक के Objective Types (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे
1 .सही विकल्प चुनिए MCQ
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए answer in one sentence
3 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये fill in the blanks
4 सही जोड़ी मिलाइए Match making
5 सत्य / असत्य लिखिए true / false
एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 अंक का पूंछा जाता है
विद्यार्थिओं की वार्षिक परीक्षावों में
तैयारी में सहायता के लिए इस वेबसाइट all e board ( गूगल में सर्च करें आल ई बोर्ड ) https://alleboard.blogspot.com पर कक्षा 12 वीं के सभी विषयों के लिए 2 या 3 भागों में Objective Types
प्रश्नों पर आधारित रोचक क्विज तैयार की गई हैं I वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में - solutions class 12 mcq, electrochemistry class 12 mcq, chemical kinetics class 12 mcq,d and f block elements class 12 mcq, haloalkanes and haloarenes class 12 mcq, aldehyde ketone and carboxylic acid mcq सहित chemistry के सभी अध्यायों से महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न लिए गए हैं
CLASS 12 CHEMISTRY विषय के इस वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित सेल्फटेस्ट / क्विज में / प्रैक्टिस पेपर / मॉडल paper, NCERT की chemistry की पुस्तक व् विषय विशेषज्ञों से तैयार किये गए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया है . यह क्विज मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान , दिल्ली , उत्तर पदेश , छतीसगढ़, बिहार , झारखण्ड सहित उन राज्यों के विध्यार्थीओं के लिए भी उपयोगी है जो इन राज्यों में NCERT की पुस्तकों से पढ़ रहे हैं 1- यह रोचक क्विज़ कक्षा 12 वीं के CLASS 12 CHEMISTRY विषय के Objective Types या वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है जिनमे MCQ , रिक्त स्थान , सत्य/ असत्य . सही जोड़ी मिलाइए आदि प्रकार के प्रशों को शामिल किया गया है I
2- क्विज़ में कुल 50 प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का , इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
4- प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
नोट - यदि आपके 50 में से 40 प्रश्न ( 80 अंक) सही हैं तो आपकी तैयारी अच्छी कही जा सकती है वशर्ते आपने पहले प्रयास में ही इतने प्रश्न सही हल किये हो I
Objective Types / वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित क्विज़ के प्रश्न पढ़ें व् सही विकल्प का चयन कर
अपनी तैयारी चेक करें
पोस्ट को शेयर कर अपने दोस्तों की भी मदद करें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है-
2 टिप्पणियाँ
Very helpful
जवाब देंहटाएंVery useful for board examination
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद