pariksha pe charcha 2024 : परीक्षा पे चर्चा 2024 हेतु रजिस्ट्रेशन कराएँ Iप्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी से बात करने का अवसर पायें I कक्षा 6 वीं से 12 वीं के विद्यार्थिओं, शिक्षकों व् अभिवावकों के लिए I आसान लिंक

 pariksha pe charcha 2024 : 

परीक्षा पर चर्चा 2024 हेतु रजिस्ट्रेशन कराएँ I

प्रधानमंत्री  माननीय नरेन्द्र मोदी जी से बात करने का अवसर पायें 

कक्षा 6 वीं से 12 वीं के विद्यार्थिओं व् शिक्षकों के लिए 







                                               
                         परीक्षा पे चर्चा 2024 के बारे में 

हर युवा जिस बातचीत का इंतजार कर रहा है वह वापस आ गई है I प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा यहाँ है !
अपने तनाव और घबराहट को पीछे छोड़ दें और अपने पेट में उड़ रही तितलियों को आज़ाद करने के लिए तैयार हो जाएँ! लोकप्रिय मांग पर, इस बार प्रधान मंत्री की व्यापक लोकप्रिय बातचीत में न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी शामिल होंगे।
आपको भी अब तक के सबसे प्रेरणादायक प्रधानमंत्रियों में से एक के साथ घूमने का मौका मिल सकता है, उनसे टिप्स पूछ सकते हैं, सलाह ले सकते हैं...आप ऐसे प्रश्न भी पूछ सकते हैं जिनका उत्तर आप हमेशा से चाहते हैं!
तो, आपको (छात्र, अभिभावक या शिक्षक) परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण में भाग लेने का मौका कैसे मिलेगा? यह बहुत सरल है।
pariksha pe charcha 2024

कक्षा 6 वीं से 12 वीं के ऐसे स्टूडेंट्स जिनके पास खुद का मोबाइल नंबर या इन्टरनेट या ईमेल नहीं है वो विद्यालय के शिक्षक के नंबर / ईमेल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 
pariksha pe charcha 2024
 कक्षा 6 वीं से 12 वीं के  स्टूडेंट्स के ऐसे अभिवावक जो प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस से ऊपर दी गई लिंक से कर सकते हैं 

सम्मान ( Rewards)

MyGov पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी।

महत्वपूर्ण 

सबसे पहले  'अभी भाग लें' बटन पर क्लिक करें।

याद रखें, प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए खुली है।
छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में अपना प्रश्न माननीय प्रधान मंत्री को भेज सकते हैं।
माता-पिता और शिक्षक भी विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और अपनी प्रविष्टियाँ जमा कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ तिथि  -11th December 2023 
रजिस्ट्रेशन समाप्ति तिथि  -12th January 2024

कृपया  परीक्षा पे चर्चा 2024  की इस जानकारी को कक्षा 6 से 12 वीं के स्टूडेंट्स , शिक्षक व् उनके अभिवावक तक अवश्य शेयर करें 


नोट-        यह  वेबसाईट     ( गूगल में लिखे alleboard  व् पहली लिंक देखें )  कक्षा 9 वी से 12 वी के स्टूडेंट्स एवं शिक्षक व् अभिवावकों  को समर्पित हैI  इन कक्षावों  के विद्यार्थी इस साइट पर नियमित विजिट करते रहें यहाँ आप सभी को विषय वस्तु/ परीक्षा समबन्धी  कुछ न महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त होती रहेंगी . 
वार्षिक परीक्षा 2024  की तैयारी हेतु  महत्वपूर्ण  शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ