Half yearly exam : कक्षा 12 जीव विज्ञान
(BIOLOGY) मॉडल प्रश्न पत्र I
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम
पर आधारित
half yearly exam : कक्षा 12 जीव विज्ञान (BIOLOGY) हेतु सिलेबस
कक्षा 12 वीं पाठ्यक्रम अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अध्याय 1 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन अध्याय 2 मानव जनन अध्यायअध्याय 3 जनन स्वास्थ्य अध्याय 4 वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत अध्याय 5 वंशागति के आणविक आधार 6 विकास अध्याय 7 मानव स्वास्थ्य तथा रोगअध्याय 8 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवअध्याय 9 जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत एवं प्रक्रम
अध्याय 10 जैव प्रौद्योगिकी एवं उनके प्रयोग
12 पारितंत्र
अध्याय 9 जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत एवं प्रक्रम
अध्याय 10 जैव प्रौद्योगिकी एवं उनके प्रयोग
12 पारितंत्र
half yearly exam : कक्षा 12 जीव विज्ञान (BIOLOGY)
हेतु प्रश्न पत्र प्रारूप
Half yearly exam 2023-24 मॉडल प्रश्न पत्र 12 जीव विज्ञान (BIOLOGY)
विषय: 12 जीव विज्ञान (BIOLOGY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. ओरिजन ऑफ़ स्पीशीज पुस्तक के लेखक हैं -
(A) चार्ल्स डार्विन (B) अरस्तु (C) लैमार्क (D) टेंसले
II. कच्चे नारियल का नारियल पानी है - ?
(a) अपरिपक्व भ्रूण
(b) मुक्त केन्द्रकीय भ्रूणपोश
(c) बीज चोल के सबसे अंदर वाली सतह
(d) अप भ्रष्ट बीजांडकाय ।
III. मनुष्य में भ्रूणीय झिल्लियों की संख्या होती है -
A. 2 B. 3 C. 4 D. 0
iv. सेमिनिफेरस नलिकाएं पायी जाती हैं—
(अ) वृषण में (ब) अंडाशय में (स) वृक्क में (द) फेफड़े में
v. पुरुषों में बांध्यकरण की विधि है--
(a) वसेक्टोमी (b) ट्यूबक्टोमी
(c) माइक्रोटोमी आयन (d) एनाटोमी
vi. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया -
(A) चना (B) मटर (C) गेहूं (D) सरसों
अथवा
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
👉अर्द्धवार्षिक परीक्षा : कक्षा 12 हिंदी (Hindi) मॉडल प्रश्न पत्र I
👉 सिलेबस अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2023 : SYLLABUS HALF YEARLY EXAM 2023 देखें कक्षा 9 वीं से 12 वीं
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद