मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: भौतिक शास्त्र (PHYSICS)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. किसी विन्दु आवेश से r पर विन्दु आवेश क्षेत्र के अनुक्र्मानुपाती होता है –
(A) 1/r (B)1/r2 (C) 1/r3 (D) 1/r4
II. 10 कूलाम आवेश देने से किसी चालक के विभव में 2 वोल्ट की वृधि होती है तो चालक की धारिता होगी - ?
(a) 5F
(b) 20 F
(c) 12 F
(d) 8 F
III. पृथ्वी का विभव माना जाता है -
A. शून्य B. धनात्मक C. ऋणात्मक D. उपर्युक्त तीनों
iv. अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है —
(अ) शून्य (ब) अनंत (स) एक (द) एक से कम
v. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा --
(a) आधा (b) दुगुना
(c) एक चौथाई (d) चार गुना
vi. एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है -
(A) केवल विद्युत क्षेत्र (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) विद्युत- चुम्बकीय दोनों (D) कोई नहीं
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×6 = 6
i मूल आवेश का मान ....... कूलाम होता है।
ii. S.I. पद्धति में स्वप्रेरक्तव का मात्रक........... है
iii. अनुचुम्बकीय पदार्थाप्रबल चुम्बक की ओर-----------------होते है।
iv शंट को हमेशा -----क्रम में जोड़ा जाता है I
v. किरचाफ का प्रथम नियम ---- ------के सिधांत पर आधारित हैं।
vi. जूल = कूलाम X .................... होता है ?
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6
’अ’ ’ब’
विद्युत क्षेत्र E - PESinθ
ओम का नियम - 4πε0R
- V = w/qo
व्हीटस्टोन सेतु - -F/q
विभव् - जटिल विधुत परिपथ
गोलीय चालक की धारिता
विधुत द्विध्रुव आघूर्ण P - विभवान्तर व् धारा में सम्बन्ध
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×5 =5
i.किस प्रकार के आवेश समूह के लिये विद्युत क्षेत्र एक सामान रहता है ?
ii . दो आवेशित चालकों को जोड़ने पर कब ऊर्जा का क्षय नहीं होता है ?
iii. इलेक्ट्रान -वोल्ट किसका मात्रक है
iv. विभव प्रवणता का SI मात्रक क्या है ?
v. ताबें के तार की त्रिज्या आधी करने पर उसकी प्रतिरोधकता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×5 =5
i.किसी पृथ्कृकत निकाय का कुल आवेश समय के साथ अपरिवर्तित रहता है ?
ii .ओम का नियम केवल धातु चालकों के लिए सत्य है ?
iii. चुम्बकन शीलता एक सदिश राशि है
iv. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक बेवर होता है ?
v. किसी पदार्थ को चालन द्वारा आवेशित नहीं किया जा सकता है ?
प्रश्न.6. शंट क्या है कोई एक उपयोग लिखिए ? (2)
अथवा
अमीटर व् वोल्ट मीटर में कोई दो अंतर लिखिए ?
प्रश्न7. मोटर गाडी स्टार्ट करने पर उसकी हेड लाइट कुछ मंद हो जाती है क्यों ? (2)
अथवा
किलो वाट घंटा व् जूल में अंतर लिखिए ?
प्रश्न 8. ओम का नियम लिखिए ? (2)
अथवा
सम विभव पृष्ट किसे कहते हैं ?
प्रश्न 9. 13. किसी चालक की धारिता को कौन कौन से कारक प्रभावित करते हैं ?
अथवा
चुम्बक क्षेत्र रेखाएं क्या हैं ? (2)
प्रश्न 10. अमीटर व् वोल्ट मीटर में कोई दो अंतर लिखिए ? (2)
अथवा
लारेन्ज बल के आधार पर चुम्बकीय क्षेत्र के मात्रक को परिभाषित कीजिये
प्रश्न 11. फौलाद व् लोहे के चुम्बकीय गुणों की तुलना कीजिये ? (2)
अथवा
एक हेनरी मात्रक को परिभाषित कीजिये ?
प्रश्न.12. स्व प्रेरण किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
गतिक विधुत वाहक बल किसे कहते हैं ।
प्रश्न.13. किसी विन्दु आवेश Q के कारण उससे r दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिये ? (3)
अथवा
किसी गोलीय चालक की धारिता का सूत्र ज्ञात कीजिये ।
प्रश्न 14. विद्युत फ्लक्स सम्बन्धी गॉस का नियम लिखिए ? (3 )
अथवा
ताप बढ़ने पर किसी पदार्थ की तीव्रता बढ़ जाती है , समझाइये ?
प्रश्न 15. किसे सेल के आंतरिक प्रतिरोध ,टर्मिनल वोल्टता एवं विधुत धारा में सम्बन्ध स्थापित कीजिये । 3
अथवा
3 X 10 3 न्यूटन प्रति कूलाम के विद्युत क्षेत्र में स्थित प्रोटोन पर लगने वाले बल की गणना कीजिये
प्रश्न 16. स्थिर विद्युत के अंतर्गत कूलाम का नियम लिखिए तथा व्याख्या कीजिये 3
अथवा
अपवाह वेग (अनुगमन वेग ) और धारा घनत्व में सम्बन्ध स्थापित कीजिये ।
प्रश्न17. 6400 किलोमीटर त्रिज्या वाली पृथ्वी की विधुत धारिता माइक्रो फैराडे में ज्ञात कीजिये।(4)
अथवा
सेल के विधुत वाहक बल को परिभाषित कीजिये , इसका मात्रक व् विमीय सूत्र लिखिए ।
प्रश्न 18. डायनेमो क्या है प्रत्यावर्ती धारा डायनेमो का सिद्धांत एवं संरचना
का वर्णन रेखा चित्र सहित कीजिये (4)
अथवा
एक लम्बे सीधे तार में 35 A विधुत धारा प्रवाहित हो रही है ? तार से 20 cm दूरी पर स्थित विन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण क्या है ।
प्रश्न 19. एक आवेशित समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढाने से उसकी
i . धारिता ii . विभवान्तर iii . विद्युत क्षेत्र पर क्या प्रभाव पडेगा ? 4
अथवा
क्या होगा यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभाजित किया जाए ?
i . उसकी लम्बाई के अनुप्रस्थ (लम्बवत ) ii . उसकी लम्बाई के अनुदिश . कारण भी लिखिए
प्रश्न 20 . गतिक विद्युत वाहक बल किसे कहते हैं इसका व्यंजक स्थापित कीजिये 4
अथवा
स्थिर विद्युत अंतर्गत कूलाम का नियम लिखिए तथा व्याख्या कीजिये
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल त्रैमासिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
नोट - सत्र 2023 -24 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद