मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 'स्कूल चलें हम
अभियान' का आयोजन एवं नवनिर्मित 'सीएम राइज स्कूल भवन' का
लोकार्पण देखें मोबाइल पर ऑनलाइन प्रसारण आसान लिंक से I
आज दिनांक 17.07.2023 को दिन में 11 :00 बजे से I
सभी विद्यार्थिओं व् शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित सी एम् राइज स्कूल का का लोकार्पण करेंगे साथ ही 'स्कूल चलें हम अभियान' का भी औपचारिक शुभारम्भ करेंगे
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किये जा रहे सी राइज स्कूलों में शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित स्कूल भवन के लोकार्पण भी किया जाएगा .
विद्यार्थी / शिक्षक व् आमजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर: देखने के लिए नीचे डी गई लिंक का उपयोग कर सकते हैं
⚡ YOUTUBE: यू ट्यूब👇
⚡ FACEBOOK: फेसबुक 👇
⚡ TWITTER : ट्वीटर 👇
उक्त के अतिरिक्त दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर भी🙏🏻
नोट - सत्र 2023 -24 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद