वार्षिक परीक्षा (2023) परिणाम - 29 अप्रैल को घोषित होगा
कक्षा 9 वीं व् 11 वी का रिजल्ट
जाने पुनर्गणना ( रीटोटलिंग) की प्रक्रिया I
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा व् जनजातीय कार्य विभाग में विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वी व् 11 वीं के विध्यार्थीओं का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा इस सम्बन्ध में मध्य प्रदेश के अनेक जिलों के जिला शिक्षा अधिकारिओं द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं . हालांकि पूर्व में जारी निर्देशों में 28 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने का उल्लेख किया गया है ।ऐसे में जिन जिलों में तैयारी पूर्ण होगी वहां 28 अप्रैल को रिजल्ट किया जा सकता है ।
उल्लखनीय है कक्षा 9 की परीक्षाएं गत 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल तक जबकि कक्षा 11 वीं की परीक्षाएं गत 31 मार्च से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल 2023 तक संचालित रही है . इन परीक्षावों में लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए है . निजी विद्यालयों द्वारा इन कक्षावों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है किन्तु शासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विध्यार्थीओं को 29 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम का इंतज़ार करना होगा . परीक्षा परिणाम हेतु विध्यार्थीओं को अपने विद्यालयों से संपर्क करना होगा . हालांकि इस वेबसाईट पर पर जिलों से परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर परिणाम प्राप्त हो सकेगा किन्तु विद्यालयों में जाने पर वह पुनर्गणना हेतु आवेदन दे सकेंगे .
पुनर्गणना क्या है ! जाने पुनर्गणना की प्रक्रिया -
यदि कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है अर्थात उसे लगता है कि उसे किसी विषय में या सभी विषयों में कम अंक प्राप्त हुए है तो वह कक्षा 9 वीं व् 11 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के 5 से 7 दिवस तक अपना आवेदन अपनी संस्था के प्राचार्य / परीक्षा प्रभारी को दे सकता है . आवेदन के साथ पुनर्गणना शुल्क भी जमा करना अनिवार्य होगा है . सामान्यतः पुनर्गणना शुल्क 25 /- रूपये प्रति विषय निर्धारित है किन्तु कुछ जिलों में यह इससे कम या अधिक् संभव है .
कृपांक का लाभ -
कक्षा 9 वीं व् 11 वीं की स्थानीय परीक्षावों में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित कृपांक नीति का पालन किया जाता है I कक्षा 9 वीं व् 11 वीं की स्थानीय परीक्षावों में में अधिकतम 5 अंक का लाभ कृपांक के रूप में एक विषय या अनेक विषयों में दिया जा सकता है . परन्तु यह 5 अंक से अधिक नहीं होगा .
पूरक परीक्षा -
पूरक परीक्षा की डेट व् परीक्षा शुक्ल के बारे में शीघ्र लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अवगत कराया जाएगा .
Note - कक्षा 10 वीं व् 12 वीं का परीक्षा परिणाम भी इस साइट पर आसान लिंक से उपलब्ध रहेगा .
नोट - सत्र 2023 -24 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
हमसे सतत संपर्क
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद