SELF assessment TEST से स्वयं की तैयारी जांचे I व्यावसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY ) 11 वार्षिक
परीक्षा 2023 हेतु
SELF Assessment TEST व्यावसाय अध्ययन
SELF Assessment TEST का अर्थ है अपना मूल्यांकन स्वयं करना I परीक्षा के दौरान ज्यादातर विद्यार्थी घर पर ही तैयारी करते है I प्रश्नों के उत्तरों को ठीक से याद कर रहे हैं किन्तु उन्होंने जो भी याद किया है उसकी जांच कैसे की जाए इसी समस्या को हल करने के लिए विद्यार्थिओं के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्यास के द्वारा SELF Assessment TEST या स्व मूल्यांकन परीक्षण तैयार किया गया है I इस टेस्ट में कक्षा 11 वीं के व्यावसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY ) विषय के ब्लू प्रिंट के अनुरूप objective types प्रश्नों को लिया गया हैं . 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के इस Self assessment test में बहुविकल्पीय प्रश्न / रिक्त स्थान / सही जोड़ी / एक वाक्य में उत्तर / सत्य - असत्य आदि को शामिल किया गया है . ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनके सही सही जबाब देकर आप अपनी तैयारी का Self assessment कर सकते हैं
कक्षा 11 वीं व्यावसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY ) का प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा जिसमें 40 प्रतिशत अर्थात 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective types) पूंछे जायेंगे . बहुत से प्रश्न इस SELF assessment TEST क्विज से भी वार्षिक परीक्षा 2023 में आने की संभावना है
महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के Self assessment test से लाभ -
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
नोट - सत्र 2023 -24 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक
सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद