SELF Assessment TEST का अर्थ है अपना मूल्यांकन स्वयं करना I अब जबकि स्कूल / कोचिंग आदि में स्टूडेंट्स नहीं जा रहे हैं ऐसे में उन्हें अपनी तैयारी घर पर ही करनी पड़ रही है I सभी स्टूडेंट्स प्रश्नों के उत्तरों को ठीक से याद कर रहे हैं / पढ़ रहे हैं किन्तु उन्होंने जो भी याद किया है उसकी जांच कैसे की जाए इसी समस्या को हल करने के लिए विद्यार्थिओं के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्यास के द्वारा SELF Assessment TEST या स्व मूल्यांकन परीक्षण तैयार किया गया है I इस टेस्ट में 12th भूगोल (Geography) विषय के ब्लू प्रिंट के अनुरूप objective types प्रश्नों को लिया गया हैं . 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के इस Self assessment test में बहुविल्क्पीय प्रश्न / सही जोड़ी / सत्य -असत्य / रिक्त स्थान की पूर्ति / एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर दीजिये आदि को शामिल किया गया है . ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनके सही सही जबाब देकर आप अपनी तैयारी का Self assessment कर सकते हैं
12th भूगोल (Geography) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective types ) अपनी तैयारी स्वयं जांचें I
Self assessment Test
जैसा कि आप सभी जानते हैं कक्षा 12 वीं की माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा वार्षिक परीक्षा 2023 , अब लगभग समाप्त हो चुकी है I
12th भूगोल (Geography) का प्रश्न पत्र 70 अंक का है जिसमे 40 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective types ) प्रकार के पूंछे जायेगें अर्थात 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective types ) आयेंगे .
self assessment test ( स्व मूल्यांकन टेस्ट ) से लाभ -
परीक्षा के दिनों में अक्सर STUDENTS के समक्ष यह समस्या होती है कि वे अपनी तैयारी स्वयं कैसे चेक करें
खासकर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective types QUESTIONS ) जो कि भले ही 1 अंक के होते हैं किन्तु ज़रा सी गलती में पूरे अंक कट जाते हैं -
STUDENTS की इसी समस्या को देखते हुए इस वेबसाईट
https://alleboard.blogspot.com/ पर कई वर्षों से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective types QUESTIONS ) की स्वयं तैयारी चेक करने
self assessment test ( स्व मूल्यांकन टेस्ट ) क्विज रूप में तैयार किया गया है
12th भूगोल (Geography) विषय के Online self assessment test वेबसाईट पर उपलब्ध है जिसे गूगल में alleboard लिख कर सर्च करें , प्रथम वेबसाईट all Eboard लिखी आयेगी इस पर जाकर आप सभी विषयों की अपनी आवश्यकतानुसार सामग्री पढ़ सकते हैं .
Note- कक्षा 10 वीं व् 12 का परीक्षा परिणाम इस वेबसाईट पर अप्रैल माह के अंत में घोषित होने पर आसानी से देख सकेंगे . कृपया इस वेबसाईट
https://alleboard.blogspot.com का नियमित अवलोकन करते रहें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद