कक्षा 9 वी व् 11 वीं वार्षिक परीक्षा 2023 : - प्रश्न बैंक के प्रश्नों से कितने प्रतिशत वार्षिक परीक्षा में आने की संभावना I वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अभ्यास कैसे करें ? 9 वीं व् 11 वीं के विद्याथियों के लिए उपयोगी

 

            कक्षा 9 वी व् 11 वीं  वार्षिक परीक्षा 2023  

 प्रश्न बैंक के प्रश्नों से कितने प्रतिशत वार्षिक परीक्षा में           आने की संभावना I

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की परीक्षायें वर्तमान में संचालित हो रही हैं , इसके साथ ही  आगामी 20 मार्च से कक्षा 9  और 11 वीं  की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं .  इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी राज्य स्तर से तैयार किए जा कर विद्यार्थियों को प्राप्त होते हैं लिहाजा इन परीक्षाओं का स्तर भी बोर्ड परीक्षाओं जैसा ही रहता है और इन परीक्षाओं को गंभीरता से ना लेने पर विद्यार्थियों को सफलता से वंचित होना पड़ता है लिहाजा इन परीक्षाओं की तैयारी भी विद्यार्थियों को पूरी गंभीरता के साथ करना चाहिए. 

                            

कक्षा 9 व् 11  की परीक्षाओं की तैयारी कहां से व कैसे करें- 

कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन जहां माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशन में किया जाता है वही कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षा लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशन में संपन्न होती हैं. विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में ठीक प्रकार से मार्गदर्शन प्राप्त हो साथ ही उनको तैयारी में ठीक प्रकार से सहायता प्रदान करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न बैंक जारी की जाती है इस प्रश्न बैंक में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक के महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेशन किया जाता है प्रश्न बैंक में अध्याय वार महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न सहित ब्लूप्रिंट के अनुरूप अन्य 2 अंक 3 अंक 4 अंक व 5 अंक के प्रश्नों का समावेशन किया जाता है लिहाजा विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक से आगामी वार्षिक परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछें जा सकते हैं इसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है. 

 सर्वप्रथम  कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विद्यार्थियों को इन विषयों की प्रश्न बैंक जो  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी की गई है सबसे पहले उसे प्राप्त करना चाहिए यह चाहे प्रिंट कॉपी के रूप में हो या पीडीएफ कॉपी के रूप में मोबाइल या लैपटॉप में हो, हर विद्यार्थियों को सर्वप्रथम प्रश्न बैंकों को प्राप्त कर इसे ठीक से पढ़ना चाहिए

👉वीडिओ देखें 

यदि अब तक यह प्रश्न बैंक आपके पास नहीं है तो नीचे दी गई लिंक की सहायता से आप कक्षा नवी के सभी मुख्य विषयों  और ग्यारहवीं के विज्ञान व् कला संकाय के  विषयों की प्रश्न बैंक को डाउनलोड कर अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं या मार्केट से इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं

 👉प्रश्न बैंक कक्षा  9 वीं  डाउनलोड करें 👇 

संस्कृत - लोक शिक्षण से  जारी नहीं . अप्राप्त 

👉प्रश्न बैंक  कक्षा 11  वीं  डाउनलोड करें 👇

प्रश्न  बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )

👉कक्षा 11 वीं  हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


अब एक महत्वपूर्ण प्रश्न कि  इन प्रश्न बैंकों से कितने प्रतिशत तक प्रश्न वार्षिक परीक्षा में पूछे जा सकते हैं-  

कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए गत वर्षों में लगभग 90 से 100% प्रश्न, इन प्रश्न बैंकों से ही पूछे जाते रहे हैं लिहाजा इस वर्ष भी 70 से 80% प्रश्न इन प्रश्न बैंकों से आने की पूरी पूरी संभावना है I लिहाजा विद्यार्थी इन प्रश्न बैंकों की सहायता से वार्षिक परीक्षा के प्रश्नों को पढ़ सकते हैं साथ ही इसके उत्तरों को उन्होंने जहां से भी तैयार किया हो उससे कर सकते हैं. 
इसके साथ ही विद्याथियो  को  समय के अनुरूप NCERT पुस्तक को ठीक से पढ़ना चाहिए . 

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी कहां से- 

कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं   में   सभी विषयों में 40 प्रतिशत प्रश्न  वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( मुख्यतः 5 प्रकार के-  सही विकल्प / सही जोड़ी / रिक्त स्थान / एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर / सत्य /असत्य )  प्रकार के आयेंगे इसलिए 9 व् 11 वीं   के विद्यार्थी इन प्रश्न बैंकों में दिए हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से अपने वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं इसमें दिए हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में से ही 70 से 80% तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न ,वार्षिक परीक्षा में आने की पूरी पूरी संभावना है

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अभ्यास कैसे करें- 

इस वेबसाईट alleboard   पर कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के 1 या 2 भागों में 50 से 100   महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( मुख्यतः 5 प्रकार के-  सही विकल्प / सही जोड़ी / रिक्त स्थान / एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर / सत्य /असत्य )   self assessment test ( स्वय मूल्याँकन परीक्षण ) के रूप में प्राप्त होंगे ये वस्तुनिष्ठ प्रश्न वार्षिक परीक्षा के लिए भी वेहद उपयोगी रहते हैं लिहाजा इनका अभ्यास आपकी तैयारी के लिए उपयोगी होगा . 

नोट - आगामी समय में  इस बेबसाईट की लिंक आप सभी को नहीं मिल सकेगी .   कृपया इसे गूगल में alleboard लिख कर जो प्रथम लिंक all Eboard प्राप्त होगी उसे क्लिक करके ही अपने लिए उपयोगी सामग्री प्राप्त कर सकेंगे . 



हमसे सतत   संपर्क 
महात्मा गाँधी से संबधित सभी प्रकार के निबंध पढने के लिए विजिट करें -https://www.mahatmagandhiessay.com/ 


नोट - सत्र 2023  -24  हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र ,  वीडियो  सामग्री आदि   लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश  इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले  अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . 
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com  समान रूप से उपयोगी है . 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ