TOPPER COPY- MP Board class 12
देखें कृषि संकाय के टॉपर (2022) की कॉपियां
best copy writing के लिए देखें व् डाउनलोड करें
सत्र 2021-22 अर्थात 2022 में कक्षा 12 वीं में कृषि संकाय( AGRICULTURE ) में बुंदेलखंड अंचल के छोटे से जिले निवाडी के शासकीय उ मा विद्यालय तरीचरकला , जिला निवाडी की होनहार छात्रा कु. प्रांजली यादव नें 222625979 अनुक्रमांक (रोल नंबर) से परीक्षा देकर 500 में से 479 अर्थात लगभग 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कृषि संकाय( AGRICULTURE ) में मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया वरन विद्यालय का भी नाम रोशन किया साथ ही आगे समय में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी .
छात्रा कु. प्रांजली यादव कक्षा 12 टॉपर 2022 कृषि संकाय ( AGRICULTURE ), की TOPPER COPY आप सभी को पढने व डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं जिन्हें देख कर पढ़कर आप अपनी परीक्षा में अच्छी कॉपी कैसे लिखे ( Best copy writing )- यह जान सकेंगे .
परीक्षा में अच्छी कॉपी कैसे लिखे ( Best copy writing )
1. साफ़ सुथरे शब्दों में कॉपी को लिखें
2 . कॉपी में अत्यधिक काट-छांट न करें यदि कोई उत्तर गलत हो जाए या फिर से लिखना चाहें तो केवल एक बार उस गलत उत्तर को क्रास (X) कर दें
3. प्रश्नों के उत्तर लिखते समय उस प्रश्न का क्रमांक का उल्लेख करते हुए उत्तर लिखें -- जैसे
प्रश्न क्रमांक 16 का उत्तर
यदि प्रश्न क्रमांक 16 में अथवा भाग का उत्तर लिख रहे हैं तो लिख सकते हैं
प्रश्न क्रमांक 16 अथवा का उत्तर
4. लिखने के लिए नीले /काले रंग के डॉट पेन या अच्छे जेल पेन का प्रयोग कर सकते हैं . बोर्ड परीक्षा में निर्देशों के अनुरूप लाल रंग से लिखने वाले डाट/बाल पेन का प्रयोग न करें
5. जहां आवश्यक हो वहां पेन्सिल से चित्र / आउटलाइन आदि अवश्य बनाएं
6. कॉपी के आगे / बीच में/ अंत में /पीछे कहीं भी कोई पहचान चिन्ह आदि अंकित न करें
7. उत्तर लिखते समय गलत तथ्य लिखने से बचें
8. यदि हैण्ड राइटिंग खराब हो तो दो शब्दों के बीच हल्की सी दूरी बनाकर लिखें
9. जहाँ आवश्यक हो हेडिंग का प्रयोग नीले /काले रंग के डॉट पेन या अच्छे जेल पेन से ही करें .
10 . अच्छी कॉपी लिखने के लिए इस पोस्ट के साथ दी गई topper की कॉपी का अवलोकन करें
11.इस वर्ष की कापियों में परिवर्तन किया गया है , पूरक कॉपी नहीं मिलेगी साथ ही कुछ कापियों में प्रथम पेज पर OMR शीट भरनी हो सकती है जिसे सावधानी से पूरे निर्देश पढ़ने व् समझने के बाद ही भरें
12 . अपने किसी अच्छे शिक्षक से भी मार्गदर्शन प्राप्त करें .
TOPPER COPY डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इमेज लिकं को क्लिक करें
१- हिन्दी TOPPER COPY पढने व् डाउनलोड करने के लिए क्लिक 👇करें
२- अंग्रेजी TOPPER COPY पढने व् डाउनलोड करने के लिए क्लिक 👇करें
Mp board Model paper 2023 class 12 pdf👇
👉 राजनीति शास्त्र ( POLITICAL SCIENCE)
👉 अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) ( ECONOMICS)
👉 व्यवसाय अध्ययन ( BUSINESS STUDY)
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
महात्मा गाँधी से संबधित सभी प्रकार के निबंध पढने के लिए विजिट करें -https://www.mahatmagandhiessay.com/
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद