कक्षा 12 वीं "अंग्रेजी (ENGLISH) " विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित " अंग्रेजी (ENGLISH) क्विज " भाग -1.
वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण
जैसा कि आप सभी जानते हैं , MP board की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आगामी 1 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं ऐसे में सभी विद्यार्थी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं .
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 12वीं के सभी विषयों में जितने भी अंक का प्रश्न पत्र होगा उसमें 40% प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (OBJECTIVE TYPES ) के पूछे जाएंगे
वस्तुनिष्ठ प्रश्न कई प्रकार के होते हैं जैसे
बहुविकल्पीय प्रश्न
रिक्त स्थान की पूर्ति
सही जोड़ी मिलाना
एक शब्द का एक वाक्य में उत्तर लिखना
सत्य /असत्य
बात करते हैं कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय की-
CLASS 12 अंग्रेजी (ENGLISH) विषय का प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा जिसमें 40% प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे
अंग्रेजी विषय में मुख्य रूप से- multiple choice question, fill in the blanks , true and false आदि प्रकार के प्रश्न वार्षिक परीक्षा में पूछे जाते हैं
इस वेबसाइट पर कई वर्षों से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जो अन्य किसी भी वेबसाइट पर प्राप्त नहीं होगी. उनमें से एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक सामग्री है वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की स्वयं तैयारी
जैसा कि लिखा गया है क्लास 12th इंग्लिश में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे यदि विद्यार्थी इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं
CLASS 12 अंग्रेजी (ENGLISH) विषय के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी को स्वयं जांचने के लिए एक रोचक क्विज तैयार की गई है
इस क्विज में NCERT की पाठ्यपुस्तकों (Flamingo, Vistas ) / प्रैक्टिस paper / मॉडल पेपर / question बैंक आदि के से महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है
- इस रोचक क्विज़ में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न सम्मिलित किए हैं
- विद्यार्थियों को जो भी सही लगता है उसे ठीक से पढ़ कर सही उत्तर टिक कर सकते हैं-
- 50 प्रश्न को क्लिक करने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करना होगा इसके पश्चात view score को क्लिक करके विद्यार्थी अपने अंक देख सकते हैं
- जो भी उत्तर गलत होंगे उनके आगे लाल रंग का संकेत मिलेगा
- साथ ही सही उत्तर के साथ हरे रंग का संकेत मिलेगा .
- आप अपनी तैयारी करके पुनः सभी प्रश्नों को ठीक से पढ़ कर उत्तर सबमिट कर सकते हैं -
👉 CLASS 12 अंग्रेजी (ENGLISH) वस्तुनिष्ठ प्रश्न (OBJECTIVE TYPES ) के अभ्यास (practice ) में भाग लेने के लिए क्लिक करें
आप इस👇 इमेज को क्लिक करके भी अभ्यास कर सकतें है
Note - यदि आप objective type प्रश्नों के उत्तर देने से पहले पढना चाहते है तो यहाँ पढ़ें 👇
FAQ (FREQUENTLY ASKED QUESTIONS)
प्रश्न : क्या इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से वार्षिक परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी ?
उत्तर : निश्चित ही I ये वस्तुनिष्ठ प्रश्न NCERT की CLASS 12 ENGLISH (Flamingo, Vistas ) की पुस्तक से लिए गए हैं . साथ ही इनमें मॉडल paper ,प्रैक्टिस paper ,question बैंक आदि से भी महत्वपूर्ण प्रश्न लिए गए हैं .
प्रश्न: इसमें कितने तरह के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सम्मिलित है ?
उत्तर : इसमें 4 तरह के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सम्मिलित है जिसमें , बहुविकल्पीय , सही जोड़ी , रिक्त स्थान व् एक शब्द्/ वाक्य में उत्तर के प्रश्न हैं . एक शब्द्/ वाक्य में उत्तर के प्रश्न को बहुविकल्पीय , सही जोड़ी , रिक्त स्थान के रूप में लिया गया है ताकि केवल टिक लगाकर उत्तर अंकित किया जा सके
प्रश्न: इस तरह के कितने वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित क्विज बनाई गई है ?
उत्तर : एक क्विज में 50 प्रश्न हैं . कुल 2 क्विज तैयारी हेतु उपलब्ध होंगी इस प्रकार कुल 100 प्रश्नों की प्रैक्टिस हो सकेगी .
प्रश्न : हमें दोनों प्रैक्टिस क्विज कैसे प्राप्त होगी ?
उत्तर : आप गूगल में लिखे alleboard व् पहली लिंक all Eboard दिखेगी जिसे क्लिक करके आप sitemap लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाईट की सभी पोस्ट एक लिस्ट रूप में देख सकते हैं . आप अपनी कॉपी में भी https://alleboard.blogspot.com/ लिंक को लिख लें यह साइट कक्षा 9 वीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स के लिए वेहद उपयोगी वेबसाईट है
प्रश्न : क्या अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की स्वयं तैयारी हेतु प्रैक्टिस क्विज उपलब्ध है ?
उत्तर : कक्षा 9 वीं से 12 वीं सभी महत्वपूर्ण विषयों की प्रैक्टिस क्विज उपलब्ध है.
आपको इस प्रकार की क्विज उपयोगी लगती है तो कृपया अपने मित्रों व् जरूरत मंद तक अवश्य शेयर करें .
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
Mp board Model paper 2023 class 12 pdf👇
👉 राजनीति शास्त्र ( POLITICAL SCIENCE)
👉 अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) ( ECONOMICS)
👉 व्यवसाय अध्ययन ( BUSINESS STUDY)
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
महात्मा गाँधी से संबधित सभी प्रकार के निबंध पढने के लिए विजिट करें -https://www.mahatmagandhiessay.com/
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद