MP BOARD TOPPER COPY CLASS 10
टॉपर 2022
हिन्दी माध्यम (MP बोर्ड ) ,
सभी कॉपियां देखे व डाउनलोड करें I
सत्र 2021-22 अर्थात 2022 में कक्षा 10 वीं में छतरपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर की होनहार छात्रा कु. नैन्शी दुबे न 122251999 अनुक्रमांक (रोल नंबर) से परीक्षा देकर 500 में से 496 अर्थात 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया वरन विद्यालय का भी नाम रोशन किया साथ ही आगे समय में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी . \
इस परीक्षा में ब्लू बेल्स कान्वेंट स्कूल सतना की कुमारी सुचिता पाण्डेय ने भी रोल नंबर 123129480 से कक्षा 10 वीं की परीक्षा में सम्मिलित होकर 500 में से 496 अर्थात 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके मध्यप्रदेश में कु. नैन्शी दुबे के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया .
उक्त दोनों ही छात्राएं अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई थी . कक्षा 10 वीं के लिए हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत व् गणित हिंदी व् अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी एक जैसे ही लिखते हैं . बोर्ड द्वारा हिंदी माध्यम में 2020 व् 2022 की कोई भी कॉपी उपलब्ध नहीं होने के कारण अंग्रेजी माध्यम की उत्तर पुस्तिकाएं अवलोकनार्थ उपलब्ध हैं -- इन कापियों में हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत व् गणित हिंदी माध्यम के लिए लिए भी आसानी से समझा जा सकता है . विज्ञान व् सामजिक अंग्रेजी की कॉपी भी अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है .
वर्ष 2020 व् 2022 में प्रथम तीन विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम के थे अतः दो विषयों विज्ञान व् सामजिक की copy 2019 के topper विद्यार्थिओं की अवलोकन व् डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं
विज्ञान व् सामजिक की हिन्दी माध्यम की उत्तर पुस्तिका वर्ष 2019 के टोपर सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गोरझामर ,सागर , के होनहार छात्र गगन दीक्षित अनुक्रमांक 192437481 एवं सागर जिले के ही शासकीय बहु उद्देशीय उ मा उत्कृष्ट विद्यालय सागर के आयुष्मान ताम्रकार अनुक्रमांक 192460610 से परीक्षा देकर सामान रूप से 500 में से 499 अर्थात लगभग 99 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त की अवलोकनार्थ व् डाउनलोड के लिए उपलब्ध है
2022 में कक्षा 10 वीं में छतरपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर की होनहार छात्रा कु. नैन्शी दुबे कापियां आप सभी को पढने व डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं जिन्हें देख कर पढ़कर आप अपनी परीक्षा में अच्छी कॉपी कैसे लिखे यह भी जान सकेंगे .
परीक्षा में अच्छी कॉपी कैसे लिखे ( exam me acchee copy kaise likhen)
1. साफ़ सुथरे शब्दों में कॉपी को लिखें
2 . कॉपी में अत्यधिक काट-छांट न करें यदि कोई उत्तर गलत हो जाए या फिर से लिखना चाहें तो केवल एक बार उस गलत उत्तर को क्रास (X) कर दें
3. प्रश्नों के उत्तर लिखते समय उस प्रश्न का क्रमांक का उल्लेख करते हुए उत्तर लिखें -- जैसे
प्रश्न क्रमांक 16 का उत्तर
यदि प्रश्न क्रमांक 16 में अथवा भाग का उत्तर लिख रहे हैं तो लिख सकते हैं
प्रश्न क्रमांक 16 अथवा का उत्तर
4. लिखने के लिए नीले /काले रंग के डॉट पेन या अच्छे जेल पेन का प्रयोग कर सकते हैं . बोर्ड परीक्षा में निर्देशों के अनुरूप लाल रंग से लिखने वाले डाट/बाल पेन का प्रयोग न करें
5. जहां आवश्यक हो वहां पेन्सिल से चित्र / आउटलाइन आदि अवश्य बनाएं
6. कॉपी के आगे / बीच में/ अंत में /पीछे कहीं भी कोई पहचान चिन्ह आदि अंकित न करें
7. उत्तर लिखते समय गलत तथ्य लिखने से बचें
8. यदि हैण्ड राइटिंग खराब हो तो दो शब्दों के बीच हल्की सी दूरी बनाकर लिखें
9. जहाँ आवश्यक हो हेडिंग का प्रयोग नीले /काले रंग के डॉट पेन या अच्छे जेल पेन से ही करें .
10 . अच्छी कॉपी लिखने के लिए इस पोस्ट के साथ दी गई topper की कॉपी का अवलोकन करें
11.इस वर्ष की कापियों में परिवर्तन किया गया है , पूरक कॉपी नहीं मिलेगी साथ ही कुछ कापियों में प्रथम पेज पर OMR शीट भरनी हो सकती है जिसे सावधानी से पूरे निर्देश पढ़ने व् समझने के बाद ही भरें
12 . अपने किसी अच्छे शिक्षक से भी मार्गदर्शन प्राप्त करें .
MP BOARD TOPPER COPY डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इमेज लिकं को क्लिक करें
१- हिन्दी कॉपी पढने व् डाउनलोड करने के लिए क्लिक 👇करें
२- अंग्रेजी कॉपी पढने व् डाउनलोड करने के लिए क्लिक 👇करें
3 - संस्कृत कॉपी पढने व् डाउनलोड करें👇
4 - गणित (अंग्रेजी माध्यम टोपर 2022) कॉपी पढने व् डाउनलोड करें👇
5 - गणित (हिंदी माध्यम टोपर 2019) कॉपी पढने व् डाउनलोड करें 👇
6 - विज्ञान ( अंग्रेजी माध्यम टोपर 2022) कॉपी पढने व् डाउनलोड करें👇
7 - विज्ञान ( हिंदी माध्यम टोपर 2019) कॉपी पढने व् डाउनलोड करें 👇
8 - सामाजिक विज्ञान ( अंग्रेजी माध्यम टोपर 2022) कॉपी पढने व् करें👇
9 - सामजिक विज्ञान ( हिंदी माध्यम टोपर 2019) कॉपी पढने व् डाउनलोड करें👇
राज्य स्तरीय topper 2022 कक्षा 10 सूची👇
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
👉कक्षा 10 टॉपर 2019 हिन्दी माध्यम (MP बोर्ड ) ,सभी कॉपियां देखे व डाउनलोड करें
MP board Model paper 2023 class 10 pdf 👇
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
महात्मा गाँधी से संबधित सभी प्रकार के निबंध पढने के लिए विजिट करें -https://www.mahatmagandhiessay.com/
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद