कक्षा 10 वीं के "विज्ञान ( SCIENCE)" विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित " वार्षिक परीक्षा हेतु विज्ञान ( SCIENCE) विषय की स्वयं तैयारी क्विज. भाग -1
वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण
आप सभी जानते हैं कि इस सत्र से कक्षा 10 वीं में सभी विषयों में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे अर्थात यदि 75 अंक का paper है तो 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न आयेंगे . .
इस प्रकार कक्षा 10 वीं में MP बोर्ड में विज्ञान ( SCIENCE) में 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 4 प्रकार से पूंछे जाते है
1 .सही विकल्प चुनिए
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए
3 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये
4 सही जोड़ी मिलाइए
MP BOARD की परीक्षावों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्यत; 1 अंक का एक प्रश्न पूंछा जाता है ऐसें यदि विद्यार्थी ठीक ढंग से तैयारी करें तो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से ही न केवल पास हो सकतें हैं वरन अच्छे डिवीजन से भी उत्तीर्ण हो सकतें हैं ,
विद्यार्थिओं की वार्षिक परीक्षावों में
तैयारी में सहायता के लिए इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर सभी विषयों के लिए 2 या 3 भागों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित रोचक क्विज तैयार की गई हैं I इसमें कक्षा 10 वीं के Lok SHIKSHAN SANCHALNAALY (dpi) व् MP BOARD से जारी प्रश्न बैंक के प्रश्नों / प्रैक्टिस पेपर / मॉडल paper , NCERT की हिंदी की पुस्तक व् विषय विशेषज्ञों से तैयार किये गए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया है . यह क्विज मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान , दिल्ली , उत्तर पदेश , छतीसगढ़, बिहार , झारखण्ड सहित उन राज्यों के विध्यार्थीओं के लिए भी उपयोगी है जो इन राज्यों में NCERT की पुस्तकों से पढ़ रहे हैं
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै आप सभी को कक्षा 10 वीं के "विज्ञान ( SCIENCE)" विषय की तैयारी हेतु " विज्ञान ( SCIENCE) क्विज "( SCIENCE QUIZ FOR CLASS 10TH STUDENTS ) के सम्बन्ध में अवगत कराना चाहता हूँ . 1- यह रोचक क्विज़ कक्षा 10 वीं के विज्ञान ( SCIENCE) " विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है
2- क्विज़ में कुल 50 प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का , इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
4- प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
५- Submit करते ही आपको VIEW SCORE विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करने पर आपको अपने अंक प्राप्त होंगेI जो प्रश्न गलत हो गए होंगे वो भी दिखाई देंगे व् उनके उत्तर भी दिखाइ देंगे . आप फिर से क्विज में सही उत्तर भर कर पुन: अभ्यास कर सकतें हैं
क्विज़ में भाग लेकर अपनी तैयारी चेक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 👇
👉 कक्षा 10 वीं के " विज्ञान " विषय की तैयारी हेतु " विज्ञान ( SCIENCE) विषय क्विज " भाग -1
इस इमेज को क्लिक👇 करके भी क्विज में भाग लेकर अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
👉CLASS 10 SOCIAL SCIENCE कक्षा 10 वीं "सामजिक विज्ञान " क्विज भाग -1 अपनी तैयारी स्वयं चेक करें । वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण
👉CLASS 10 HINDI कक्षा 10 वीं "हिन्दी " क्विज भाग -1 अपनी तैयारी स्वयं चेक करें । वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए महत्वपूर् ण
👉ADMIT CARD 12TH AND 10TH MP BOARD . माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के प्रवेश पत्र जारी . विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करें I आसान लिंक
👉mp board Model paper 2023 class 10 & 12 pdf download I वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल bhopal द्वारा जारी
👉 MP BOARD : TIME TABLE 2023 I MP BOARD CLASS 10 TIME TABLE I MP BOARD CLASS 12 TIME TABLE I वार्षिक परीक्षा 2023 का पूरा टाइम टेबल
MP board Model paper 2023 class 10 pdf 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद