जैसा कि आप सभी जानते हैं गत दो सत्रों में कोरोंना महामारी के कारण पठन - पाठन प्रभावित रहा है किन्तु सत्र 2022 -23 के प्रारम्भ में ही स्कूल शिक्षा विभाग पठन -पाठन के गंभीरता से प्रयास किये है . इस हेतु सर्व प्रथम -
- सत्र 2022 -23 के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी विषयों के लिए कम किये गए पाठ्यक्रम को जारी किया गया I
- इसके पश्चात इस सत्र के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी विषयों के लिए ब्लू प्रिंट जारी किये गए
- इसके पश्चात इस सत्र के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के कुछ मुख्य विषयों के लिए प्रश्न बैंक जारी किये गए .
- इसके पश्चात कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए इस सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया .
12 अर्थशास्त्र (ECONOMICS) ( वाणिज्य व् कला संकाय )
1 . परिचय
अध्याय 2 उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत अध्याय 3 उत्पादन तथा लागतअध्याय 4 पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत अध्याय 5 बाजार संतुलन6 . प्रतिस्पर्धा रहित बाजार यह अध्याय इस सत्र के लिए हटा दिया गया है बुक 2 समष्टि अर्थ शास्त्र एक परिचय अध्याय 1 - परिचय अध्याय 2 राष्ट्रीय आय का लेखांकन अध्याय 3 मुद्रा एवं बैंकिंग अध्याय 4 आय और रोजगार निर्धारण
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
कक्षा 12 अर्थशास्त्र (ECONOMICS) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे 1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 07 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 06 अंक 5 . सत्य / असत्य लिखिए 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 10 , 3 अंक के 4 , 4 अंक के 4 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे
MP BOARD अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: 12 अर्थशास्त्र (ECONOMICS) ( वाणिज्य व् कला संकाय )
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. व्यष्टि अर्थशास्त्र में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है :-
(A) व्यक्तिगत इकाई (B) राष्ट्रीय आय (C) पूर्ण रोजगार (D) उपरोक्त सभी
II. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं ?
(a) उत्पादकता (b) उपयोगिता (c) लाभदायकता (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
III. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस नियम द्वारा की जाती है ? -
A. मांग के नियम से B. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम द्वारा C. मांग की लोच द्वारा D. उपरोक्त में से कोई नहीं
iv. पूर्ति निम्नलिखित में से किस से जुड़ी होती है —
(अ) समय अवधि से (ब) कीमत से (स) अ तथा ब दोनों (द) कोई नहीं
v. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है --
(a) मांग द्वारा (b) पूर्ति द्वारा
(c) मांग एवं पूर्ति द्वारा (d) सरकार द्वारा
vi. निम्न में से मध्यवर्ती वस्तु है -
(A) टीवी (B) मशीन
(C) लकड़ी (D) कोयला
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×7 = 7
i विलासिता की वस्तुओं के लिए मांग की लोच ---------------------होती है ।
ii. साधन की एक इकाई बढ़ाने पर कुल उत्पादन में होने वाली वृद्धि ------------कहलाती है
iii. जब MR---------------- होता है तब TR अधिकतम होता है
iv राष्ट्रीय आय का अध्ययन व्यष्टि दृष्टिकोण से नहीं बल्कि ----------------दृष्टिकोण से किया जा सकता है I
v. अर्थव्यवस्था में---------------------का बजट बनाकर न्यून मांग को ठीक किया जा सकता है
vi. छोटे-छोटे चारों का अध्ययन ------------------------------अर्थशास्त्र में किया जाता है
viii. दीर्घकालीन कीमत को -----------------------कीमत कहा है प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6 ’अ’ ’ब’ संसाधनों का पूर्ण व कुशलतम प्रयोग - अन्य देशों से अंर्तव्यवहारमांग का नियम - कीन्स कुल उत्पाद - बदलाव की अनुपस्थितिसाम्य कीमत - TPरोजगार सिद्धांत - सूक्ष्मअर्थशास्त्र खुली अर्थव्यवस्था - उत्पादन संभावना वक्र
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i. आय सृजन करने वाली सभी क्रियाएं क्या कहलाती हैं ? ? ii गिफिन वस्तुओं के लिए मांग की लोच कैसी होती है ? iii. औसत लागत वक्र की आकृति अंग्रेजी के किस अक्षर जैसी होती है ?
iv. प्रति इकाई लाभ का सूत्र लिखिए ? v. मेक्रो शब्द किस अर्थशास्त्र से संबंधित है ? vi GDP का पूरा नाम लिखिए I vii.कींस ने अपने सिद्धांत में किस अर्थव्यवस्था की मान्यता ली है?
प्रश्न.5 सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6 i . ऐसी वस्तुए जिनका एक दूसरे के बदले प्रयोग किया जाता है पूरक वस्तुएं कहलाती हैii . पूर्ति का संकुचन बताता है कि अधिक कीमत पर कम पूर्ति हैiii. साधनों की मांग प्रत्यक्ष मांग कहलाती हैiv. व्यक्तिगत इकाइयों का अध्ययन व्यष्टि अर्थशास्त्र में किया जाता हैv. सेवाओं का संग्रह किया जा सकता हैvi. साधनों की मांग प्रत्यक्ष मांग कहलाती है प्रश्न.6 . अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ? (2) अथवा
पूंजीवाद क्या है
प्रश्न.7 . अल्पकालीन लागत किसे कहते हैं ? (2) अथवा स्थिर लागत किसे कहते हैं ? प्रश्न 8 . संतुलन कीमत किसे कहते हैं ? (2) अथवा बाजार में किसी वस्तु के लिए अधि पूर्ति का अर्थ लिखिए ? प्रश्न 9 . व्युत्पन्न मांग किसे कहते हैं ? (2) अथवा बाजार मूल्य निर्धारण क्या है ?प्रश्न 10 राष्ट्रीय आय के मापन की उत्पादन विधि से क्या अभिप्राय है ? अथवा राष्ट्रीय आय के मापन की व्यय विधि से क्या अभिप्राय है ? (2) प्रश्न 11 . मौद्रिक प्रवाह क्या है ? (2) अथवा आय का चक्रीय प्रवाह क्या है ? प्रश्न 12 . नकद कोष अनुपात का अर्थ लिखिए ? (2) अथवा मुद्रा की परिभाषा दीजिए ? प्रश्न.13 उपभोग प्रवृत्ति का क्या अर्थ है ? (2) अथवा तरलता जाल क्या है ।प्रश्न.14 . बचत फलन को परिभाषित कीजिए (2 ) अथवा
निवेश फलन का अर्थ लिखिए प्रश्न 15 . उपभोग तथा आय में क्या संबंध है ? (2 ) अथवा अनैच्छिक बेरोजगारी किसे कहते हैं प्रश्न 16 . पूर्ण प्रतिस्पर्धा की तीन विशेषताएं लिखिए । 3 अथवा पूर्ति की लोच को कौन कौन से घटक प्रभावित करते हैं समझाइए
प्रश्न 17 . सामान्य तथा निम्न स्तरीय वस्तुओं को उदाहरण सहित समझाइए कुल उपयोगिता का सूत्र लिखिए 3 अथवा औसत संप्राप्ति तथा सीमांत संप्राप्ति को समझाइए
प्रश्न18 . एक फर्म की पूर्ति वक्र को निर्धारित करने वाले तीन तत्वों के नाम लिखिए । (3 ) अथवा मांग की लोच का सूत्र तथा प्रमुख श्रेणियां लिखिए ।प्रश्न 19 . केंद्रीय बैंक तथा व्यापारिक बैंक में अंतर लिखिए (3 ) अथवा मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है समझाइएप्रश्न 20 . पैमाने के प्रतिफल तथा परिवर्ती अनुपातों के नियम में अंतर स्पष्ट कीजिए ? 4 अथवा निम्नलिखित तालिका , श्रम सीमांत उत्पादन अनुसूची को प्रदर्शित करती है इसके आधार पर कुल उत्पादन अनुसूची बनाइएश्रम - 1 2 3 4 5
सीमांत उत्पादन 10 18 25 10 5
प्रश्न 21 जब सीमांत उपयोगिता घटती है तब कुल उपयोगिता किस दर से बढ़ती है चित्र द्वारा समझाइए 4 अथवा एक वस्तु की कीमत में कमी सदैव उसकी मांग में विस्तार लाती है क्या आप सहमत हैं लिखिए
प्रश्न 22 उत्पादन फलन की संकल्पना को समझाइए 4 अथवा कुल उत्पाद तथा सीमांत उत्पाद को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिए
प्रश्न 23 ह्रास मान उपयोगिता नियम को सचित्र समझाइए 4 अथवा मांग की कीमत लोच की विभिन्न श्रेणियों की व्याख्या कीजिए नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है . टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: 12 अर्थशास्त्र (ECONOMICS) ( वाणिज्य व् कला संकाय )
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. व्यष्टि अर्थशास्त्र में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है :-
(A) व्यक्तिगत इकाई (B) राष्ट्रीय आय (C) पूर्ण रोजगार (D) उपरोक्त सभी
II. किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं ?
(a) उत्पादकता (b) उपयोगिता (c) लाभदायकता (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
III. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस नियम द्वारा की जाती है ? -
A. मांग के नियम से B. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम द्वारा C. मांग की लोच द्वारा D. उपरोक्त में से कोई नहीं
iv. पूर्ति निम्नलिखित में से किस से जुड़ी होती है —
(अ) समय अवधि से (ब) कीमत से (स) अ तथा ब दोनों (द) कोई नहीं
v. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है --
(a) मांग द्वारा (b) पूर्ति द्वारा
(c) मांग एवं पूर्ति द्वारा (d) सरकार द्वारा
vi. निम्न में से मध्यवर्ती वस्तु है -
(A) टीवी (B) मशीन
(C) लकड़ी (D) कोयला
अथवा
अथवा
श्रम - 1 2 3 4 5
सीमांत उत्पादन 10 18 25 10 5
एक वस्तु की कीमत में कमी सदैव उसकी मांग में विस्तार लाती है क्या आप सहमत हैं लिखिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद