ADMISSION ALERT: जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023-24 I देखें पाठ्यक्रम व् आवेदन हेतु आसान लिंक

 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड                      स्तरीय मॉडल स्कूलों में

                   कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023-24

मध्य प्रदेश के 52 जिलों में जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 201 विकास खंडों में स्थित स्कूलों में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन या जा रहा है अर्थात इन विद्यालयों में कक्षा नवमी में विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा

वर्ष 2023- 24 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है

परीक्षा आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी व् परीक्षा में किस प्रकार पाठ्यक्रम (सिलेबस ) होगा इसे ठीक प्रकार से जानने के लिए पूरी पोस्ट को ठीक पढ़ें .


महत्वपूर्ण

  • कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि------ 20 जनवरी 2023
  • प्रवेश हेतु पात्रता------ वर्तमान सत्र अर्थात 2022 23 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी

  • फॉर्म भरते समय अपना या अपने परिजनों का वह मोबाइल नंबर दे जो चालू हालत में हो इस पर आपके आवेदन संबंधी/ व परीक्षा संबंधी जानकारी जानकारी SMS के माध्यम से प्राप्त होगी
           एप्लीकेशन नंबर महत्वपूर्ण है इसे लिख ले व् संभाल कर रखें 
  • इसी प्रकार अपना या अपने किसी परिजन का वह ईमेल एड्रेस दें जो चालू हालत में हो अर्थात जिसका आप उपयोग करते हो इस ईमेल एड्रेस पर भी आपके आवेदन संबंधी व परीक्षा संबंधी जानकारी ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी

  • फोटो / हस्ताक्षर (Photo/Signature) फोटो एवं हस्ताक्षर (केबल .जेपीजी एवं .जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड की जाय एवं आकर 80 केबी से कम होना चाहिये) -

  • a) फोटो मे आवेदक का नाम, फोटो लेने की तिथि का होना अनिवार्य है।

  • b) फोटो, केवल .jpeg अथवा .jpg फॉर्मेट में ही अपलोड करें।

    c) फोटो का आकर 5kb से ज्यादा और 80 Kb से कम होना चाहिये।

    d) 4cm x 5cm की फोटो अपलोड करें।

परीक्षा जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में एडमिशन हेतु ही आयोजित हो रही है इसके लिए दो प्रकार के संक्षिप्त शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है -
SOE  - अर्थात  स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
SOM- स्कूल ऑफ मॉडल
विद्यार्थी परीक्षा हेतु SOE व्  SOM विकल्पों का चयन कर सकते हैं

अर्थात यदि आप अपने जिले व ब्लॉक के उत्कृष्ट विद्यालय का मॉडल स्कूल में से किसी भी विद्यालय में जाने की इच्छुक हैं तो आप SOE व् SOM दोनों ही विकल्पों का चयन करें

किंतु यदि आप केवल जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में ही एडमिशन लेना चाहते हैं तो SOE का चयनित करें

इसी प्रकार यदि आप केवल मॉडल स्कूल में ही प्रवेश लेना चाहते हैं तो केवल SOM विकल्प का चयन करे

SOE &  SOM परीक्षा आवेदन प्रारूप 

परीक्षा आवेदन भरने से पूर्व इस प्रारूप को पढ़ लें यह जानकारी आपको एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करते समय भरनी होगी

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023-24

* फील्ड अनिवार्य है,आवेदन अंग्रेजी मे ही भरे!

व्यक्तिगत विवरण (Personal Details)

1.            *Name :             

Full Name

2.            *Father Name   

Father Name

3.            *Mother Name 

Mother Name

Please Enter Mother Name

 

4.            *DOB(dd/mm/yyyy)        

dd/mm/yyyy

आवश्यक सूचना :- a) चयन का आधार जाति ही है | यदि UR(EWS)- (UR – Unreserved category. EWS – Economically Weaker Sections) है तो कृपया इसे ध्यानपूर्वक भरे!

5.            *Category          

--select Category--

6             *Gender               Male(पुस्र्ष)     Female(महिला)

7.            *Are you MP Domicile ? Yes(हाँ)     No(नहीं)

अन्य जानकारी(Other Details)

8.            *Birth State        

--Select Birth State--      Birth District*       --Select Birth Dist--    BirthCity*            Birth City

 

9(a).       *Are you physically handicapped?             Yes(हाँ)     No(नहीं)   9(b).       *Handicapped Type     

--Handicapped Type--

10.         Phone Number 

Phone Number

 

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

               * Examination Name       *Institute Name               *State   *District Name  * Appear /Passed Year

11(a).    --select Class--  Name of Institution  --select State--    --select District--   Appearing Year

12.         *Exam Name       --Select Exam Name--

13.         उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश हेतु संस्था चयन (SOE) (सिर्फ बिन्दु क्रं. 12 में एस.ओ.ई. अथवा दोनों परीक्षाओं का विकल्प देने पर, नियमपुस्तिका की सूची क्रं. 1.4 अनुसार)

*              --Select District--   --Select Institute--

14.         मॉडल स्कूल प्रवेश हेतु संस्था चयन (SOM) (सिर्फ बिन्दु क्रं. 12 में एस.ओ.एम. अथवा दोनों परीक्षाओं का विकल्प देने पर, नियमपुस्तिका की सूची क्रं. 1.5 अनुसार)

*            --Select District--   --Select Institute Name--   15(a).     *Exam District   --Select Exam District--

15(b).     *Exam City         --Select Exam City--

टीप–1. ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों के साथ साथ ऐसे विकास खण्ड मुख्यालयों जहां ये मॉडल स्कूल स्थित हैं में भी किया जाएगा विकास खण्ड मुख्यालयों की सूची मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए उपलब्ध संस्थानों की सूची में अंकित हैं । अभ्यर्थियों की शहरवार संख्या के आधार पर मण्डल अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहरों में परिवर्तन, कमी या वृद्धि कर सकता है। ।

16. स्थाई पता (Permanent Address)

16(a)      *House No         

House No.             16(b)      *Town/Village   Town/ Village   16(c)      *Area/Colony    Area/Colony

16(d)      *City /Tehsil        City /Tehsil    16(e)      *State     --Select State--   16(f)       *District              

--Select District--   16(g)      *Pin Code             PinCode

आवश्यक सूचना :-

a)मोबाइल न. केवल अपना, माता पिता अथवा निकटतम किसी परिजन का ही देवें। आवेदक को विभाग द्वारा आवश्यक सूचना /जानकारी SMS/दूरभाष के माध्यम से ही दी जावेगी।

17(a)      *Mobile No.      

Mobile Number 

17(b)      *E-Mail ID          

Email Id 

फोटो / हस्ताक्षर (Photo/Signature) फोटो एवं हस्ताक्षर केबल .जेपीजी एवं .जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड की जाय एवं आकर 80 केबी से कम होना चाहिये |

आवश्यक सूचना :-

a) फोटो मे आवेदक का नाम, फोटो लेने की तिथि का होना अनिवार्य है।

b) फोटो, केवल .jpeg अथवा .jpg फॉर्मेट में ही अपलोड करें।

c) फोटो का आकर 5kb से ज्यादा और 80 Kb से कम होना चाहिये।

d) 4cm x 5cm की फोटो अपलोड करें।

*Photo / Signature:         No file chosen

घोषणा पत्र (Declaration)

मैं एतद् द्वारा घोषणा करता / करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई प्रविष्टियॉं सत्य और सही हैं। यदि कोई जानकारी झूठी या गलत पायी जाये तो किसी भी स्तर पर आवेदन निरस्त करने का अधिकार संस्था को होगा।

Captcha *           

परीक्षा आवेदन भरें

प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है यदि आपके घर में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप घर से भी यह फॉर्म भर सकते हैं

फॉर्म भरने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में  कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा-2023-24 भुगतान विवरण / पावती व् एप्लीकेशन की स्थिति देखेने के लिए क्लिक करें


SOE &  SOM   प्रवेश  परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम 

      (परीक्षा omr शीट पर संभावित है जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछे जा सकते हैं )

सामान्य ज्ञान- समसामयिक सामान्य जानकारी, खेलकूद, पुरस्कार, मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति ,लोक साहित्य एवं जनजातियां

पर्यावरण- पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव औद्योगिक अपशिष्ट का प्रबंधन एवं विधियां

हिंदी- हिंदी भाषा की सामान्य जानकारी ,शब्दकोश, व् शब्द विलोम मुहावरे एवं लोकोक्तियां, व्याकरण वाक्य रचना ,पर्यायवाची शब्द इत्यादि

अंग्रेजी- अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी ,शब्दकोश ,शब्द विलोम ,व्याकरण ,वाक्य रचना ,एकवचन एवं बहुवचन part-of-speech इत्यादि

विज्ञान- ब्रम्हांड, वायुमंडल ,परमाणु की संरचना, पदार्थों का रूपांतरण ,धातु एवं अधातु ,कार्बन प्रकाश विद्युत धारा तथा चुंबकत्व ऊर्जा के सामान्य स्रोत, कोशिका, सूक्ष्मजीव और सामान्य रोग

गणित- वर्ग एवं वर्गमूल , घनमूल ,परिमेय ,घातांक, लाभ हानि तथा बट्टा, चक्रवर्ती ब्याज, सामान्य बैंक सुविधाएं बीजीय सर्वसमिका , एक चर वाले समीकरण, समान्तर रेखाएं , वृत , चतुर्भुज एवं चतुर्भुज की रचना

कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए   https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें 


आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -

 



नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र ,  वीडियो  सामग्री आदि   लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश  इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले  अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . 
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com  समान रूप से उपयोगी है . 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ