CLASS 12 chemistry sample paper
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अभ्यास हेतु महत्वपूर्ण
रसायन शास्त्र SYLLABUS
अध्याय 1 ठोस अवस्था इस सत्र के लिए हटा दिया गया है 2023-24 में शामिल रहेगा अध्याय 2 विलियन अध्याय 5 प्रष्ठ रसायन इस सत्र के लिए हटा दिया गया है 2023-24 में शामिल रहेगा अध्याय 3 विद्युत रसायन अध्याय 6 तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम इस सत्र के लिए हटा दिया गया है 2023-24 में शामिल रहेगा अध्याय 7 पी ब्लॉक के तत्व समूह ( 15, 16 वा समूह 17, 18) (2023-24 में शामिल रहेगा ) अध्याय 9 उपसहसंयोजक योगिक 11 . एल्कोहल , फिनॉल , ईथर 10 . हेलो एल्केन एवं हेलो एरीन 13 . एलडीहाइड , कीटोंन , कार्बाक्सिलक अम्ल 14 . जैव अणु अध्याय 8 डी व् ऍफ़ ब्लॉक के समूह अध्याय 10 दैनिक जीवन में रसायन स सत्र के लिए हटा दिया गया है 2023-24 में शामिल रहेगा
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
मॉडल प्रश्न पत्र
CLASS 12 chemistry
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 19 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 17 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
7. प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-150 शब्दो में दीजिए।
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×7 =7
i. अणु संख्यक गुणधर्म नहीं है
(A) क्वथनांक उन्नयन (B) वाष्प दाब (C) हिमांक अवनमन (D) परासरण दाब
II. 1 फैराडे विद्युत का मान होता है ?
(a) 3.7x 10^6 कूलाम (b)6.23x 10^23 कूलाम (c) 10^6 कूलाम (d) 96500 कूलाम
III. किस संक्रमण तत्व की उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था है -
A. Sc B. Ti C.Mn D. Zn
iv. मोहर लवण है —
(अ) द्विक लवण (ब) संकुल लवण (स) उदासीन यौगिक (द) अभिकर्मक
v. एथिल आयोडाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म करने पर प्राप्त होता है -
(a) एथेनॉल (b) एथेन (c) एसिटिलीन (d) एथिलीन
vi. फिनोल का स्वभाव होता है -
(A) अम्लीय (B) क्षारीय
(C) उभयधर्मी (D) उदासीन
vii कौन सा प्रोटीन रक्त प्रवाह में O2 का अभिगमन करता है -
(a) मायोग्लोबिन (b) इंसुलिन
(c) एल्ब्यूमिन (d) हिमोग्लोबिन
अथवा
i. हेक्सा अमीन प्लैटिनम (iv) क्लोराइड
ii. हेक्सा एक्वा क्रोमियम (iii) क्लोराइड ? (2)अथवा
क्या होता है जब ( केवल रासायनिक समीकरण लिखिए )-
i. क्लोरो बेंजीन को कापर साइनाइड के साथ पिरीड़ीन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है
ii क्लोरो बेंजीन को ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ गर्म किया जाता है
iii एथिल ब्रोमाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
i, विकृति कृत स्प्रिट ii. परिशुद्ध एल्कोहल
i सेंड मेयर अभिक्रिया ii बुर्त्ज़ फिटिंग अभिक्रिया
iii कार्बिल अमीन अभिक्रिया iv हेलोफोर्म अभिक्रिया (4)i .डी. डी.टी. ii . बी.एच.सी. ।
मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है यह कैसे बनाया जाता है इसकी दो सीमाएं लिखिए
i .सिद्धांत एवं समीकरण ii . नामांकित चित्र
निम्नलिखित अभिक्रिया को समझाइए
i.कैनिजारो अभिक्रिया ii . एल्डोल संघनन
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
1 टिप्पणियाँ
नमस्कार सर 🙏10 की बोर्ड 2022 की सामाजिक विज्ञान की कॉपी अगर उपलब्ध हो पायेगी क्या सर 🙏
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद