CLASS 11 chemistry sample paper
( अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अभ्यास हेतु महत्वपूर्ण )
CLASS 11 chemistry
रसायन शास्त्र
1 .रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएँ2 परमाणु सरंचना , 3 तत्वों के वर्गीकरण तथा आवर्तिता , (14 पर्यावरणीय रसायन -इस सत्र के लिए हटा दिया गया ), 4. रासायनिक आबंधन एवं आणविक संरचना9. हाइड्रोजन ( इस सत्र के लिए - हटा दिया गया)8 . ऑक्सीकरण -अपचयन अभिक्रियाएँ 12. कार्बनिक रसायन कुछ मूलभूत सिधांत व् तकनीकें 13 . हाइड्रोकार्बन अध्याय 5 द्रव्य की अवस्थाएं - गैस व् द्रव अध्याय 6 रासायनिक उष्मागतिकी प्रायोगिक कार्य अकार्बनिक लवण का गुणात्मक विश्लेष्ण I अकार्बनिक अम्ल में एक क्षारीय तथा एक अम्लीय मूलकों की पहचान करना Iअम्लीय मूलक - CO2 , S2 क्षारीय मूलक Pb 2 + आदि प्रोजेक्ट कार्य कोई एक
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
मॉडल प्रश्न पत्र
CLASS 11 chemistry
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 19 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 17 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
7. प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-150 शब्दो में दीजिए।
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×7 =7
i. 7 ग्राम नाइट्रोजन गैस का NTP पर आयतन होगा
(A) 22.4 लीटर (B) 11.2 लीटर (C) 5.6 लीटर (D) 2.24 लीटर
II. समस्थानिकों में इनकी संख्या समान होती है ?
(a) प्रोटोन (b)न्यूट्रॉन (c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन (d) न्यूक्लिऑन
III. Be, B, N और O के प्रथम आयनन विभव का क्रम है- -
A.N>O>Be>B B. N>Be>O>B C. Be>B>N>O D. B>Be>O>N
iv. निम्न में से किस में सर्वाधिक सहसंयोजक गुण होते हैं-
(अ) NaCl (ब) MgCl2 (स) AlCl3 (द) SiCl4
v. ब्रह्मांड की एंट्रॉपी - -
(a) बढ़ रही है (b) घट रही है (c) स्थिर है (d) एक आदर्श दर से घटती या बढ़ती है
vi. निम्न में से कौन ज्यामितीय समावयवता प्रदर्शित करता है
(A) 2 -मिथाइलप्रोपीन (B) ब्युट -2 -ईन
(C) ब्युट -1 -ईन (D) प्रोपीन
vii एक कक्षक ( आर्बिटल) अधिकतम इलेक्ट्रॉन रख सकता है
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 6
अथवा
अथवा
आयनन से तनु H2SO4 की क्रिया द्वारा H2 गैस निकलती है परन्तु Ag से नहीं क्यों ?
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
i, कार्बेनिय्म ii. मुक्त मूलक
निम्न को समझाइए-
i. n+l नियम ii. हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत
Na2O(g) + 3CO (g) --------------> N2O (g)+ 3CO2 (g) के लिए ^H का मान ज्ञात कीजिये
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद