CLASS 10 SCIENCE sample paper
( CLASS 10 साइंस अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अभ्यास हेतु महत्वपूर्ण )
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 CLASS 10 SCIENCE (विज्ञान ) हेतु संभावित पाठ्यक्रम इस प्रकार है
CLASS 10 SCIENCE- रासायनिक अभिक्रियाएँ व् समीकरण
- अम्ल , क्षार , लवण -
- जैव प्रक्रम
- नियंत्रण एवं समन्वय
- प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन
- मानव नेत्र तथा रंग -विरंगा संसार
- ऊर्जा के स्रोत ( इस सत्र के लिए हटा दिया गया है )
- धातु एवं अधातु
- कार्बन एवं उसके यौगिक
- जीव जनन कैसे करते हैं
- अध्याय 7 - जीवों में विविधता
- अध्याय 5 तत्वों का वर्गीकरण
- अध्याय 9 - आनुवंशिकता एवं जैव विकास
- अध्याय 12 विद्युत
- उपर्युक्त अध्यायों से सम्बंधित तीन प्रयोग
- मासिक परीक्षा
प्रायोजना कार्य
- रासायनिक अभिक्रियाएँ व् समीकरण
- अम्ल , क्षार , लवण -
- जैव प्रक्रम
- नियंत्रण एवं समन्वय
- प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन
- मानव नेत्र तथा रंग -विरंगा संसार
- ऊर्जा के स्रोत ( इस सत्र के लिए हटा दिया गया है )
- धातु एवं अधातु
- कार्बन एवं उसके यौगिक
- जीव जनन कैसे करते हैं
- अध्याय 7 - जीवों में विविधता
- अध्याय 5 तत्वों का वर्गीकरण
- अध्याय 9 - आनुवंशिकता एवं जैव विकास
- अध्याय 12 विद्युत
- उपर्युक्त अध्यायों से सम्बंधित तीन प्रयोग
- मासिक परीक्षा
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
CLASS 10 SCIENCE (गणित ) में 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 4 प्रकार से पूंछे जायेंगे 1 .सही विकल्प चुनिए 08 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 07 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 08 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 12 , 3 अंक के 3 व् 4 अंक के 3 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे
MP BOARD अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 मॉडल प्रश्न पत्र
CLASS 10 SCIENCE (विज्ञान )
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-75
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 17 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×8 =8
i. किसी रासायनिक अभिक्रिया का निर्धारण होता है जब
(A) अवस्था में परिवर्तन हो (B) रंग में परिवर्तन हो (C) तापमान में परिवर्तन हो (D)उपरोक्त सभी
II. बेकिंग पाउडर का रासायनिक नाम है
?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) टार्टरिक अम्ल (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (d) सल्फ्यूरिक अम्ल
III. कोई बिलियन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है इस बिलियन में होगा -
A. NaCl B.HCl C. LiCl D KCl
iv. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्लास्टर चढ़ाते समय किस पदार्थ का उपयोग होता है-
(अ) धावन सोडा (ब) बेकिंग सोडा (स) प्लास्टर ऑफ पेरिस (द) ब्रायन
v. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रायः धातुओं द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है --
(a) विद्युत संचालन (b) चमक हीनता
(c) तन्यता (d) ध्वनिक की प्रकृति
vi. वसा को वसीय अम्ल में कौन सा विकर परिवर्तित करता है
(A) पेप्सिन (B) एमाइमाइलेज
(C) लाइपेज (D) ट्रिपसिन
VII. मस्तिष्क का मुख्य सोचने वाला भाग है
A अग्र मस्तिष्क B पश्च मस्तिष्क C मेरुरज्जु D उपरोक्त में से कोई नहीं
VIII. अमीबा में जनन होता है
A द्विखंडन द्वारा B मुकुलन द्वारा C बहूखंडन द्वारा D उपरोक्त सभी
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×7 = 7
i पाप ध्वनि से जलने वाली गैस ---------------है ।
ii. शाकीय पौधे नेटल के डंक में------- अम्ल उपस्थित होता है
iii. मनुष्य के शरीर में शुक्राणु का निर्माण -----------में होता है
iv पुरुषों में कुल -------------------गुणसूत्र पाए जाते हैं
v. मानव नेत्र का ------------------------भाग नेत्रदान में दान किया जाता है
vi. किसी तार का प्रतिरोध उसकी लंबाई के---------------- होता है
vii दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को------------------ कहते हैं प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×8 = 8 ’अ’ ’ब’ i. आकाश का नीला रंग - टेस्टोस्टेरोनii रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ - यकृतiii गंधीय सूचक - मिट्टी का तेल iv ब्लीचिंग पाउडर का सूत्र - CaOCl2 v सोडियम - प्याजvi यूरिया का निर्माण - अभिकारकVII मास्टर ग्रंथि - पीयूष VIII नर हार्मोन - प्रकीर्णन
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i. लोहे की वस्तुओं पर पेंट क्यों करते हैं ? ii . चांदी के आभूषण पर काली परत किस पदार्थ की होती है iii. ताजे दूध का पीएच मान 6 होता है दही बन जाने पर इसके पीएच मान में क्या परिवर्तन होगा ? iv. एक्वा रेजिया में सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण किस अनुपात में होता है ? v. डीएनए का पूरा नाम लिखिए ? vi मनुष्य में तरल संयोजी ऊतक किसे कहते हैं ? VII रेटिना पर प्रतिबिंब कैसा बनता है प्रश्न. 5 . ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया किसे कहते हैं ? (2) अथवा
ऊष्माशोषी अभिक्रिया किसे कहते हैं
प्रश्न.6 . श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ? (2) अथवा अवक्षेपण अभिक्रिया क्रिया किसे कहते हैं एक उदाहरण लिखिए ? प्रश्न 7 . रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं ? (2) अथवा आलू चिप्स के पैकेट को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ? प्रश्न 8 अमलगम किसे कहते हैं (2) अथवा संक्षारण से बचाव के उपाय लिखिए ?प्रश्न 9 भर्जन किसे कहते हैं ? (2) अथवा निस्तापन किसे कहते हैं ? प्रश्न 10 साबुन तथा अपमार्जक में कोई दो अंतर लिखिए ? (2) अथवा किडवन किसे कहते हैं प्रश्न 11 . सह संयोजी आबंध किसे कहते हैं कार्बनिक यौगिकों के मध्य किस प्रकार किया बंद होते हैं ? (2) अथवा प्रतिस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं ? प्रश्न.12 . संतृप्त तथा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन क्या होते हैं ? (2) अथवा मनुष्य के पाचन में लार की क्या भूमिका होती है ।प्रश्न.13 . एटीपी का पूरा नाम लिखिए इसे ऊर्जा मुद्रा क्यों कहते हैं (2 ) अथवा
प्लेसेंटा के दो कार्य लिखिए प्रश्न 14 मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधे का चुनाव क्यों किया ? (2 ) अथवाअनुवांशिकता किसे कहते हैंप्रश्न 15 . प्रकाश के परावर्तन के नियम लिखिए । 2 अथवा अपसारी तथा अभिसारी लेंस में दो अंतर लिखिए
प्रश्न 16 . एक कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या का परीक्षण कीजिए 2 अथवा विद्युत परिपथ का क्या अर्थ हैप्रश्न17 . संतुलित समीकरण किसे कहते हैं एक संतुलित समीकरण लिखिए। (3 ) अथवा जब चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित की जाती है तब चूने का पानी दूधिया हो जाता है क्यों एक रासायनिक समीकरण लिखिए ।प्रश्न 18 निकट दृष्टि दोष क्या है सचित्र स्पष्ट करते हुए इसका कारण व् निवारण दीजिए (3 ) अथवा दूर दृष्टि दोष क्या है सचित्र स्पष्ट करते हुए इसका कारण व् निवारण दीजिए
प्रश्न 19 मनुष्य में पाई जाने वाली किन्हीं तीन अंतः स्रावी ग्रंथियों के नाम एवं कार्य लिखिए ? 3 अथवा मनुष्य में आमाशय में भोजन के किन अवयवों का पाचन होता है इसमें सहायक विकरों के नाम लिखिए
प्रश्न 20 कोई किसान खेत की मृदा में किन परिस्थितियों में बिना बुझा चूना ,बुझा हुआ चूना या चाक का उपयोग करता है और क्यों 4 अथवा मिल्क ऑफ मैग्नीशिया क्या है इसका सूत्र एवं उपयोग लिखिए
प्रश्न 21 मानव हृदय का नामांकित चित्र बनाइए 4 अथवा मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए
प्रश्न 22 अपरूपता किसे कहते हैं कार्बन के किन्ही दो अपर रूपों के नाम एवं उपयोग लिखिए 4 अथवा अपमार्जक किसे कहते हैं इनका प्रयोग शैंपू एवं कपड़े धोने के उत्पाद बनाने में क्यों होता है
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है . टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👈
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
मॉडल प्रश्न पत्र
CLASS 10 SCIENCE (विज्ञान )
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-75
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 17 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×8 =8
i. किसी रासायनिक अभिक्रिया का निर्धारण होता है जब
(A) अवस्था में परिवर्तन हो (B) रंग में परिवर्तन हो (C) तापमान में परिवर्तन हो (D)उपरोक्त सभी
II. बेकिंग पाउडर का रासायनिक नाम है ?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) टार्टरिक अम्ल (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (d) सल्फ्यूरिक अम्ल
III. कोई बिलियन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है इस बिलियन में होगा -
A. NaCl B.HCl C. LiCl D KCl
iv. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्लास्टर चढ़ाते समय किस पदार्थ का उपयोग होता है-
(अ) धावन सोडा (ब) बेकिंग सोडा (स) प्लास्टर ऑफ पेरिस (द) ब्रायन
v. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रायः धातुओं द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है --
(a) विद्युत संचालन (b) चमक हीनता
(c) तन्यता (d) ध्वनिक की प्रकृति
vi. वसा को वसीय अम्ल में कौन सा विकर परिवर्तित करता है
(A) पेप्सिन (B) एमाइमाइलेज
(C) लाइपेज (D) ट्रिपसिन
VII. मस्तिष्क का मुख्य सोचने वाला भाग है
A अग्र मस्तिष्क B पश्च मस्तिष्क C मेरुरज्जु D उपरोक्त में से कोई नहीं
VIII. अमीबा में जनन होता है
A द्विखंडन द्वारा B मुकुलन द्वारा C बहूखंडन द्वारा D उपरोक्त सभी
अथवा
अथवा
अपसारी तथा अभिसारी लेंस में दो अंतर लिखिए
दूर दृष्टि दोष क्या है सचित्र स्पष्ट करते हुए इसका कारण व् निवारण दीजिए
मनुष्य में आमाशय में भोजन के किन अवयवों का पाचन होता है इसमें सहायक विकरों के नाम लिखिए
मिल्क ऑफ मैग्नीशिया क्या है इसका सूत्र एवं उपयोग लिखिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👈
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद