Pariksha Pe Charcha 2023 परीक्षा पे चर्चा लाइव I देखें दिनांक 27 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का छात्रों - शिक्षकों के साथ संवाद I मोबाइल पर लाइव I आसान लिंक

Pariksha Pe Charcha 2023 परीक्षा पे चर्चा लाइव

देखें प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का छात्रों - शिक्षकों के साथ संवाद


     परीक्षा पे चर्चा 2023 के बारे में 

दिनांक  27 जनवरी 2023    समय  प्रातः 11 बजे से 
जिस बातचीत का हर युवा इंतजार कर रहा है वह वापस आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा यहां है!
अपने तनाव और घबराहट को पीछे छोड़ दें और उन तितलियों को अपने पेट में आज़ाद करने के लिए तैयार हो जाएँ! लोगों की मांग पर इस बार प्रधानमंत्री के व्यापक जनसंवाद में न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी शामिल होंगे।

आपको भी अब तक के सबसे प्रेरक प्रधानमंत्रियों में से एक के साथ घूमने का मौका मिल सकता है, उनसे सुझाव मांगें, सलाह लें... आप उन सवालों को भी रख सकते हैं जिनके जवाब आप हमेशा से चाहते थे!

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परीक्षा पर चर्चा (PPC) के छठे संस्करण के लिए करीब 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल की परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा.
                       
                       इस वर्ष माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की की परीक्षा पर चर्चा को लाइव देखने के लिए नीचे दी गई किसी भी लिंक को क्लिक करके इसे देख सकते हैं 

👉 परीक्षा पर चर्चा  2023  देखें मोदी जी के साथ लाइव  दिनांक दिनांक  27 जनवरी 2023  समय  प्रातः 11 बजे से  

👉 देखें  यू ट्यूब पर लाइव                            👉  https://www.youtube.com/narendramodi

👉 देखें  फेस बुक  पर लाइव                        👉  https://facebook.com/narendramodi

👉 देखें दूरदर्शन पर लाइव  मोबाइल में 


नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र ,  वीडियो  सामग्री आदि   लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश  इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले  अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . 
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com  समान रूप से उपयोगी है . 

टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें  👉 

 इन्स्टाग्राम    (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ