MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा
कक्षा 11 इतिहास (HISTORY)
मॉडल प्रश्न पत्र I
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित I
इतिहास
समय की शुरुआत से , लेखन कला और शहरी जीवन अनुभाग दो - साम्राज्य (कालक्रम 2 100 ई पू से 1300 ई) तीन महाद्वीपों में फैला संसार विषय -पांच - यायावर साम्राज्य अनुभाग तीन - बदलती परम्पराएं (कालक्रम 3 1300 ई पू से 1700 ई)विषय -छः - तीन वर्ग , मानचित्र विषय -सात बदलती हुई सांस्कृतिक परमपराएं अनुभाग 2 साम्राज्य (कालक्रम 1 00 ईसा पूर्व से 1300 ईसवी) विषय- तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य मानचित्र कार्य प्रोजेक्ट कार्य विषय चार इस्लाम का उदय और विस्तार लगभग 570 से 12 00 ईस्वी मानचित्र कार्य प्रोजेक्ट कार्य
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
कक्षा 11 इतिहास (HISTORY) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे 1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 07 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 06 अंक 5 . सत्य / असत्य लिखिए 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 10 , 3 अंक के 4 , 4 अंक के 4 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे
MP BOARD अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: कक्षा 11 इतिहास (HISTORY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. विश्व में शहरी जीवन की शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी
(A) चीन में (B) मेसोपोटामिया में (C) मिस्र में (D) भारत में
II. पैपाईस क्या है ?
(a) एक पौधा (b) धातु (c) औजार (d) बर्तन
III. तेमुजिन (चंगेजखान ) का जन्म किस वर्ष हुवा था ? -
A. 1162 ई. लगभग B. 1206 ई. लगभग C. 1227 ई. लगभग D. 1220ई. लगभग
iv. मार्टिन लूथर किंग कौन थे —
(अ) राजा (ब) धर्म सुधारक (स) पोप (द) सामंत
v. फीफ क्या था --
(a) कर (b) नदी
(c) नगर (d) इनमें से कोई नहीं
vi. रेनेसा का शाब्दिक अर्थ क्या है -
(A) पुनर्जन्म (B) आंदोलन
(C) धार्मिक विचार (D) क्रांति
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×7 = 7
i मेसोपोटामिया वर्तमान में ----------------------नाम से जाना जाता है ।
ii. रोमन साम्राज्य में प्रचलित चांदी के सिक्के को---------------- कहा जाता था
iii. ------------------------ ने 1526 में भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी ।
iv मॉनेस्ट्री -------------------------को कहते थे I
v. छापेखाने का आविष्कारक----------------------- था।
vi. चंगेज खान के पिता येसुजेई ------------------ कबीले के मुखिया थे ?
viii. हम्मूराबी ------------------------------का प्रमुख शासक था । . प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6 ’अ’ ’ब’ सारगोंन - दार्शनिक जिगुरात - किसान एम्फोरा - चंगेजखान ओगोदेई - सुंगधित द्रव सर्फ़ -विशाल मंदिर अरस्तु - सुमेरिया
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i.कुम्हार की चाक का सर्वप्रथम उपयोग कहां हुआ था ? ii . विश्व को मेसोपोटामिया की सबसे बड़ी देन क्या है ? iii. सुनहरा गिरोह का गठन किसने किया ? iv. सॉलिड्स क्या है ? v. ड्यूक किसे कहते थे ? vi माइकल एंजेलो कौन थे ? vii. तीन वर्ग के नाम लिखिए ?
प्रश्न.5 सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6 i . मेसोपोटामिया की लिपि किलाकर लिपि कहलाती थीii . रोमन साम्राज्य में संयुक्त परिवार का प्रचलन थाiii. मंगोलों की देखरेख में रेशम मार्ग पर व्यापार और भ्रमण अपने शिखर पर पहुंचाiv. चंगेज खान का मंगोल साम्राज्य यूरोप और एशिया महाद्वीप तक विस्तृत थाv. पश्चिमी चर्च के मुखिया को पोक कहते थेvi. सबसे पहले विश्वविद्यालय इटली के शहरों में स्थापित हुए प्रश्न.6 . मेसोपोटामिया शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है ? (2) अथवा
मेसोपोटामिया किन दो नदियों के मध्य स्थित है
प्रश्न.7 . गिल्गेमिश महाकाव्य से क्या ज्ञात होता है ? (2) अथवा मारी और उर बारे में लिखिए ? प्रश्न 8 . रोमन साम्राज्य की प्रमुख भाषा कौन सी थी ? (2) अथवा बहू देव वाद क्या है । ? प्रश्न 9 . नोयान क्या है ? (2) अथवा चीन की महान दीवार का निर्माण क्यों किया गया था ?प्रश्न 10 मंगोल कौन थे ? अथवा उलूसों का गठन किस प्रकार हुआ ? (2) प्रश्न 11 . चार वर्गों में शामिल वर्गों के नाम लिखिए ? (2) अथवा अभिजात वर्ग किसे कहते थे प्रश्न 12 . कॉपरनिकस कौन था ? (2) अथवा इतिहास में लियोनार्डों द विंची के योगदान को लिखिए ? प्रश्न.13 . मानववाद क्या था ? (2) अथवा वास्तुकला की शास्त्री शैली क्या है ।प्रश्न.14 . हौज क्या था (2 ) अथवा
लेखन कला की शुरुआत किस शासक के द्वारा की गई प्रश्न 15 . रोमन शहरों की दो विशेषताएं लिखिए ? (2 ) अथवा एकाश्म क्या है प्रश्न 16 . रोमन वासियों के तीन बड़े देवी देवताओं के नाम लिखिए । 3 अथवा रोमन साम्राज्य किन महाद्वीपों में फैला हुआ था नाम लिखिए
प्रश्न 17 . रोमन समाज में महिलाओं की स्थिति पर टिप्पणी लिखिए 3 अथवा रोमन साम्राज्य के पतन की प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण दीजिएप्रश्न18 . हरकारी पद्धति क्या है स्पष्ट कीजिए । (3 ) अथवा चंगेज खान का विश्व इतिहास में स्थान प्रतिपादित कीजिए ।प्रश्न 19 . चौसर कौन था महान रचनाएं कौन-कौन सी थी लिखिए (3 ) अथवा मेसोपोटामिया के शहरी जीवन का वर्णन कीजिए ।प्रश्न 20 . लेखन कला का विकास किस तरह हुआ विस्तार से समझाइए एवं मेसोपोटामिया में बहुत कम लोग पढ़े लिखे थे इसका क्या कारण था लिखिए ? 4 अथवा सामंतवाद क्या था इसके प्रमुख दोषों पर प्रकाश डालिएप्रश्न 21 यास क्या था यास के महत्त्व में परिवर्तन के क्या कारण हैं लिखिए 4 अथवा चार उलूसों का गठन किस प्रकार हुआ इन उलूस का संक्षिप्त परिचय दीजिए
प्रश्न 22 गुटेनबर्ग का पुनर्जागरण में योगदान स्पष्ट कीजिए 4 अथवा पुनर्जागरण काल के दौरान पांच प्रमुख महान उपलब्धि व्यक्तियों और उनकी उपलब्धियों को स्पष्ट लिखिए
प्रश्न 23 मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए 4 अरब सागर , कराकोरम, तिब्बत , चीन अथवा मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइए फारस की खाड़ी, लाल सागर ,मध्य सागर, रोम नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है . टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: कक्षा 11 इतिहास (HISTORY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. विश्व में शहरी जीवन की शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी
(A) चीन में (B) मेसोपोटामिया में (C) मिस्र में (D) भारत में
II. पैपाईस क्या है ?
(a) एक पौधा (b) धातु (c) औजार (d) बर्तन
III. तेमुजिन (चंगेजखान ) का जन्म किस वर्ष हुवा था ? -
A. 1162 ई. लगभग B. 1206 ई. लगभग C. 1227 ई. लगभग D. 1220ई. लगभग
iv. मार्टिन लूथर किंग कौन थे —
(अ) राजा (ब) धर्म सुधारक (स) पोप (द) सामंत
v. फीफ क्या था --
(a) कर (b) नदी
(c) नगर (d) इनमें से कोई नहीं
vi. रेनेसा का शाब्दिक अर्थ क्या है -
(A) पुनर्जन्म (B) आंदोलन
(C) धार्मिक विचार (D) क्रांति
अथवा
अथवा
चार उलूसों का गठन किस प्रकार हुआ इन उलूस का संक्षिप्त परिचय दीजिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद