MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा : कक्षा 12 व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY)
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित I
अच्छे अंक पाने एवं समझ विकसित करने हेतु अवश्य हल करें I
नोट - अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 12 व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY) मॉडल प्रश्न पत्र हेतु क्लिक करें
व्यावसायिक अध्ययन 1 .प्रबंध की प्रकृति एवं महत्त्वअध्याय 2 प्रबंध के सिद्धांत अध्याय 3 व्यवसाय पर्यावरण अध्याय 4 नियोजन अध्याय 5 संगठनअध्याय 6 .नियुक्तिकरणअध्याय 7 निर्देशन अध्याय 8 नियंत्रण अध्याय 9 व्यावसायिक वित्त अद्याय 10 वित्तीय बाजार
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
कक्षा 12 व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे 1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 07 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 06 अंक 5 . सत्य / असत्य लिखिए 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 10 , 3 अंक के 4 , 4 अंक के 4 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे
MP BOARD अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. प्रबंध एक है
(A) कला एवं विज्ञान (B) कला (C) विज्ञान (D) कला एवं विज्ञान दोनों नहीं
II. वैज्ञानिक प्रबंधन में उत्पादन होता है ?
(a) अधिकतम (b) न्यूनतम (c) सामान्य (d) कोई प्रभाव नहीं
III. नीति निर्धारण कार्य है -
A. उच्च स्तरीय प्रबंधकों का B. मध्य स्तरीय प्रबंधकों का C. परिचालन प्रबन्धन का D. सभी का
iv. उद्देश्य होना चाहिए —
(अ) आदर्श (ब) जटिल (स) व्यावहारिक (द) एक पक्षीय
v. अधिकार अंतरण होता है --
(a) अधिकार (b) उत्तरदायित्व
(c) जबाबदेही (d) इनमें से कोई नहीं
vi. व्यावसायिक साख है -
(A) विनिमय विपत्र (B) प्रतिज्ञा पत्र
(C) हुंडी (D) उक्त सभी
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये
- 1×7 = 7
i सम्प्रेषण ----------------- का तत्व है ।
ii. प्रबंध का सबसे पहला कार्य ........... है
iii. नियोजन प्रक्रिया में -----------------का मूल्यांकन किया जाता है ।
iv डेविस के अनुसार संगठन मूलतः ------------का एक समूह है I
v. प्रशिक्षण एक ------------प्रक्रिया हैं।
vi. प्रभाव पूर्ण नियंत्रण का सम्बन्ध ----------------------पता लगाना होता है ?
viii. मुद्रा बाजार -------------में व्यहार करता है । . प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6 ’अ’ ’ब’ पर्यवेक्षण - सकेंतो के माध्यम से सम्प्रेष्ण प्रबंधन के जनक - लक्ष्य प्राप्ति प्रोद्योगिकी पर्यावरण - कंप्यूटर व् मोबाइल एनकोडिंग - ऍफ़ . डब्लू . टेलर नियोजन का केंद्र विन्दु -उच्च स्तरीय प्रबंधन निर्देशन - - अधीनस्थों का मार्गदर्शन
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i.प्रबंध किस प्रकार का प्रयास है ? ii . स्टॉप वाच का प्रयोग वैज्ञानिक प्रबंधन के किस सिधांत के अंतर्गत किया जाता है ? iii. कौन सा बाजार लम्बी अवधि के फंड से सम्बंधित है ? iv. अधिकार अंतरण के कितने तत्व है ? v. वित्तीय नियोजन का ह्रदय किसे कहा जाता है ? vi चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण क्या है ? vii. मस्लो के अनुसार मनुष्य सर्वप्रथम कौन सी आवश्यकता को संतुष्ट करना चाहता है ?
प्रश्न.5 सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6 i . पूंजी बाजार एक संगठित बाजार होता है ii . कार्यकुशलता तथा पारिश्रमिक दोनों एक दूसरे के पूरक हैंiii. भर्ती एवं चयन में अंतर नहीं होता हैiv. संगठन भ्रष्टाचार को जन्म देता हैv. प्रतिभूतिओं का क्रय -विक्रय कहाँ होता हैvi. प्रबंध भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र की तरह ही पूर्ण विज्ञान है प्रश्न.6 . नवप्रवर्तन से क्या आशय है ? (2) अथवा
पेशे की दो विशेषताएं लिखिए
प्रश्न.7 . सैनर्जी प्रभाव क्या होता है ? (2) अथवा प्रबंधन तथा संगठन में संबंध समझाइए ? प्रश्न 8 . प्रबंध के किन्हीं दो उद्देश्यों को लिखिए ? (2) अथवा व्यावसायिक पर्यावरण को परिभाषित कीजिए । ? प्रश्न 9 . सामाजिक पर्यावरण के किन्हीं दो पहलुओं के नाम लिखिए ? (2) अथवा प्रौद्योगिकी पर्यावरण के किन्हीं दो पहलुओं के नाम लिखिए ?प्रश्न 10 बजट का अर्थ लिखिए ? अथवा नियोजन की दो सीमाएं लिखिए ? (2) प्रश्न 11 . संगठन की दो विशेषताएं लिखिए ? (2) अथवा प्रभागीय ढांचे का डायग्राम बनाइए प्रश्न 12 . अनौपचारिक संगठन के दो दोष बताइए ? (2) अथवा औपचारिक एवं अनौपचारिक संगठन में दो अंतर लिखिए ? प्रश्न.13 . विभागीय संरचना के दो दोष लिखि ? (2) अथवा रेखा संगठन का उपयोगिता क्षेत्र लिखिए ।प्रश्न.14 . प्रबंध में कुशलता का क्या अभिप्राय है (2 ) अथवा
समन्वय की परिभाषा लिखिए प्रश्न 15 . विधिक पर्यावरण के दो पहलुओं के नाम लिखिए ? (2 ) अथवा आर्थिक पर्यावरण के कोई दो घटकों के नाम लिखिए प्रश्न 16 . निर्देशन की विशेषताओं का वर्णन कीजिए । 3 अथवा अभिप्रेरणा का महत्व लिखिए
प्रश्न 17 . एक अच्छे नेता के गुण लिखिए 3 अथवा प्रभावी संप्रेषण में आने वाली बाधाओं को स्पष्ट कीजिएप्रश्न18 . प्राइमरी तथा सेकंड्री मार्केट में क्या अंतर है । (3 ) अथवा सेबी के मुख्य उद्देश्य लिखिए ।प्रश्न 19 . स्थाई पूंजी तथा कार्यशील पूंजी में अंतर लिखिए (3 ) अथवा वित्तीय नियोजन का महत्व लिखिए ।प्रश्न 20 . हेनरी फयोल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों को समझाइए
? 4 अथवा टेलर की वैज्ञानिक प्रबंध के सिद्धांतों को समझाइएप्रश्न 21 नियोजन सर्वव्यापी है इस कथन की व्याख्या कीजिए 4 अथवा निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए
अ . नीति ब. प्रक्रिया
प्रश्न 22 पृथ्वी के दो तिहाई भाग पर जल होने के बाद भी पीने योग्य पानी एक दुर्लभ पदार्थ है इस कथन की नियुक्ति के संदर्भ में व्याख्या कीजिए 4 अथवा एक व्यवसायिक संस्थान में मानव संसाधन प्रबंधन द्वारा निष्पादित किए जाने वाले कर्तव्यों को समझाइए
प्रश्न 23 शिक्षा एवं प्रशिक्षण में चार प्रमुख अंतर लिखिए 4 अथवा समस्यात्मक अध्ययन की किस प्रकार की प्रशिक्षण विधि है समझाइए नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है . टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. प्रबंध एक है
(A) कला एवं विज्ञान (B) कला (C) विज्ञान (D) कला एवं विज्ञान दोनों नहीं
II. वैज्ञानिक प्रबंधन में उत्पादन होता है ?
(a) अधिकतम (b) न्यूनतम (c) सामान्य (d) कोई प्रभाव नहीं
III. नीति निर्धारण कार्य है -
A. उच्च स्तरीय प्रबंधकों का B. मध्य स्तरीय प्रबंधकों का C. परिचालन प्रबन्धन का D. सभी का
iv. उद्देश्य होना चाहिए —
(अ) आदर्श (ब) जटिल (स) व्यावहारिक (द) एक पक्षीय
v. अधिकार अंतरण होता है --
(a) अधिकार (b) उत्तरदायित्व
(c) जबाबदेही (d) इनमें से कोई नहीं
vi. व्यावसायिक साख है -
(A) विनिमय विपत्र (B) प्रतिज्ञा पत्र
(C) हुंडी (D) उक्त सभी
अथवा
अथवा
निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए
अ . नीति ब. प्रक्रिया
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद