half yearly exam
class 11 व्यावसाय अध्ययन I
BUSINESS STUDY IN HINDI
मॉडल प्रश्न पत्र
व्यावसायिक अध्ययनअध्याय 1 – व्यवसाय, व्यापार और वाणिज्य
2 व्यावसायिक संगठन के स्वरूप 3 निजी सार्वजनिक , भूमंडलीय कृत उपक्रम 4 व्य्याव्सायिक सेवायें 5 व्यवसाय की उभरती पध्दतियां अध्याय 6 व्यवसाय का सामाजिक उत्तरदायित्व एवं व्यावसायिक नैतिकता अध्याय 7 कम्पनी का निर्माण अध्याय 3 निजी सार्वजनिक एवं भूमंडलीय उपक्रम अध्याय 4 व्यावसायिक सेवाएं
नोट - हटाए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न आने की संभावना नही है
कक्षा 11 व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे 1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक 2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक 3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 07 अंक 4 सही जोड़ी मिलाइए 06 अंक 5 . सत्य / असत्य लिखिए 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 10 , 3 अंक के 4 , 4 अंक के 4 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे
MP BOARD अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2022-23 मॉडल प्रश्न पत्र
व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY)
कक्षा : 11वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को निशुल्क मार्गदर्शन देना
(A) आर्थिक क्रिया (B) पेशा (C) रोजगार (D) अन आर्थिक क्रिया
II. साझेदारी संलेख भाव में साझेदार द्वारा दिए गए ऋण पर ब्याज की दर होगी ?
(a) 5% (b) 6% (c) 8% (d) साझेदारों की इच्छा अनुसार
III. बैंकिंग व्यवसाय का संचालन करने वालों फर्म में साझेदारों की अधिकतम संख्या होती है -
A. 45 B. 12 C. 10 D. 15
iv. भारत का केंद्रीय बैंक है —
(अ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (ब) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (स) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (द) उपर्युक्त सभी
v. ई कॉमर्स का प्रादुर्भाव हुआ --
(a) 1960 में (b) 1970 में
(c) 1990 में (d) 1980 में
vi. नैतिकता के मूल शब्द एथिक्स की उत्पत्ति निम्न में से किस भाषा से हुई है -
(A) ग्रीक (B) अरबी
(C) फारसी (D) हिंदी
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×7 = 7
i लाभ------------------- का प्रतिफल है ।
ii. निजी कंपनी में न्यूनतम सदस्य संख्या---------- होती है
iii. भारतीय अर्थव्यवस्था---- -----अर्थव्यवस्था है ।
iv विश्व बैंक एक----- बैंक है I
v. अंश ---------------- प्रकार के होते हैं।
vi. बौद्धिक संपदा का अधिकार ------------- संपत्तियों पर प्राप्त होता है ?
viii. ऑनलाइन व्यवसाय करने की विधि को -----------------कहते हैं । . प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6 ’अ’ ’ब’ लाभ अर्जित करना - टेलिकॉम क्षेत्र मिताक्षरा प्रणाली - निजी क्षेत्र साझेदारी अधिनियम - सरकारी कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन - 1932 विप्रो - बंगाल रेडियों पेजिग सेवाएं - व्यवसाय का आर्थिक उद्देश्य
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i. किन कार्यों का मापदंड मुद्रा होता है ? ii . सहकारी समिति को किस अधिनियम में अधिकृत होना चाहिए
? iii. एक से अधिक देश में अपना व्यवसाय करने वाली इकाइयों को कहा क्या जाता है ? iv. हैकिंग का क्या अर्थ है ? v. आढतिया किसे कहते हैं ? vi व्यवसाय का पूंजी संरक्षण का उत्तरदायित्व किसके प्रति होता है ? vii. नाबार्ड का पूरा नाम लिखो ?
प्रश्न.5 सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6 i . डॉक संचार उद्योग तृतीयक उद्योग कहलाता हैii . निजी कंपनियों को पूंजी अभिदान की आवश्यकता नहीं होती हैiii. पीपीपी मॉडल निजी वित्त को सुगमता से आकर्षित करते हैंiv. सेवाओं को भविष्य के लिए जमा करना संभव नहीं हैv. सामाजिक उत्तरदायित्व समय की बर्बादी हैvi. लघु उद्योग विदेशी मुद्रा आयोजन में सहायक नहीं है प्रश्न.6 . आर्थिक क्रियाएं किसे कहते हैं ? (2) अथवा
अन आर्थिक क्रिया किसे कहते हैं
प्रश्न.7 . एकाकी व्यापार से क्या आशय है ? (2) अथवा सार्वजनिक कंपनी से क्या आशय है ? प्रश्न 8 . निजी कंपनी किसे कहते हैं ? (2) अथवा भूमंडलीय उद्धम किसे कहते हैं । ? प्रश्न 9 . विभागीय उपक्रम का आशय लिखिए (2) अथवा विभागीय संगठन के दो लाभ लिखिए ?प्रश्न 10 सरकारी कंपनी की कोई दो विशेषताएं लिखिए ? (2) अथवा प्रवर्तक किसे कहते हैं ? प्रश्न 11 . ई बैंकिंग का अर्थ लिखिए ? (2) अथवा वाणिज्यिक बैंक का आशय स्पष्ट कीजिए प्रश्न 12 . स्वचालित सूचना प्रणाली क्या है ? (2) अथवा वेबसाइट से क्या आशय है ? प्रश्न.13 . c2c क्या है ? (2) अथवा विज्ञापन सेवाओं को समझाइए ।प्रश्न.14 . व्यावसायिक नैतिकता से क्या आशय है (2 ) अथवा
नैतिकता के निर्वहन में अनुपालन तंत्र की क्या भूमिका है लिखिए
प्रश्न 15 . नवप्रवर्तन क्या है ? (2 ) अथवा उद्यमिता का अर्थ स्पष्ट कीजिए प्रश्न 16 . वाणिज्य और व्यापार में तीन अंतर लिखिए । 3 अथवा व्यापार और उद्योग में क्या अंतर है कोई तीन अंतर लिखिए
प्रश्न 17 . सार्वजनिक उपक्रमों के उद्देश्य स्पष्ट कीजिए 3 अथवा भारतीय अर्थव्यवस्था के विशेष संदर्भ में निजी क्षेत्र की भूमिका की व्याख्या कीजिएप्रश्न18 . समता अंशों के तीन गुण लिखिए । (3 ) अथवा वाणिज्य पत्र के लाभ बताइए ।प्रश्न 19 . भारतीय औद्योगिक साथ एवं विनियोग निगम पर टिप्पणी लिखिए (3 ) अथवा अमेरिकन जमा रसीद और भारतीय न्यासी रसीद का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 20 . वाणिज्य के चार कार्य लिखिए ? 4 अथवा कोषों के स्रोतों के चयन को प्रभावित करने वाले तत्वों को समझाइए
प्रश्न 21 व्यावसायिक वित्त इसके कोई तीन महत्व लिखिए 4 अथवा व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य लाभ प्राप्ति के साथ-साथ समाजसेवा भी है इस कथन को स्पष्ट कीजिए
प्रश्न 22 संयुक्त हिंदू परिवार व्यवसाय की विशेषताएं लिखिए 4 अथवा साझेदारी व्यापार एवं कंपनी में अंतर लिखिए
प्रश्न 23 नवप्रवर्तन का वर्णन कीजिए व् विस्तार से समझाइए 4 अथवा स्टार्टअप इंडिया योजना का वर्णन कीजिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं . कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है . टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👈
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
मॉडल प्रश्न पत्र
व्यवसाय अध्ययन (BUSINESS STUDY)
कक्षा : 11वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i. शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को निशुल्क मार्गदर्शन देना
(A) आर्थिक क्रिया (B) पेशा (C) रोजगार (D) अन आर्थिक क्रिया
II. साझेदारी संलेख भाव में साझेदार द्वारा दिए गए ऋण पर ब्याज की दर होगी ?
(a) 5% (b) 6% (c) 8% (d) साझेदारों की इच्छा अनुसार
III. बैंकिंग व्यवसाय का संचालन करने वालों फर्म में साझेदारों की अधिकतम संख्या होती है -
A. 45 B. 12 C. 10 D. 15
iv. भारत का केंद्रीय बैंक है —
(अ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (ब) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (स) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (द) उपर्युक्त सभी
v. ई कॉमर्स का प्रादुर्भाव हुआ --
(a) 1960 में (b) 1970 में
(c) 1990 में (d) 1980 में
vi. नैतिकता के मूल शब्द एथिक्स की उत्पत्ति निम्न में से किस भाषा से हुई है -
(A) ग्रीक (B) अरबी
(C) फारसी (D) हिंदी
अथवा
अथवा
व्यापार और उद्योग में क्या अंतर है कोई तीन अंतर लिखिए
अमेरिकन जमा रसीद और भारतीय न्यासी रसीद का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
कोषों के स्रोतों के चयन को प्रभावित करने वाले तत्वों को समझाइए
व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य लाभ प्राप्ति के साथ-साथ समाजसेवा भी है इस कथन को स्पष्ट कीजिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में नवम्बर 2022 तक के पाठ्यक्रम को लिया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👈
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद