सत्र 2022 -23 : कक्षा 9 वीं ,10 वीं , के विद्यार्थिओं की निदानात्मक कक्षावों के विषयों हेतु रेमिडियल टीचिंग मॉड्यूल I
पढ़ें व् आसान लिंक से डाउनलोड करें
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा गत वर्षो में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों की ग्रेडिंग की जाती है और इस ग्रेडिंग के पश्चात C, D व E ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए निदानात्मक कक्षाओं या रेमेडियल कक्षावों का संचालन जाता है।
रेमेडियल टीचिंग अर्थात निदानात्मक शिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों की पाठ्यक्रम संबंधी कठिनाइयों का निदान करना उनकी कठिनाइयों समस्याओं को दूर करने में सहायता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि विद्यार्थी अगली कक्षा में जाने के लिए तैयार हो सके
कक्षा 9वी के लिए हिंदी,
अंग्रेजी, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के लिए रेमेडियल टीचिंग मॉड्यूल जारी किए गए हैं
इसी प्रकार कक्षा दसवीं के लिए भी हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान .सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के लिए रेमेडियल टीचिंग मॉड्यूल जारी किए गए हैं इन मॉड्यूल के आधार पर ही शिक्षकों द्वारा त्रैमासिक परीक्षा में C, D व् E ग्रेड के विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराया जाएगा I यह module आगामी परीक्षावो तक पढ़ाया जाएगा .
त्रैमासिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विद्यार्थियों के ग्रेड निम्नानुसार होंगे
ग्रेड ए 75 या 75% से अधिक
ग्रेड B 60 से 74
ग्रेड C 45 से 59
ग्रेड D 33 से 44
ग्रेड E 33 से कम
ग्रेड E को भी दो भागों में बांटा गया है।
ग्रेड E1 - 20 से 32
ग्रेड E1 - 0 से 20
कक्षावार / विषयवार रेमेडियल टीचिंग मॉड्यूल नीचे दी गई लिंकों से कोई भी विद्यार्थी व् शिक्षक आसानी से पढ़ व् डाउनलोड कर सकता है
कक्षा 9 वीं
कक्षा 10 वीं
आपके लिए यह भी उपयोगी है 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद