त्रैमासिक परीक्षा 2022 I कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए I
7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तकI
देखें विभिन्न विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग,लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सत्र 2022-23 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षावों के लिए त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल (समय -सारिणी ) जारी कर दिया है I यह परीक्षा 7 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ होकर 18 अक्टूबर 2022 2022 तक चलेगी .
इस वर्ष कक्षा नौवीं व दसवीं के प्रश्न पत्र के अंक विभाजन में परिवर्तन किया गया है गत वर्षो में कक्षा नौवीं व दसवीं के प्रश्न पत्र 80 अंक के हुआ करते थे तथा प्रायोगिक हुआ प्रायोजना कार्य 20 अंक का हुआ करता था किंतु इस सत्र अर्थात 2020-22 से कक्षा नवी व दशमी के सभी प्रश्न पत्र 75 अंक के कर दिए गए हैं तथा 25 अंक हेतु प्रायोजना व प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं इसके साथ ही प्रायोजना व प्रोजेक्ट कार्य में भी आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है अर्थात वार्षिक परीक्षा हेतु केवल 15 अंक का प्रोजेक्ट व् प्रायोजना कार्य होगा जबकि पांच अंक त्रैमासिक परीक्षा के मूल्यांकन से व पांच अंक छमासिक परीक्षा के मूल्यांकन से विद्यार्थियों को प्राप्त होंगे इस प्रकार कुल 25 अंक का प्रायोगिक व प्रायोजना कार्य सम्मिलित किया गया है
बात करते हैं कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की तो कक्षा ग्यारहवीं में सत्र ब्लूप्रिंट अंक विभाजन गत वर्ष की भांति ही 7032 अंक में रखा गया है यदि हम प्रश्न पत्र के प्रारूप की बात करें कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं मे
जितने भी अंकों का प्रश्नपत्र होगा उसके 40% में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
क्योंकि त्रैमासिक बच्चे मासिक परीक्षाओं के अंको को कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व से ही वार्षिक परीक्षा में जोड़ा जाता रहा है किंतु किस वर्ष स कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए भी यह परीक्षा महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि इस परीक्षा के 5 अंक उनकी वार्षिक परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के रूप में जुड़े जाएंगे।
त्रैमासिक परीक्षा से परीक्षा की तैयारी के लिए इस वेबसाइट द्वारा अभ्यास हेतु मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं इन अभ्यास प्रश्न पत्रों में इस वर्ष 15 सितंबर तक के पाठ्यक्रम को ब्लूप्रिंट के अनुरूप तैयार किए जा कर आप तक भेजने का प्रयास किया गया है विद्यार्थियों को निश्चित तौर पर इन प्रश्न पत्रों के प्रारूप से त्रैमासिक परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार होने में मदद मिलेगी साथ ही वह वार्षिक परीक्षा के लिए भी इस प्रपत्र की सहायता से ठीक प्रकार से जांच कर सकेंगे अब तक जिन विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं उन सभी की लिंक एक साथ नीचे दी गई है . इसकी सहायता से कक्षा 9 से 12 तक के अब तक जारी अभ्यास प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं साथ ही इनका अभ्यास भी कर सकते हैं
कक्षा 9 वीं
कक्षा 10 वीं
कक्षा 11 वीं
कक्षा 12 वीं
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद