त्रैमासिक परीक्षा : कक्षा 12 भौतिक शास्त्र (PHYSICS)
मॉडल प्रश्न पत्र I
त्रैमासिक परीक्षा 2022 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित I
अच्छे अंक पाने एवं समझ विकसित करने हेतु अवश्य हल करें I
👉TIME TABLE- MP BOARD : QUARTERLY EXAM OF CLASS 9th To 12th. (FOR ENGLISH MEDIUM STUDENTS)
अध्याय 1. विद्युत आवेश तथा क्षेत्र अध्याय 2 स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता अध्याय 3 विद्युत धाराअध्याय 4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व अध्याय 5 चुंबकत्व एवं द्रव्य 6 विद्युत चुंबकीय प्रेरण 7 . प्रत्यावर्ती धारा
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय:
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 19 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 17 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
7. प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-150 शब्दो में दीजिए।
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×7 =7
i. किसी विन्दु आवेश से r पर विन्दु आवेश क्षेत्र के अनुक्र्मानुपाती होता है –
(A) 1/r (B)1/r2 (C) 1/r3 (D) 1/r4
II. 10 कूलाम आवेश देने से किसी चालक के विभव में 2 वोल्ट की वृधि होती है तो चालक की धारिता होगी - ?
(a) 5F
(b) 20 F
(c) 12 F
(d) 8 F
III. पृथ्वी का विभव माना जाता है -
A. शून्य B. धनात्मक C. ऋणात्मक D. उपर्युक्त तीनों
iv. अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है —
(अ) शून्य (ब) अनंत (स) एक (द) एक से कम
v. एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जाएगा --
(a) आधा (b) दुगुना
(c) एक चौथाई (d) चार गुना
vi. एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है -
(A) केवल विद्युत क्षेत्र (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) विद्युत- चुम्बकीय दोनों (D) कोई नहीं
vii लेन्ज का नियम सम्बंधित है -
(a) आवेश संरक्षण के नियम से (b) ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(c) द्रव्यमान संरक्षण नियम से (d) संवेग संरक्ष्ण के नियम से
अथवा
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल त्रैमासिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद