मॉडल प्रश्न पत्र
त्रैमासिक परीक्षा : कक्षा 12 जीव विज्ञान (BIOLOGY)
त्रैमासिक परीक्षा 2022 हेतु पाठ्यक्रम पर आधारित I
अच्छे अंक पाने एवं समझ विकसित करने हेतु अवश्य हल करें I
👉TIME TABLE- MP BOARD : QUARTERLY EXAM OF CLASS 9th To 12th. (FOR ENGLISH MEDIUM STUDENTS)
- अध्याय 1 जीवों में जनन
- अध्याय 9 खाध उत्पादन में वृद्धि
- अध्याय 16 पर्यावरण के मुद्दे
अध्याय 2 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन अध्याय 3 मानव जनन अध्यायअध्याय 4 जनन स्वास्थ्यअध्याय 5 वंशागति तथा विविधता के सिद्धांतअध्याय 6 वंशागति के आणविक आधारअध्याय 7 विकास
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: जीव विज्ञान (Biology)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 19 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 17 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
7. प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दो में दीजिए।
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×7 =7
i. अनिषेक जनन सामान्यतः पाया जाता है
(A) अंगूर (B) आम (C) नींबू (D) लीची
II. कच्चे नारियल का नारियल पानी है - ?
(a) अपरिपक्व भ्रूण
(b) मुक्त केन्द्रकीय भ्रूणपोश
(c) बीज चोल के सबसे अंदर वाली सतह
(d) अप भ्रष्ट बीजांडकाय ।
III. मनुष्य में भ्रूणीय झिल्लियों की संख्या होती है -
A. 2 B. 3 C. 4 D. 0
iv. सेमिनिफेरस नलिकाएं पायी जाती हैं—
(अ) वृषण में (ब) अंडाशय में (स) वृक्क में (द) फेफड़े में
v. पुरुषों में बांध्यकरण की विधि है--
(a) वसेक्टोमी (b) ट्यूबक्टोमी
(c) माइक्रोटोमी आयन (d) एनाटोमी
vi. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया -
(A) चना (B) मटर (C) गेहूं (D) सरसों
vii निम्नलिखित में कौन सा शुद्ध हाइब्रिड है -
(a) Rrtt (b) TTrr
(c) TtRr (d) TTRR
अथवा
है? ।
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल त्रैमासिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद