त्रैमासिक परीक्षा : कक्षा 11 रसायन विज्ञान (CHEMISTRY)
मॉडल प्रश्न पत्र I
त्रैमासिक परीक्षा 2022 हेतु पाठ्यक्रम पर आधारित I
अच्छे अंक पाने एवं समझ विकसित करने हेतु अवश्य हल करें I
👉TIME TABLE- MP BOARD : QUARTERLY EXAM OF CLASS 9th To 12th. (FOR ENGLISH MEDIUM STUDENTS)
- द्रव्य की अवस्थाएं
- हाइड्रोजन
- S ब्लोक के तत्व
- p ब्लोक के तत्व
- पर्यावरणीय रसायन
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: रसायन विज्ञान (chemistry)
कक्षा : 11 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 19 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए
7.प्रश्न क्र. 17 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए
7. प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दो में दीजिए।
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×7 =7
i. 7 ग्राम नाइट्रोजन का NTP पर आयतन होगा
(A) 22.4L (B) 11.2L (C) 5.6L (D)2.24L
II. 3. निम्न में से किसके आधार पर इलेक्ट्रॉन के निश्चित मार्ग या प्रक्षेप पथ की संभावना समाप्त हो जाती है?
(a) पाउली का अपवर्जन का सिद्धांत
(b) हाइजेनवर्ग का अनिश्चितता का सिद्धांत
(c) हुण्ड का अधिकतम बहुलता का नियम
(d) ऑफबाऊ सिद्धांत।
III. निम्न में से कौन उभयधर्मी आक्साइड है ?
A. NaCl B. HCl C. LiCl D. KCl
iv. निम्नलिखित में से कौन सा लवण क्रिस्टलन जल युक्त नहीं है -
(अ) नीला थोथा (ब) खाने का सोडा (स) धावन सोडा (द) जिप्सम
v. बन्ध के समांश विदलन से बनता है-
(a) मुक्त मूलक (b) कार्बींन
(c) कार्बोनियम आयन (d) कर्बेनियन आयन।
vi. एक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2 है। इसका ग्राम अनुभार 42 ग्राम है। इसका अणुसत्रू होगा:
(A) CH4 (B) C2H2 (C) C3H6 (D) C3H8
vii निम्नलिखित में किसमें ज्यामितीय समावयवता होती है-
(a) 2-मिथाइल प्रोपीन (b) ब्यटू -2 - ईन
(c) ब्यूट-1 - ईन। (d) प्रोपीन।
(i)बेंजेजल्डहाइड (ii)एसीटोन
अथवा
(i) Ar के52 मोल, (ii) He के52 u, (iii) He के52g. 3
परिकलन कीजिये । ? (5)
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल त्रैमासिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद