राज्य जैवविविधता (बायोडाइवर्सिटी ) क्विज कार्यक्रम-2022.
कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए ,
जाने कैसे भाग लें व् कौन- कौन से राउंड होंगे ,
1 लाख रूपये से अधिक के कुल पुरस्कारों हेतु अभ्यास कर अपनी तैयारी जांचे.
वर्ष 2022 के लिए मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2022 के संपूर्ण कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है
पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के किसी भी संस्था में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक टीम के रूप में भाग लेना होगा जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को राज्य जैव विविधता बोर्ड की ओर से
जिला स्तर पर
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं ₹3000 (प्रत्येक प्रत्येक को 1000=कुल 3 )
दूसरा स्थान प्राप्त टीम को प्रमाण पत्र एवं राशि ₹2100 (प्रत्येक प्रत्येक को 700=कुल 3 )
तृतीय स्थान प्राप्त टीम को प्रमाण पत्र एवं राशि ₹1500 नगद इनाम के रूप में दिए जाएंगे।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹30000 (2020 की पुरस्कार राशि )
(प्रत्येक प्रत्येक को 10000=कुल 3 )
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹21000 (2020 की पुरस्कार राशि )
(प्रत्येक प्रत्येक को 7000=कुल 3 )
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹15000 (2020 की पुरस्कार राशि )
(प्रत्येक प्रत्येक को 5000=कुल 3 )
नगद इनाम एवं आकर्षक प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
आइए अब हम जानते हैं कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी इस क्विज प्रतियोगिता में कैसे भाग ले सकते हैं
सर्वप्रथम कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के किसी भी विद्यालय के 3 प्रतिभागियों( जिसमे कक्षा 9 से 12 वीं में किसी भी कक्षा का 1 -1 विद्यार्थी हो सकता है ) को अपने नाम उस संस्था के प्राचार्य महोदय के पास अंकित कराने होंगे इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा उस टीम का पंजीयन जिला वन मंडल कार्यालय में दिनांक 01.10.2022 तक कराया जा सकेगा।
विद्यालय स्तर से पंजीकृत 50 टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा
जिला स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता के लिए 3 अक्टूबर 2022 का दिन नियत किया गया है
जिला स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में 3 विद्यार्थियों की एक टीम होगी जो 90 अंकों के दिए गए प्रश्न पत्र को 1 घंटे की समय अवधि में मिलकर हाल करेगी
जिला स्तर पर शामिल होने वाली टीमों में से जो टीम प्रथम स्थान प्राप्त करेगी उसे राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा
शेष दोनों टीमों जो कि दूसरे व तीसरे स्थान पर आएंगी उनको ऊपर उल्लेखित इनामी राशि दे दी जाएगी किंतु वह राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे
जिला स्तर पर प्रतियोगिता के दो चरण होंगे -
1. लिखित परीक्षा - इस हेतु 100 अंको का एक प्रश्न पत्र दिया जावेगा
जिसके उत्तरों को 3 विद्यार्थियों की एक टीम द्वारा हल किया जाएगा दिया गया प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा इस प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न ,जोड़ी बनाओ. सही अथवा गलत की पहचान करना, रिक्त स्थान की पूर्ति, एक शब्द में उत्तर, समूह से पृथक विकल्प, समानुपातिक विकल्प, व्याख्या आधारित प्रश्न तथा गद्यांश को पढ़कर प्रश्न का उत्तर लिखना आदि प्रश्न सम्मिलित किए जाएंगे यहां यह ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
नोट - मल्टीमीडिया चरण का आयोजन इस वर्ष 2022 में नहीं होगा . केवल जिला स्तर की लिखित परीक्षा के आधार पर ही प्रथम , द्वतीय व् तृतीय स्थान की टीम का चयन होगा . प्रथम स्थान के राज्य स्तर के लिए चयनित होंगे
मल्टीमीडिया चरण क्या होता है - यह एक प्रकार का ऑडियो विसुअल सामान्यतः पर्यटन क्विज में होता रहा है एवं वर्ष 2021 में राज्य जैवविविधता (बायोडाइवर्सिटी ) क्विज कार्यक्रम में भी इस चरण का आयोजनं किया गया था . इस वर्ष की राज्य जैवविविधता (बायोडाइवर्सिटी ) क्विज कार्यक्रम में यह चरण नहीं होगा किन्तु आपको यह जानना आवश्यक है कि -
2- ऑडियो विसुअल /मल्टीमीडिया चरण क्विज मल्टीमीडिया चरण क्या होता है
इस चरण में कई राउंड होते है जिनमें
1-झटपटबोल
2- सोच समझकर बोल
3-पहचान मैं कौन
4-दे दनादन
5- अब बतावो तो जाने
6-पारखी नजर
7-बोलो बोलो मैं हूँ कौन
इस चरण के कुछ राउंड में गलत उत्तर पर अंक कट भी जाते है व् कुछ राउंड में प्रश्न पास कर सकतें हैं . इस चरण में तीन लाइफ लाइन भी हर टीम को मिलती है ये है
1- जानकार की सलाह - इस लाइफ लाइन में टीम सभागार में उपस्थित किसी शिक्षक /जनप्रतिनिधि/अभिभावक/अधिकारी से प्र’न का जवाब पूँछ सकती हंै।
2- एक नहीं दो जबाब - इस लाइफ लाइन में एक प्रश्न के दो जबाब दिए जा सकतें हैं
3- दोस्त की मदद लो - इस लाइफ लाइन में दर्शक दीर्घा में बैठे दोस्त की मदद ली जा सकती है
नोट -जैव विविधता बोर्ड द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में यदि किसी टीम द्वारा उत्तरों को काट कर फिर से लिखा जाएगा तो उस उत्तर में शून्य अंक दिए जावेंगे अतः प्रतिभागी विद्यार्थी अपने उत्तरों को पुनः काट कर न लिखे बल्कि एक बार ही सोच समझकर लिखें ।
नोट - जिला स्तरीय कार्यक्रम के स्वरूप में परिवर्तन किया जा सकता है गत वर्ष 2021 में उक्तानुसार ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,
राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान पर आने वाली एक टीम भाग लेंगी जिसमें प्रतिभागियों को प्रश्नों के सीधे जबाब देने होंगे ।
जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु अपनी तैयारी का अभ्यास करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंको को क्लिक कर भाग ले व उत्तर सबमिट करते ही अपना स्कोर चेक करें व पुनः भाग ले।
राज्य स्तर पर सभी जिलों से प्रथम स्थान प्राप्त टीम भाग लेंगी . यह आयोजन 11.11.2022 को ऑनलाइन आयोजित होगा .
पाठ्यक्रम
अध्याय-1 जैव विविधता
1.1 परिचय एवं अवधारणा
1.2 जैवविविधता के स्तर - आनुवांशिक प्रजातीय एवं पारिस्थितिक जैवविविधता
1.3 जैव संसाधन
1.4 भारत, जैवविविधता की दृष्टि से विशिष्ट है
1.5 वैश्विक परिदृश्य में भारत का जैवविविधता में स्थान
अध्याय-2 | जैवविविधता का वर्गीकरण
स्थलीय जैवविविधता
1. वन |
2. कृषि |
3. उद्यानिकी
4. पशुपालन
2.2 | जलीय जैवविविधता
1. अन्तर्देशिय (जलीय जीव एवं वनस्पतियां)
2. समुद्री जैवविविधता
2.3 | शहरी जैवविविधता – ग्रीन स्पेस, पार्क, नमभूमि
2.4 | सूक्ष्म जीवों की विविधता
2.5 मध्यप्रदेश की स्थानीय जैवविविधता एवं हॉट स्पाट- कृषि, वानिकी, उद्यानिकी,
पशुपालन, सिंचाई, मछली
2.6 जैवविविधता के स्टैक होल्डर्स (पार्टनरशिप) सहभागी-जैवविविधता के समस्त
सहभागी (पार्टरशिप विभाग)
1. वन,
2. कृषि
उद्यानिकी पशुपालन सिंचाई मछली समुदाय
जैविक संसाधन के व्यापारी उपयोगकर्ता (ट्रेडर्स), जैविक संसाधन के निर्माण का (मेनूफेक्चरर)
अध्याय-3 जैवविविधता के अन्य महत्वपूर्ण विषय
| जैवविविधता के प्रतीक
1. राष्ट्रीय पशु, पक्षी, जल जीव, वृक्ष, जीव (जंतु)
2. प्रादेशिक पशु, पक्षी, जल जीव, वृक्ष, जीव (जंतु) | कीस्टोन स्पीशिस (मूल प्रजातियां), एंडेमिक प्रजाति, संकटग्रस्त प्रजाति, एडाप्टेशन,
मिटिगेशन,
3.3 भारतीय संस्कृति में जैवविविधता
धर्म एवं जैवविविधता
जैवविविधता तथा पारंपरिक चिकित्सा जैवविविधता तथा लोक जीवन (Folklores) जैवविविधता के परंपरागत उपयोग जैवविविधता तथा हम
जैवविधिता संबंधी कथाएँ/कहानियां
अध्याय-4 | जैवविविधता का संरक्षण
4.1 अन्तः स्थलीय संरक्षण
1.बॉयास्फियर रिजर्व
2 .जैवविविधता विरासत स्थल
3.राष्ट्रीय पार्क
4. अभ्यारण्य
5. टाईगर रिजर्व
6 .सामुदायिक संरक्षण स्थल
7 .पवित्र वृक्ष निकुंज
4.2 बाह्य स्थलीय संरक्षण -
1. वनस्पति उद्यान
2 जैवविविधता पार्क
3 चिडियाघर
4 जीन बैंक
5 क्रायोप्रिजरवेशन
अध्याय-5 जैवविविधता पर खतरे
5.1 रहवासों का नष्ट होना, अनियोजित विकास, जंगलों में कमी, ब्राहय आकामक
प्रजातियाँ, जंगलों में आग, नरवाई जलाना, रसायन युक्त खेती, जलवायु परिवर्तन,
प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन, जल स्त्रोतों का प्रदुषण।
अध्याय-6 | मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड की गतिविधियाँ
6.1
1 मोगली उत्सव
2 बीज बचाओ-कृषि बचाओ यात्रा
वार्षिक जैवविविधता पुरस्कार
जैवविविधता क्विज कार्यक्रम
जैवविविधता लीडरशिप कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस (22 मई)
सीड बॉल-बीज गणेश
अध्याय-7 हरित/प्रकृति के विशिष्ट दिवस/ कैलेंडर
अध्याय-8 | जलवायु परिवर्तन
8.1 | ग्लोबल वार्मिंग ___
8.2 ग्रीन हाउस गैस प्रभाव
8.3 | जलवायु परिवर्तन के कारक
8.4 | हम क्या कर सकते हैं ?
अध्याय-9 जैवविविधता संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ढांचा
9.1 यूनायटेड नेशन (संयुक्त राष्ट्र) का प्रथम सम्मेलन-1972 – पर्यावरण संरक्षण एवं
विकास 13 अप्रैल से 21 मई तक।
9.2 रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन (अर्थ समिट) – 1992
9.3 जैवविविधता सम्मेलन 1993
9.4 कार्टेजेना प्रोटोकाल
9.5 नागोया प्रोटोकाल 2010
9.6 कांफ्रेस ऑफ पार्टीस (COP)
9.7 जैव विविधता अधिनियम, 2002
9.8 जैविक विविधता नियम, 2004
9.9 जैविक संसाधनों तक पहुंच एवं सहयुक्त जानकारी तथा फायदा बॅटाना विनियम, 2014
अध्याय-10 देश में जैव विविधता संरक्षण हेतु संस्थागत ढांचा
10.1 | राष्ट्रीय जैवविविधता प्राधिकरण
10.2 | राज्य जैवविविधता बोर्ड
10.3 जैवविविधता प्रबंधन समितियां
10.4 लोक जैवविविधता पंजी
अध्याय-11 क्रास कटिंग विषय
11.1 आईची ट्रार्गेट
11.2 ससटेनेबल डवलेपमेंट गोल
11.3 पेरिस समझौता
11.4 नेशनल बॉयोडायवर्सिटी टारगेट एवं स्टेट बॉयोडायवर्सिटी टारगेट
जैव विविधता अभ्यास क्विज 1 में भाग लेने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
जैव विविधता अभ्यास क्विज 2 में भाग लेने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
आपके लिए यह भी उपयोगी है -
👉कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
नोट - इस वर्ष व् आगामी वर्ष की तैयारी के लिए शीघ्र इस पेज पर और अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी कृपया समय समय पर अवलोकन करते रहें .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद