पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 4 प्रकार से पूंछे जाते है
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए
3 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये
मॉडल प्रश्न पत्र
विषय: विज्ञान
कक्षा : 10 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-75
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 05 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 04 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 05 से 14 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए है।
6.प्रश्न क्र. 15 से 18 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए है।
7. प्रश्न क्र. 19 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दो में दीजिए है।
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×8=8
i. Fe2O3 + 2Al = Al2O3 + 2Fe दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है
A संयोजन अभिक्रिया B द्विविस्थाप्न C वियोजन अभिक्रिया D विस्थापन अभिक्रिया
II.
कैल्शियम ऑक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया किस प्रकार की होती है
(A) ऊष्माशोषी (B) ऊष्माक्षेपी (C) अवशोषी (द) विस्फोटक
III. कोई बिलियन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है इस बिलियन में क्या होगा?
A. NaCl B. HCl C. LiCl D. KCl
iv. निम्नलिखित में से कौन सा लवण क्रिस्टलन जल युक्त नहीं है -
(अ) नीला थोथा (ब) खाने का सोडा (स) धावन सोडा (द) जिप्सम
v. श्वसन की प्रक्रिया होती है
(अ) उपचयन (ब) अपचयन (स) उत्सर्जन (द) अवशोषण
vi. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है
(अ) जल (ब) कांच (स) प्लास्टिक (द) मिट्टी
vii वाहनों में पीछे आ रहे वाहनों को देखने (पश्च दर्पण ) के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है
(अ) उत्तल (ब) अवतल (स) समतल (द) सभी का
viii. मानव नेत्र जिस भाग को दान किया जाता है वह हैं-
(अ) कार्निया (ब) परितारिकता (स) पुतली (द) दृष्टिपटल
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये - 1×7 = 7
i. शाक सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना -------------- अभिक्रिया का उदाहरण हैI
ii. शाकीय पौधे ,नेटल के डंक में .......................... अम्ल होता है| I
iii. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस --------------------होता हैं
iv टेस्टेस्टरोंन हारमोन का स्राव ----------ग्रंथि से होता है।
v. गोलीय दर्पण जिसका परावर्तक पृष्ठ अंदर की ओर होता है------------- कहलाता है
vi. प्रिज्म में निर्गत किरण, आपतित किरण की दिशा से एक कोण बनाती है इस कोण को-------- कहते हैं
viii. मुंह में लार आना पश्च मस्तिष्क के -------------द्वारा नियंत्रित होता है .
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×8= 8
’अ’ ’ब’
दाहक सोडा - मेरुरज्जु
दो तंत्रिकावो के मध्य रिक्त स्थान - चेहरा देखने
समतल दर्पण - Na2CO3.10H2O
प्रतिवर्ती क्रिया - pH 5.6 से कम
वाशिंग सोडा - जल परिवहन में सहायक
अम्लीय वर्षा -डाय्प्टर
लेंस की क्षमता का मात्र - सिनेप्स
जाइलम -NaOH
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i.
बिना बुझे चूने का सूत्र लिखिए ?
ii.अभिकारक किसे कहते हैं ?
iii. कोशिकीय प्रक्रमों की ऊर्जा मुद्रा किसे कहतें हैं ?
iv.रेगिस्तान की मारीचिका किस प्रकार की प्रकाशीय घटना है ?
v.लिटमस पेपर से अम्ल की पहचान कैसे की जाती है ?
vi.किस रंग के प्रकाश की तरंग धैर्ध्य सबसे अधिक होती है ?
vii. मनुष्य में आयोडीन की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?
प्रश्न.5. मैग्नीशियम का जलना किस प्रकार की अभिक्रिया है इसका रासायनिक समीकरण लिखो (2)
अथवा
संक्षारण किसे कहते है ?
प्रश्न.6.ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया किसे कहते हैं एक उदाहरण लिखिए ?(2)
अथवा
ऊष्माशोषी रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है ?एक उदाहरण लिखिए ?
प्रश्न7. सोडियम को मिट्टी के तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है ? (2)
अथवा
रासायनिक समीकरणों को संतुलित करना आवश्यक हैं क्यों ?
प्रश्न 8. पोषण किसे कहते है ? (2)
अथवा
डेंगू बीमारी होने पर रक्त के किस घटक में कमी आने लगती है ?
प्रश्न 9. जाइलम अथवा फ्लोय्म के दो कार्य लिखिए ? (2)
प्रश्न 10. हरे पौधे अपना भोजन किस क्रिया से बनाते हैं उस क्रिया का नाम व् समीकरण लिखिए ? (2)
अथवा
श्वशन की परिभाषा लिखिए ?
प्रश्न 11. माईटोकोंन्द्रिया को कोशिका का ऊर्जा घर क्यों कहा जाता है ? (2)
अथवा
रक्त में प्लेटलेट्स के क्या कार्य हैं , लिखिए
प्रश्न.12. प्रकाश का परावर्तन किसे कहते हैं । (2)
अथवा
गोलीय दर्पण क्या हैं इनके उपयोग लिखो ।
प्रश्न.13.उत्तल दर्पण व् अवतल दर्पण में विभेद किस प्रकार किया जा सकता है कोई दो लिखें ?
अथवा
स्नेल का नियम लिखिए | (2)
प्रश्न 14. अभिसारी व् अपसारी लेंसों में दो अंतर लिखिये। (2)
अथवा
उत्तल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिये जिसकी क्षमता -2 D है ।
प्रश्न 15. उपचयन व् अपचयन क्या है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिये 2
अथवा
भोजन के पाचन में लार की भूमिका लिखिये।
प्रश्न 16. प्लास्टर ऑफ पेरिस के दो उपयोग लिखिये। 2
अथवा
विरंजक चूर्ण के दो उपयोग लिखिये।
प्रश्न17. हारमोन क्या हैं किन्ही दो पादप हारमोंन के नाम लिखिए । (3)
अथवा
अन्तः स्रावी ग्रंथियां क्या होती है किन्ही दो के नाम व् उनसे निकलने वाले हारमोन्स के नाम लिखिए ।
प्रश्न 18.मानव नेत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइये ? (3)
अथवा
एक व्यक्ति को निकट की वस्तुए साफ़ दिखाई नहीं देती है इसका क्या कारण हो सकता है ?
इस दोष का नाम लिख कर इसे दूर करने के उपाय लिखिए ।
प्रश्न 19. तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाइये 3
अथवा
मानव मष्तिस्क का नामांकित चित्र बनाइये
प्रश्न 20. मिल्क ऑफ मैग्नेशिया क्या है ? सूत्र व् उपयोग लिखिए (4)
अथवा
धमनी व् शिरा में कोई चार अंतर लिखिए
प्रश्न 21 मनुष्य में दोहरा परिसंचरण क्या है इसकी व्याख्या कीजिए यह क्यों आवश्यक है (4)
अथवा
वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में क्या अंतर है कुछ जीवो के नाम लिखिए जिनमें अवायवीय श्वसन होता है
प्रश्न 22 अम्ल वर्षा क्या है इसके दुष्प्रभाव लिखिए । (4)
अथवा
बैकिंग सोडे का रासायनिक नाम, सूत्र, एव उपयोग लिखिए।
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल त्रैमासिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2023 -24 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी है 👇
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है -
आप सभी के लिए यह भी उपयोगी हो सकता है क्लिक कर पढ़ें 👇
कक्षा 11 वीं भाषा समूह
कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 11 वीं कला संकाय
कक्षा 11 वीं वाणिज्य संकाय
कक्षा 12 वीं भाषा समूह
कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान / गणित संकाय
कक्षा 12 वीं कला संकाय
कक्षा 12 वीं वाणिज्य संकाय
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है इसे भी पढना चाहें 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद