मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी विद्यार्थिओं को देंगे
लैपटॉप हेतु 25000 रूपये
देखें मेधावी सम्मान समारोह का ऑनलाइन प्रसारण आसान लिंक से
आज दिनांक 30.09.2022 को दोपहर में 12 :00 बजे से I
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रति वर्ष कक्षा 12 वीं की MP BOARD परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को लैपटॉप क्रय करने हेतु 25000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है . सत्र 2021 -22 की परीक्षा में लगभग 97000 विद्यार्थिओं ने 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किये हैं .
MP BOARD वार्षिक परीक्षा 2022 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को लैपटॉप क्रय करने हेतु 25000 रूपये की राशि प्राप्त होना है .
इन विध्यार्थीओं को लैपटॉप क्रय हेतु दिनांक 30.09.2022 को दोपहर में 12 :00 बजे से भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी विद्यार्थिओं को देंगे लैपटॉप हेतु 25 000 रूपये रूपये उनके खाते में स्थानातरण करेंगे . इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी स्कूलों में विध्यार्थीओं व् शिक्षकों हेतु किया जाएगा .
इसकी लिंक नीचे दी गई है . इस सम्बन्ध में आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व् प्राचार्यों को निर्देश जारी किये हैं
मुख्य मंत्री जी के मेधावी सम्मान समारोह का ऑनलाइन को देखने के लिए दी गई लिंकों में से किसी पर क्लिक कर मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर पर आसानी से देखने के लिए क्लिक करें -👇
👉 इस इमेज लिंक 👇को क्लिक करके भी मोबाइल / लैपटॉप /कंप्यूटर / टीवी में प्रसारण देख सकते हैं 👇
नोट - सत्र 2022 -23 हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थिओं के लिए सभी विषयों की सभी तरह की शैक्षणिक सामग्री जिसमे ब्रिज course , ब्लू प्रिंट , रेमेडियल सामग्री , प्रश्न बैंक सभी विषयों के अभ्यास प्रश्न पत्र , वीडियो सामग्री आदि लोक शिक्षण संचालनालय bhopal , एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी सभी निर्देश इस शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध रहेगी . विद्यार्थी इस वेबसाईट को नोट करले अथवा गूगल में alleboard सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते हैं .
कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्यापन करा रहे शिक्षकों के लिए भी यह शैक्षणिक वेबसाईट https://alleboard.blogspot.com समान रूप से उपयोगी है .
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
कुछ रोचक प्रश्नों के जबाब ढूढने अवश्य विजिट करे -https://www.whatis.blog
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद