MP board , कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की अंकसूचियाँ हुई जारी . आगामी कक्षावों में अब आसानी से हो सकेंगे के प्रवेश . विद्यार्थिओं को कब से होंगी प्राप्त जानें .

  MP board ,  कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की अंकसूचियाँ हुई जारी ,

अगली कक्षावों में अब आसानी से हो सकेंगे के प्रवेश

   विद्यार्थिओं को कब से होंगी प्राप्त जाने



आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा की अंक सूचियाँ (Marksheet) जारी कर दी गई हैं हाईस्कूल परीक्षा के नियमित व स्वाध्याय विद्यार्थियों के साथ-साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा के नियमित व स्वाध्याय विद्यार्थियों की वर्ष 2022 की परीक्षा की अनुसूचियां माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की जा कर प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों में भेजी जा चुकी हैं हायर सेकेंडरी के व्यवसायिक  विद्यार्थियों की भी मुख्य परीक्षा की नियमित व स्वाध्याय विद्यार्थियों की  अंक सूचियाँ (Marksheet) भी जारी कर दी गई है।
 माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE )   संभागीय मुख्यालयों द्वारा सभी सभी जिलों के समन्वय संस्था के प्राचार्यों को  लिखे पत्र द्वारा अवगत कराया गया है यह अनुसूचियां आगामी 2003 दिवस अर्थात 2 जून के पश्चात संभागीय कार्यालयों से प्राप्त करने के लिए लेख लिखा गया इसके साथ ही जिले की समन्वय संस्था द्वारा उस जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य या उनके प्रतिनिधियों को यह  अंक सूचियाँ (Marksheet)  वितरित की जाएंगी।
 जबलपुर संभागीय अधिकारी द्वारा जबलपुर , कटनी ,नरसिंहपुर , मंडला , डिंडोरी , छिंदवाड़ा , सिवनी , बालाघाट जिलों के समन्वय संस्था को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया गया है 

 वर्ष 2022 की  कक्षा 10वीं व 12वीं  की बोर्ड   परीक्षा में    सम्मिलित हुए 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को  यह अंक सूचियाँ (Marksheet)   उनको आगामी 6 जून से विद्यालयों में प्राप्त होने संभावना है  ।

कक्षा दसवीं के विद्यार्थी कक्षा 11वीं में इन अं क सूचियाँ (Marksheet)  की   फोटो प्रति की  सहायता से आसानी से प्रवेश ले सकेंगे इसके साथ ही पॉलिटेक्निक आईटीआई आदि में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी इससे आसानी होगी।
साथ ही  कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को अंकसूची प्राप्त होने से वे महाविद्यालयों में आसानी से प्रवेश ले सकेंगे इसके साथ ही नौकरी आदि के लिए आवेदन करने पर इसकी फोटो प्रति का उपयोग कर सकेंगे।
कक्षा 10वीं व 12वीं में पूरक परीक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी  यह  अंक सूचियाँ (Marksheet) प्राप्त होंगी किंतु पूरक  परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें उत्तीर्ण   होने की अंकसूची, परीक्षा देने के लगभग 1 माह पश्चात प्राप्त हो सकेगी इस दौरान पूरक परीक्षा वाले विद्यार्थी अगली कक्षाओं में अस्थाई तौर पर प्रवेश ले सकेंगे।

आपके लिए यह भी  👇 उपयोगी हो सकता है 




👉कक्षा 10 हिंदी विषय का  मॉडल प्रश्न पत्र  डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 अंग्रेजी  विषय का  मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10  संस्कृत   विषय का  मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 विज्ञान विषय का  मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 गणित विषय का  मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

प्रश्न बैंक कक्षा 10 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )


👉कक्षा 10 हिंदी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 अंग्रेजी  विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10  संस्कृत   विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 गणित विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान   विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇

कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

 कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें   👉  

      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ