SCHOOL EDUCATION , मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के खुलते ही होगा कक्षा 9 वीं के विद्यार्थिओं का बेसलाइन टेस्ट (baseline test). जानिये किन तारीखों में कराना होगा टेस्ट व् अन्य जानकारी विस्तार से

SCHOOL EDUCATION , मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के  खुलते ही होगा

             कक्षा 9 वीं के विद्यार्थिओं का बेसलाइन टेस्ट (baseline test) सत्र 2022-23 



जैसा कि आप सभी जानते हैं विगत दो सत्रों से कोरोना  के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है सत्र  2020-21 में तो विद्यालय बेहद कम समय के लिए खोले जा सके और कक्षा नवी दसवीं ग्यारहवीं व बारहवीं की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो सकी सत्र 2021 22 में भी  विद्यालयों   नियमित संचालन ठीक प्रकार से नहीं हो सका तथापि कक्षा 9 से 12 वीं की वार्षिक परीक्षावों का आयोजन हुआ था किन्तु यह परीक्षाएं  लगभग 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम में कटौती के साथ आयोजित हो सकी थीं . 
समग्र शिक्षा अभियान , लोक शिक्षण संचालनालय bhopal के प्रत्र क्रमांक /समग्र /104/2022 /1293 , भोपाल दिनांक  14 /06/2022 द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालय विद्यार्थिओं हेतु दिनांक 17 जून 2022 से खोले जाने का आदेश जारी  किया गया है . 
मध्य प्रदेश में जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शासकीय शिक्षकों के अवकाश गत 27 मई को ही खत्म कर दिए गये थे अब जबकि चुनाव के साथ साथ विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है इसी बीच लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9 वीं के सभी प्रवेशित विध्यार्थीओं हेतु आगामी 20 से 22 जून 2022 के बीच बेसलाइन टेस्ट (baseline test)  सभी हाई स्कूल / हायरसेकण्ड्री स्कूलों में   आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं . 

जानिये क्या है बेस लाइन टेस्ट  (baseline test)- 
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्षों से प्रदेश की शासकीय विद्यालयों में कक्षा नवमी में प्रवेश करने वाली अर्थात कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए कक्षा नवमी में प्रवेश करने पर बेसलाइन नाम से टेस्ट का आयोजन किया जाता है यह टेस्ट सामान्यतः वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होता है यह टेस्ट कक्षा आठवीं के सभी विषयों के पाठ्यक्रम पर आधारित होता है इस टेस्ट के द्वारा विद्यार्थियों की इस क्षमता का आकलन किया जाता है कि वह कक्षा आठवीं के सभी विषयों की विषय वस्तु को ठीक प्रकार से समझ पाए हैं अथवा नहीं बेसलाइन टेस्ट के स्कोर के आधार पर ही विद्यार्थियों के प्रदर्शन को विभिन्न श्रेणियों या ग्रेडों में विभाजित किया जाता है जैसे यदि किसी विद्यार्थी के बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर के अनुरूप है तो ऐसे विद्यार्थियों को कक्षा तीसरी से पांचवी के ग्रेड में रखा जाता है इसी प्रकार यदि विद्यार्थियों के बौद्धिक कक्षा 5वी से सातवीं या आठवीं तक के विद्यार्थियों के अनुरूप होता है तो ऐसे विद्यार्थियों को इसी ग्रेड में रखा जाता है इसके पश्चात इन सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए ब्रिज कोर्स नाम के पाठ्यक्रम को इन विद्यार्थियों हेतु संचालित किया जाता है ताकि इन विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों हेतु निर्धारित न्यूनतम अधिगम स्तर को प्राप्त कर ले
ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम के अध्यापन के दौरान इन विद्यार्थियों का उन्हें एक टेस्ट आयोजित किया जाता है जिसे मिडलाइन टेस्ट कहा जाता है बेसलाइन टेस्ट के आधार पर मिडलाइन टेस्ट से  विद्यार्थियों की क्षमता का आकलन किया जाता है I संपूर्ण ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम की विषय वस्तु पढ़ाए जाने के पश्चात विद्यार्थियों का एक अन्य टेस्ट आयोजित किया जाता है जिसे एंड लाइन या  इनडलाइन टेस्ट कहा जाता है. 
भीषण गर्मी , पंचायत चुनाव के बीच कक्षा 9 वी के विद्यार्थिओं हेतू baseline टेस्ट में सभी प्रवेशित विद्यर्थियो की उपस्थिति दर्ज कराना एक चुनौत्र्ती बन सकता है . किन्तु कक्षा 9 वीं के सभी विद्यार्थिओं को स्वयं ही विद्यालयों में दिनाक 20 से 22 जून 2022 के बीच के बीच उपस्थित रहना चाहिए . 

आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇




👉केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थिओं के लिए प्रवेश परीक्षा . Common University Entrance Test जानिये क्या है ? कक्षा 12 वीं  के विद्यार्थी , परिजनों व् शिक्षकों  के लिए महत्वपूर्ण 

👉आप कितने बुद्धिमान है ,  खुद जांचें I  रोचक, मनोरंजक , ज्ञानवर्धक , क्विज I सभी विद्यार्थिओं , शिक्षकों व् आमजन के लिए मजेदार . मोबाइल चलायें पर ज्ञान भी हासिल करें . 

👉नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें . संक्षिप्त किन्तु रोचक क्विज . विद्यार्थिओं व् आमजन के लिए रोचक व् ज्ञानवर्धक 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ