नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें
सभी को नमस्कार
सभी विद्यार्थी सामान्य दिनों में जहां अपनी नियमित पढ़ाई के प्रति जागरूक रहकर अध्ययन अध्यापन की ओर ध्यान देते हैं वहीं शिक्षक भी अपने नियमित अध्यापन कार्य में रत रहते हैं . आमजन भी अपने रोजमर्रा के कार्यों में इतना अधिक व्यस्त रहता है कि उसे अपने सामान्य ज्ञान की अभिवृद्धि के लिए भी समय नहीं मिल पाता है
वर्तमान में क्योंकि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी विषयों का अध्ययन अध्यापन परीक्षा समाप्त होने व् ग्रीष्मावकाश के कारण लगभग समाप्त हो चुका है और विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणामों की प्रतीक्षा में हैंl
ऐसे में विद्यार्थियों के लिए इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर नदियों के संबंध में उनके ज्ञान वर्धन और उनकी जानकारी को बढ़ावा देने के लिए एक रोचक क्विज प्रस्तुत की जा रही है उम्मीद करता हूं कि विद्यार्थी इस रोचक क्विज में सहभागी बनकर अपने ज्ञान की वृद्धि करेंगे साथ ही उन्हें भारत व विश्व की नदियों के बारे में भी रोचक जानकारी प्राप्त होगी .
नदियाँ - हमारे जीवन में नदियों का बहुत महत्व है पूरी दुनिया में अनेक Manav सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई हैं सिंधु नदी के किनारे विकसित सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में विद्यार्थी निश्चित तौर पर अवगत होंगे.
सिंधु नदी के अलावा दजला, फरात ,टिगरिस, व नील नदी के किनारे अनेक महान मानव सभ्यताओं का विकास हुआ है
नदियों का सामाजिक आर्थिक वैज्ञानिक व् पर्यावरण की द्रष्टि से बहुत महत्व है नदिया न केवल हमें जीवनदाई जल प्रदान करती हैं वरन बहुत सारे रोजगार भी नदियों के कारण प्राप्त हुए हैं
यदि हम भारत की बात करें तो भारत के अनेकों नगरों का विकास केवल नदियों के किनारे स्थित होने के कारण हुआ है. नदियों का पौराणिक व् धार्मिक महत्व हमें जीवन में नदियों के सर्वोच्च स्थान की याद दिलाता है .
नदियों के होने मात्र से मानव का अस्तित्व है . जिस गाँव के किनारे नदी स्थित होती है उसका अपना एक अलग आनन्द है
इस रोचक क्विज में कुल 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रखे गए हैं प्रत्येक प्रश्न दो अंक का रखा गया है इस प्रकार कुल 30 अंक की यह रोचक क्विज है उम्मीद करता हूं कि आप बिना किसी इंटरनेट या अन्य पुस्तक के इस क्विज को पढ़ेंगे और पढ़कर अपने प्रथम प्रयास में ही इसको हल करेंगे
प्राप्त अंको से आप जाने कि आप नदियों के बारे में कितना जानते हैं हमारे इस score कार्ड की सहायता से आप यह भी जान सकते हैं कि हमें नदियों के बारे में और अधिक ज्ञान वर्धन के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है .
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
नोट - आगामी समय में आपको यदि उपयोगी लिंक प्राप्त न हो तो गूगल में सर्च करें alleboard व् प्रथम साईट पर जाकर कक्षा 9 से 12 वीं के सभी विषयों की उपयोगी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद