"अपने पर्यावरण व् जैव विविधता को जाने - पर्यावरणीय व् बायोडायवर्सिटी क्विज "
सभी को नमस्कार
हमारे आस पास बिखरे सुन्दरे जीवन की विभिन्नता ही जैव विविधता या BIODIVERSITY है . सभी पेड़ -पौधे , कीड़े -मकोड़े , झाड़-झंखाड़ , मछली -झींगे , ढोर , बन्दर आदि सब जैव विविधता ही है . जब इस जैव विविधता में नदी -नाले , पृथ्वी ,हवा , पानी , सूर्य का प्रकाश आदि अजैव घटक भी शामिल हो जाता है तो यही सब पर्यावरण कहलाने लगता है .
मनुष्य पर्यावरण एवं जैव विविधता का एक घटक होने के बाद भी इन दोनों के लिए खतरा बना हुवा है . आज दिखाई देने वाली यह तथाकथित प्रगति और विकास जैव विविधता और पर्यावरण को नष्ट करने की कीमत पर दिखाई देता है .
पूरी पृथ्वी पर लगभग 1 प्रतिशत से पीने योग्य जल है इसके बाद भी इसका जमकर दुरूपयोग किया गया . आज लोग बोतल बंद , और डिब्बा बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं . जल ही जीवन है यह केवल नारा या स्लोगन नहीं है हमे जल सरंक्षण व् संवर्धन के प्रयास यथार्थ में करने होंगे . स्कूल और विद्यार्थी इसके लिए सबसे उपयुक्त है . जल की महत्ता रेखांकित करने हम प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाते है . तो पृथ्वी की महत्ता समझने -जानने के लिए 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाते हैं . वहीं अनेकों जीवों , पेड़ पौधों अर्थात बायोडायवर्सिटी की महत्ता को समझने -जानने के लिए प्रति वर्ष 22 मई को जैव विविधता दिवस मनाते है . तो समूचे पर्यावरण के लिए प्रति वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं .
गत 2 वर्षों में कोरोना का कारण जहां मानव जीवन थम सा गया था किन्तु प्रकृति अपने मूल रूप में लौटती दिखाई दे रही थी. कोलाहल और प्रदूषण में भारी कमी . ग्रीष्मकाल की उष्णता जब हमें परेशान करने लगती है तब हमें जल और पेड़ पौधों का महत्व मालूम पड़ता है . भीषण गर्मी में हम एक पेड़ की छांव तलासते फिरते हैं तो वहीं पानी की एक -एक बूँद हमें कीमती लगने लगती है .
हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अवसर वादी नहीं बनेंगे कि जब हम मर रहे होतें है हमे प्रकृति की याद आती है , किन्तु हमारा स्वार्थ पूरा होते ही हम समूची प्रकृति को बर्बाद करने पर आमादा हो जाते हैं . हमें याद रखना चाहिए हम विकास के नाम पर नदी नालों पेड़ -पौधों की बलि लेते जा रहें हैं , जो कि लाखों जीव जन्तुवो के भी आशियाने हैं . सोचों विविध पेड़ पौधे नदी नाले , पक्षी , जीव जंतु न हों , केवल कारखाने , मशीने , ऊची -ऊंची बिल्डिंग्स ही हो तो क्या आप सुकून भरा जीवन जी सकते हैं , इसका उत्तर केवल नहीं होगा . तो फिर हम सभी पर्यावरण व् जैव विविधता के संरक्षण के लिए संकल्पित हो .
नोट - महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक श्री आनंद महिद्रा द्वारा शेयर ये विडियो देखें "माँ तुझे सलाम "
Maa tujhe salaam… pic.twitter.com/BHLSzvDfHW
— anand mahindra (@anandmahindra) April 19, 2022
पर्यावरणीय व् जैव विविधता के ज्ञान को अपडेट करने के उद्देश्य से 50 प्रश्नों की या क्विज तैयार की गई है इसका उद्देश्य आपके ज्ञान को जांचना नहीं अपितु पर्यावरण व् जैव -विविधता के प्रति आपके संकल्प को मजबूत करना है . रोचकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रखा गया है submit करने के बाद view score पर क्लिक करके आप अपना अपना स्कोर देख सकतें हैं .
उम्मीद करता हूँ यह लेख और क्विज आपको पसंद आई होगी . हमे लिखें व् अपने मित्रों को इसे शेयर करें .
👉पर्यावरणीय एवं जैव विविधता क्विज में भाग लेने के लिए इस लाइन को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी आप क्विज में भाग ले सकते हैं
क्विज में भाग लेने से पूर्व इसके प्रश्नों को पढ़ें 👇 पर नो चीटिंग . आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
नोट - आगामी समय में आपको यदि उपयोगी लिंक प्राप्त न हो तो गूगल में सर्च करें alleboard व् प्रथम साईट पर जाकर कक्षा 9 से 12 वीं के सभी विषयों की उपयोगी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं . आगामी समय में alleboard आपके और भी महत्वपूर्ण होने जा रहा है .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद