मस्ती टाइम , पर ज्ञान बढायें
आप कितने बुद्धिमान है , खुद जांचें I रोचक, मनोरंजक , ज्ञानवर्धक , क्विज I सभी विद्यार्थिओं , शिक्षकों व् आमजन के लिए मजेदार.
सभी को नमस्कार .
अब जबकि न केवल मध्य प्रदेश वरन देश के लगभग सभी राज्यों में सभी कक्षावों की परीक्षाएं समाप्त हो गई है ऐसे में विद्यार्थी , शिक्षक , व् उनके अभिवावकों को परीक्षा परिणामों का इतंजार है , ताकि विद्यार्थी अगली कक्षावों की पढाई सुरु कर सकें . परन्तु परीक्षा परिणामों के आने में कुछ समय है और अब आगामी 15 जून के बाद ही विधिवत पठन -पाठन सुरु हो सकेगा . तो इतने समय क्या किया जाएँ क्योंकि बाहर तेज गर्मी के कारण निकलना भी मुश्किल हो रहा है , केवल शाम को कुछ वक्त खेल कूद के लिए मिलता है . और अभी अभी परीक्षा और पढाई से फ्री हुए तो कुछ समय तो मस्ती के लिए बनता ही है .
हालांकि बहुत से विद्यार्थिओं ने यह मानते हुए कि वो आसानी से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जायेंगे, अगली कक्षा की तैयारी भी सुरु कर दी होगी . किन्तु जो अभी कुछ समय मौज मस्ती में विताना चाहते है उनके लिए खेलकूद के साथ साथ मोबाइल भी जरूरी हो गया है , पर यदि इस मोबाइल पर ही कुछ रोचक हो जिससे टाइम पास तो हो पर इसमें भी मनोराजंक के साथ ज्ञानवर्धन भी हो तो कैसा रहेगा . गत 2 वर्षों में alleboard साइट पर कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक सभी विषयों की उपयोगी सामग्री आप तक सीधे व् आपके शिक्षकों के माध्यम से पहुँची . अब आप इस साइट से परिचित हो गए है तो आप जिस भी कक्षा में हो उस विषय के पिछले ब्लू प्रिंट , प्रश्न बैंक , ओल्ड paper , रोचक क्विज के साथ साथ आगामी समय में भी इसी प्रकार की सामग्री प्राप्त करते रहेंगे . पर हो सकता है कोई लिंक आप तक न पहुंचे तो आप चिंतित न हो गूगल में सर्च करें alleboard और आपको इस प्रकार का पेज दिखाई देगा 👇
और जो सबसे ऊपर all Eboard लिखा है उसे क्लिक करके आप कक्षा 9 वीं से 12 वीं के सभी विषयों के बारे में व् अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे .
मोबाइल में आप जब इस साइट को खोलते है तो यह कुछ इस तरह दिखाई देती है 👇
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
नोट - आगामी समय में आपको यदि उपयोगी लिंक प्राप्त न हो तो गूगल में सर्च करें alleboard व् प्रथम साईट पर जाकर कक्षा 9 से 12 वीं के सभी विषयों की उपयोगी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद