सत्र 2022 -23 . कक्षा 9 वीं से 12 वीं का शैक्षणिक केलेंडर , ब्लू प्रिंट
जानिये कैसा हो सकता है सत्र का स्वरूप .
सभी को नमस्कार .
जै सा कि आप सभी जानते है कोरोना महामारी के कारण न केवल मध्य प्रदेश वरन देश -विदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में में पठन -पाठन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है . मध्यप्रदेश में स्कूली व् महाविद्यायीन शिक्षा को भी कोरोना ने बुरी तरह से प्रभावित किया .
स्कूली शिक्षा में जहां सत्र 2020 -21 में में न के बराबर कक्षाएं संचालित हो सकीं जिसके कारण कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विध्यार्थीओं को उनके मासिक ,त्रिमासिक , व् अन्य ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से व् घर पर प्रश्न पत्र व् उत्तर शीट देकर उनके अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किये गए .
बात करते हैं इन सत्रों के शैक्षणिक केलेंडर की तो - सत्र 2020 -21 व् 2021 -22 में में जारी किये गये शैक्षणिक केलेंडर में प्रचलित पाठ्यक्रम में से 30 से 40 प्रतिशत तक की कटौती की गई एवं इसी के अनुरूप ब्लू प्रिंट जारी किये गये . परीक्षा में प्रश्न [पत्र पैटर्न में भी बदलाव किए गए एवं सभी प्रश्न पत्रों में 40 प्रतिशत प्रश्न वतुनिष्ठ प्रकार के रखे गये .
सत्र 2022 -23- - अब जबकि कोरोना महामारी का प्रकोप लगभग खत्म होता प्रतीत हो रहा है येसे में आगामी सत्र के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए जारी होने वाले शैक्षणिक कैलेंडर में सभी विषयों में पूरे के पूरे पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा . ये तय है . अर्थात पूर्व वर्ष में जितना पाठ्यक्रम कोरोना में कटौती के करण कम किया गया था उसे पुनः शामिल किया जाना सुनिश्चित है .
ब्लू प्रिंट - चूँकि गत वर्षों में न केवल कक्षा 9 वीं व् 11 वीं वरन कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के पाठ्यक्रम में भी कमी की जाकर उसी के अनुरूप ब्लू प्रिंट व् उसके आधार पर ही प्रश्न पत्र निर्मित हुए थे एसे में में पूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर गत वर्षों के ब्लू प्रिंट उपयोगी नहीं रहेंगे अर्थात विद्यार्थियों को इस वर्ष जारी होने वाले ब्लू प्रिंट के आधार पर ही अपनी तैयारी करनी होगी . क्योंकि इन्ही ब्लू प्रिंट के आधार पर ही प्रश्न पत्र निर्मित हो सकेंगे .
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का आगामी सत्र 13 जून से प्रारम्भ होना है तो इतना तय है आगामी माह में कक्षा 9 वीं से 12 वीं के शैक्षणिक कैलेंडर जारी हो सकता है .
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें . संक्षिप्त किन्तु रोचक क्विज . विद्यार्थिओं व् आमजन के लिए रोचक व् ज्ञानवर्धक
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद