HCL Tech Bee प्रोग्राम . कक्षा 12 वीं (गणित ) 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर चुके व् वर्तमान सत्र में कक्षा 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए बहुत उपयोगी . आसान लिंकों की सहायता से आवेदन अवश्य करें . जाने पूरे कार्यक्रम को .

                                                       HCL Tech Bee  Program  प्रोग्राम 2022 

सभी को नमस्कार . 



                      अक्सर विद्यार्थी कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद से  ही एक ऐसे कोर्स की तलाश करते हैं जिससे  भविष्य में उन्हें  शीघ्र एक अच्छी जॉब मिल सके . आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को  Hindustan Computers Limited  जिसे    संक्षेप में  HCL कहते , के द्वारा एनाउंस किये गए एक ऐसे course के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिसके बारे में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग , अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा भी पत्र जारी करके प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा बारहवीं वर्ष 2021 में उत्तीर्ण कर चुके अथवा वर्तमान सत्र 2022 में गणित विषय के साथ परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों से इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया गया है।

जानते हैं कार्यक्रम के बारे में अन्य प्रमुख विंदु 

कार्यक्रम में आवेदन करने की पात्रता -

👉गणित अथवा वाणिज्य गणित विषय के साथ निम्नलिखित योग्यता धारी विद्यार्थी पात्र होंगे

 👉वर्ष 2021 में कक्षा 12वीं 60% अंकों के साथ 

 👉वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी जोकि परीक्षा परिणाम घोषित होने पर 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे

 👉12वीं में 60% अंकों के साथ साथ गणित विषय में भी 60% अंक का होना आवश्यक है।

HCL tech bee पाठ्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात कैरियर तथा उच्च शिक्षा संबंधी अवसर


👉HCL कंपनी में फुल टाइम नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा

👉नौकरी के साथ-साथ बीआईटी असलानी एमिटी यूनिवर्सिटी और एस ए एस टी आर ए यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी करने का अवसर भी मिल सकता है जिस में लगने वाली फीस का आंशिक भुगतान एचसीएल कंपनी द्वारा किया जाएगा।

अर्थात नौकरी के साथ -साथ कॉलेज की पढाई भी 

👉 कार्यक्रम अवधि - 12 माह अर्थात 1 वर्ष 

👉 कार्यक्रम  फीस - 100000 (एक लाख रूपये +टैक्स ) 

👉 कार्यक्रम के दौरान मानदेय (stipend) -  इन्त्रैन्शिप के दौरान 10,000 (दस हजार रूपये प्रतिमाह )

👉 ट्रेनिंग स्थान - नोएडा , लखनऊ , मदुरै , चेन्नई ,नागपुर ,बेंगलुरु ,विजयवाड़ा ,व् हैदराबाद

जॉब वेतन -  1.70 से 2.20 लाख वार्षिक प्रारम्भिक वेतन IT सर्विस /एसोसिएट  

👉   कार्यक्रम में पंजीयन प्रक्रिया मॉडल प्रश्न पत्र आदि को प्राप्त करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी इस पर क्लिक करके भी अपना पंजीयन कर सकते हैं

👉मोबाइल की सहायता से इस कार्यक्रम में पंजीयन के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं

परीक्षा का आयोजन- 1 .Undergo Career Aptitude Test 2 . 

Interview

One-on-one interaction with HCL recruitment team

आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा उनके जिले के जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय या अन्य किसी ऐसे विद्यालय में आयोजित होगी जहां कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी

परीक्षा आयोजन तिथि परीक्षा आयोजन के संबंध में एचसीएल द्वारा विद्यार्थियों को सूचना दी जाएगी यह परीक्षा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है

इस प्रोग्राम हेतु पंजीयन एवं परीक्षा में सम्मिलित होने का शुल्क-  इस कार्यक्रम में पंजीयन व परीक्षा में शामिल होने की प्रक्रिया पूर्णता है निशुल्क है.

आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 

 . आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 


👉 सामान्य ज्ञान को कैसे  बढ़ाएं 

नोट - आगामी समय में आपको यदि उपयोगी लिंक प्राप्त न हो तो गूगल में सर्च करें alleboard  व् प्रथम साईट पर जाकर कक्षा 9 से 12 वीं के सभी   विषयों की उपयोगी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं . आगामी समय में alleboard आपके और भी महत्वपूर्ण होने जा रहा है . 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ