केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थिओं के लिए प्रवेश परीक्षा .
Common University Entrance Test
सभी को नमस्कार
आज का यह लेख कक्षा 12 वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थिओं के साथ - साथ उनके परिजनों व् शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है इसलिए कृपया इसे प्रारम्भ से अंत तक पढ़ें
तो चलिए पहले ये जानते है केन्द्रीय विश्वविद्यालय क्या हैं ?
👉केन्द्रीय विश्वविद्यालय (CENTRAL UNIVERSITY OF INDIA)
भारत में शिक्षा समवर्ती सूची में शामिल है इसका तात्पर्य यह है कि भारत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार प्रथक प्रथक शिक्षा व्यवस्था को चला सकते हैं इसी कारण प्रत्येक राज्य द्वारा अपने राज्य में नागरिकों के लिए शैक्षणिक संस्थान खोले जाते हैं इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा भी पूरे देश के विभिन्न राज्यों में शैक्षणिक संस्थान को ले जाकर शिक्षा की व्यवस्था की जा सकती है मोटे तौर पर शैक्षणिक व्यवस्था को दो भागों में समझा जा सकता है
1. स्कूल शिक्षा
2 विश्वविद्यालय शिक्षा या उच्च शिक्षा
स्कूल शिक्षा व्यवस्था अंतर्गत प्रत्येक राज्य द्वारा अपने-अपने राज्यों में शासकीय या राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के नियम बनाकर उन्हें खोला जाता है स्कूल शिक्षा अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा भी राज्यों में स्कूल खोले गए हैं जैसे नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय आदि केंद्र सरकार द्वारा खोले गए संस्थान हैं।
बात करते हैं उच्च शिक्षा या विश्वविद्यालयीन शिक्षा की
जिस प्रकार राज्यों में राज्य सरकार के विद्यालय व केंद्र सरकार के विद्यालय खोले गए हैं उसी प्रकार कोई भी राज्य अपने राज्य अंतर्गत उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालयों की स्थापना करता है प्रत्येक विश्वविद्यालय के अंतर्गत अनेक शासकीय महाविद्यालय व निजी महाविद्यालय संचालित किए जाते हैं।
भारत सरकार द्वारा भी देश के राज्यों में पूर्व से संचालित किसी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में या नए विश्वविद्यालय को खोला जाता है इनके संचालन से लेकर सभी प्रकार के शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाएं भारत सरकार के अधीन होती हैं
ऐसे सभी विश्वविद्यालय जो भारत सरकार द्वारा खोले जाते हैं या संचालित किए जाते हैं उन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालय या सेंट्रल यूनिवर्सिटी कहते हैं
वर्तमान में भारत में लगभग 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं जिनमें से 40 विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय या जिसे केंद्र सरकार का शिक्षा विभाग के सकते हैं के अधीन आते हैं इसके अलावा तीन अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक विश्वविद्यालय कृषि मंत्रालय के अधीन , एक विश्वविद्यालय जहाजरानी मंत्रालय के अधीन व् एक विश्वविद्यालय विदेश मंत्रालय के अधीन आता है।
मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची व पते इस प्रकार हैं
1 Aligarh Muslim University Aligarh - 202 002 Uttar Pradesh2 Banaras Hindu University Varanasi - 221 005. Uttar Pradesh3 University of Delhi Delhi - 110 007.4 University of Hyderabad P.O. Central University Campus Hyderabad - 500 046. Telangana5 Jamia Millia Islamia Jamia Nagar New Delhi - 110 025.6 Jawaharlal Nehru University New Mehrauli Road New Delhi - 110 0677 North Eastern Hill University NEHU Campus Shillong - 793 022. Meghalaya8 Pondicherry University R. Venkataraman Nagar Kalapet Puducherry - 605 0149 Visva Bharati Shantiniketan - 731235 West Bengal10 Assam University P.O. Assam University Silchar - 788 011 Assam 11 Tezpur University Distt. Sonitpur, P.B.No.72 Tezpur - 784 001 Assam12 Nagaland University Campus Kohima - 797 001 Headquarter Lumani Nagaland13 Mizoram University Post Box No.910 Aizwal - 796 012 Mizoram14 Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Vidya Vihar, Rae Bareily Road Lucknow - 226 025. Uttar Pradesh15 Maulana Azad National Urdu University Gachibowli Hyderabad - 500 032 Telangana Sl. No. Name of University Address1 Address2 Address316 Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya Gandhi Hill, Post - Hindi Vishwavidyalaya Wardha – 442 005 Maharashtra17 University of Allahabad Allahabad - 211 002 Uttar Pradesh18 Manipur University Canchipur Imphal – 795 003 Manipur19 Rajiv Gandhi University Rono Hills, Doimukh Itanagar – 791 111 Arunachal Pradesh20 Tripura University, Suryamaninagar, Tripura – 799 13021 The English and Foreign Languages University, Osmania University Campus, Hyderabad- 500 007 Telangana22 Sikkim University 6 th Mile, Samdur, P.O. Tadong- 737 102 Gangtok, Sikkim23 Indira Gandhi National Tribal University Makal Sadan, Amarkantak – 484 886, Madhya Pradesh24 Guru Ghasidas Vishwavidyalaya Bilaspur, Chhatisgarh - 495 00925 Dr. Harisingh Gour Vishwavidyalaya Sagar, Madhya Pradesh – 470 00326 Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University Srinagar, Garhwal -246 174 Uttarakhand27 Central University of Tamil Nadu Neelakudi Campus Kangalancherry (Post) Thiruvarur – 610 10128 Central University of Rajasthan NH-8, Bandar Sindri, Distt- Ajmer305801 Rajasthan29 Central University of Punjab D-13, Civil Station, Bathinda – 151 001 Punjab30 Central University of Orissa Landiguda, Koraput Odisha – 764 020 Sl. No. Name of University Address1 Address2 Address331 Central University of Kerala Tejaswini Hills,Periye (PO), Kasaragod (DT), Kerala - 67131632 Central University of Karnataka 2 nd Floor, Karya Saudha, Gulbarga University, Gulbarga – 585 106 Karnataka33 Central University of Jharkhand Brambe, Mander, Lohardaga Road, Ranchi Jharkhand – 835 20534 Central University of Kashmir Sonwar (Near G.B.Pant Hospital), Srinagar – 190004 Jammu & Kashmir35 Central University of Himachal Pradesh PO Box No. 21, Dharamashala Dist – Kangra Himachal Pradesh – 176 21536 Central University of Haryana Jant-Pali Villages Mahendergarh Haryana - 123029
37 Central University of South Bihar SH-7, GayaPanchanpur Road Village – Karhara, Post-Fatehpur P.S. – Tekari, District – Gaya, Bihar – 824236.38 Central University of Gujarat Near Jalaram Temple Sector – 29 Gandhinagar – 382 030 Gujarat39 Central University of Jammu Bagla (Rahya-Suchani District Samba Jammu – 181 143 (J & K)40 Mahatma Gandhi Central University Camp Office : Opposite Circuit House Motihari, District – East Champaran Bihar – 845
कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय
1. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल
जहाजरानी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय।
2., इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी चेन्नई
विदेश मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय
3 दक्षिण एशियाई या सार्क यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
पाठ्यक्रम : - सभी विश्वविद्यालय चाहे वह केन्द्रीय विश्वविद्यालय हो या राज्य विश्वविद्यालय वे अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित करते है जैसे
1 . स्नातक या अंडर ग्रजुएट या UG कोर्सेस ( इनमें कक्षा 12 वीं के बाद प्रवेश मिलता है )
2 . स्नातकोत्तर या पोस्ट ग्रजुयेट या PG कोर्सेस (इनमें सामन्यत:स्नातक या अंडर ग्रजुएट या UG कोर्स करने के बाद प्रवेश मिलता है )
3 . अनुसन्धान कार्यक्रम (Phd) इनमें स्नातकोत्तर या पोस्ट ग्रजुयेट या PG कोर्सेस के बाद प्रवेश मिलता है
4 . UG डिप्लोमा
5 . PG डिप्लोमा
6 . सर्टिफिकेट कोर्सेस
7 . अन्य
स्नातक या अंडर ग्रजुएट या UG कोर्सेस ( इनमें कक्षा 12 वीं के बाद प्रवेश मिलता है )
स्नातक या अंडर ग्रजुएट या UG कोर्सेस के अंतर्गत अनेक प्रकार के स्ट्रीम आते हैं जिनमें -
1 . B.A. व् B.A ओनर्स .
2 . B.Sc. व् . B.Sc.ओनर्स
3 . B.Com, BBA , BCA
4. MBBS
5. B.E./B.tec
6.B.Pharm
7.LLB
आदि अनेक प्रकार के स्नातक या अंडर ग्रजुएट या UG कोर्सेस हैं .
👉प्रवेश (Admission)
उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है . किन्तु हर राज्य के विश्वविद्यालय व् उनके अधीन महाविद्यालय (कोलेज ) व् केन्द्रीय विश्वविद्यालयों (central university) में प्रवेश के नियम अलग- अलग हैं . जैसे किसी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए संभवत है 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने पर ही प्रवेश मिल जाए तो दिल्ली university के अधीन viswvidhya में 99 प्रतिशत अंकों पर भी प्रवेश मिलना मुश्किल होता है .
अब बात करते हैं केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक या अंडर ग्रजुएट या UG कोर्सेस में एडमिशन की , तो भारत सरकार के इन विश्व विद्यालयों में प्रवेश हेतु Common University Entrance Test किया जाता है
सत्र 2022 -23 में प्रवेश हेतु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रवेश हेतु सूचना जारी की गई है . कंप्यूटर पर आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा को 13 भाषावों में दिया जा सकता है जिसमें हिन्दी भाषा भी शामिल है .
इस प्रवेश परीक्षा के लिए 547 सेन्टर बनाए गए हैं
प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2022 है
आवेदन हेतु शुल्क - 600 रूपये से 3000 रूपये तक (अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क है )
आवेदन कहाँ व् कैसे करें - आवेदन हेतु इस लिंक को क्लिक करें
आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व उक्त बेबसाईट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा .
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए कृपया इसे 👇 देखें
कक्षा 12 वीं के बाद किस अन्य किस course में व् कैसे प्रवेश ले जानने के लिए पढ़ते रहे https://alleboarde.blogspot.com या गूगल में सर्च करें alleboard.
आय किसी भी पाठ्यक्रम course आदि की बारे में जानना चाहते हैं तो हमें लिखे.
ऊपर लिखी पोस्ट अपने मित्रों को शेयर करें शायद किसी के काम आ सकें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद