सभी को नमस्कार
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की परीक्षाएं शीघ्र प्रारम्भ हो रही हैं ऐसे में सभी विद्यार्थी चाहते हैं कि उन्हें अधिक से अधिक अंक प्राप्त हों परन्तु अक्सर उन्हें समझ में नहीं आता है कि वो कॉपी में प्रश्नों में उत्तर कैसे लिखे जिससे उन्हें अधिक से अधिक अंक प्राप्त हों . इस हेतु विधार्थिओं के सहयोग के लिए वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षावों की
हिंदी विशिष्ट
अंग्रेजी सामान्य
राजनीति शास्त्र
अर्थशास्त्र
भूगोल
विषय की टोपर स्टूडेंट की कॉपियो को आप सभी के लिए उपलब्ध कराया गया है जिसे आप डाउनलोड कर देख व् पढ़ सकते हैं साथ ही अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रयास भी कर सकते हैं
नोट - सत्र 2020 में सभी विषयों की परीक्षा नही हो सकी इसी प्रकार 2021 में भी किसी भी विषय की परीक्षा नहीं हो सकी इसी कारण 2019 की कापियां आप सभी को पढने के लिए उपलब्ध कराई जा रही है . इसी प्रकार 2019 में हिंदी विषय - हिंदी विशिष्ट व् हिंदी सामान्य के रूप में पढाया जाता था व् अंग्रेजी विषय - अंग्रेजी विशष्टि व् अंग्रेजी सामान्य के रूप में था . 2021 से हिंदी विषय केवल हिंदी के रूप में व् अंग्रेजी विषय केवल अंग्रेजी के रूप में पढ़ाया जाने लगा है इसीलिए इन विषयों की कापियां आप देखकर हिंदी व् अंग्रेजी के उत्तर कैसे लिखे ये जान सकते हैं .
सत्र 2019 में कक्षा 12 वीं में कला संकाय में सिवनी जिले के शासकीय बहु. उत्कृष्ट उ मा विद्यालय सिवनी , की होनहार छात्रा कु. द्रष्टि सनेडिया नें 297725573 अनुक्रमांक से परीक्षा देकर 500 में से 479 अर्थात लगभग 96 प्रतिशत से अंक प्राप्त करके न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया वरन विद्यालय का भी नाम रोशन किया साथ ही आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी .
छात्रा कु. द्रष्टि सनेडिया कक्षा 12 टॉपर 2019 कला संकाय, की कापियां आप सभी को पढने व डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं जिन्हें देख कर पढ़कर आप अपनी परीक्षा में अच्छी कॉपी कैसे लिखे यह जान सकेंगे .
कापियां डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इमेज लिकं को क्लिक करें
१- हिन्दी विशिष्ट
२- अंग्रेजी सामान्य
३- राजनीतिशास्त्र
4- अर्थशास्त्र
५- भूगोल
राज्य topper सूची 2019 कला संकाय
आपके लिए यह भी 👇उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 12 टॉपर 2019 गणित संकाय (MP बोर्ड ) ,सभी कॉपियां देखे व डाउनलोड करें
👉कक्षा 12 टॉपर 2019 कॉमर्स संकाय, अंग्रेजी माध्यम (MP बोर्ड ) ,सभी कॉपियां देखे व डाउनलोड करें
👉कक्षा 12 टॉपर 2019 कृषि संकाय , हिन्दी माध्यम (MP बोर्ड ) ,सभी कॉपियां देखे व डाउनलोड करें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है👇
मॉडल प्रश्न पत्र (आदर्श प्रश्न पत्र ) कक्षा 12 विज्ञान संकाय
👉कक्षा 12 वीं भौतिक शास्त्र विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गणित विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद