सभी को नमस्कार आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लंबे इंतजार के बाद कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आगामी वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी इस समय सारणी में कक्षा नवी की परीक्षाएं आगामी 16 मार्च से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक संपादित होगी जबकि कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल तक संचालित रहेंगी इन दोनों ही परीक्षाओं का समय प्रातः 8:30 से 11:30 तक रखा गया है विस्तृत समय सारणी डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें।
कक्षा 9वीं संक्षिप्त टाइम टेबल समय सुबह 8.30 से 11.30 (परीक्षा केंद्र पर 8 .०० बजे तक पहुंचें )
16 मार्च गणित
21 मार्च अंग्रेजी
24 मार्च हिंदी
30 मार्च विज्ञान
4 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
12 अप्रैल संस्कृत
समय सारणी कक्षा नवमी डाउनलोड करने के लिए इसे क्लिक करें।
कक्षा 11 वीं संक्षिप्त टाइम टेबल समय सुबह 8.30 से 11.30 (परीक्षा केंद्र पर 8 .०० बजे तक पहुंचें )
कक्षा 11 वीं विज्ञान / गणित संकाय
15 मार्च अंग्रेजी
23 मार्च भौतिक शास्त्र
28 मार्च रसायन शास्त्र
1 अप्रैल जीव विज्ञान / इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज
4 अप्रैल गणित
9 अप्रैल संस्कृत
13 अप्रैल हिंदी
कक्षा 11 वीं कला / वाणिज्य संकाय
15 मार्च - अंग्रेजी
23 मार्च -अर्थशात्र (कला एवं वाणिज्य )/23 मार्च -होम साइंस (कला )
25 मार्च-समाज शास्त्र व् / मनोविज्ञान / बुक कीपिंग एकाउंटेंसी ( लेखा शास्त्र )
28 मार्च -इतिहास / व्यावसायिक अध्ययन
5 अप्रैल- राजनीतिशास्त्र
8 अप्रैल- भूगोल
9 अप्रैल- संस्कृत
13 अप्रैल -हिंदी
कक्षा 11 वीं कृषि संकाय
15 मार्च- अंग्रेजी
23 मार्च- एनिमल हसबेंड्री पोल्ट्री फोर्मिंग
28 मार्च- कृषि विज्ञान एवं गणित के लिए उपयोगी मूल तत्व
8 अप्रैल- फसल उत्पादन
9 अप्रैल -संस्कृत
13 अप्रैल -हिंदी
कक्षा 11 वीं होम साइंस संकाय
15 मार्च - अंग्रेजी
23 मार्च -विज्ञान के तत्व
23 मार्च -होम साइंस (कला )
28मार्च - गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
8 अप्रैल -शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
9 अप्रैल -संस्कृत
13 अप्रैल- हिंदी
समय सारणी कक्षा ग्यारहवीं डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
2 टिप्पणियाँ
11th
जवाब देंहटाएंClass 11
हटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद