सभी को नमस्कार
आखिरकार mp बोर्ड की कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की परीक्षाएं आ ही गई . ऐसे में विद्यार्थी बहुत तनाव में हो सकतें है कि उन्होंने इस सत्र की ठीक से तैयारी भी नहीं कर पाई है और परीक्षाएं आ गई हैं अब जबकि यह निश्चित हो चुका है कि आगामी 17 फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी ही अब क्योंकि समय बेहद कम है और विद्यार्थी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह अपनी तैयारी इतने कम समय में कैसे करें ताकि अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके तो आप सभी को अवगत कराना चाहूंगा कि सबसे पहले तो आपको इन परीक्षाओं को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेना चाहिए भले ही अच्छे से तैयारी हो सकी हो या ना हो सकी हो आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को आगामी 7 फरवरी 2022 से 3 मार्च 2022 तक की परीक्षा जो कि विज्ञान संकाय अर्थात भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी उसकी तैयारी की एक रूपरेखा या यूं कहें परीक्षा के मिनट 2 मिनट तैयारी का एक प्लान आप सभी को बता रहा हूं सभी विद्यार्थी यदि इस प्लान को फॉलो करेंगे तो निश्चित तौर पर ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से इतने कम समय में एक अच्छा प्लान तैयार करें।
टाइम टेबल सभी विद्यार्थियों ने देख लिया होगा और उन्होंने इस टाइम टेबल का अवलोकन किया होगा तो पाया होगा कि 17 फरवरी को अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र है और 19 फरवरी को हिंदी विषय का और 21 फरवरी को भौतिक शास्त्र विषय का प्रश्न पत्र है अर्थात अंग्रेजी, हिंदी व भौतिक शास्त्र विषय के प्रश्न पत्र में केवल एक-एक दिन का अंतर है . हिंदी की तैयारी तो ठीक से हो सकती है किंतु अंग्रेजी व भौतिक शास्त्र की तैयारी के लिए निश्चित तौर पर 1 दिन का समय पर्याप्त नहीं कहा जा सकता है इसी के पश्चात जो विद्यार्थी जीव विज्ञान विषय लेकर अध्ययन कर रहे हैं उनके लिए 21 फरवरी के पश्चात अगला पेपर 24 फरवरी को है और इस प्रश्न पत्र के लिए भी उन्हें केवल 2 दिन अध्ययन करने को प्राप्त होंगे 24 फरवरी के पश्चात अगला प्रश्न पत्र जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए 28 फरवरी को आयोजित हो रहा है जो कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं वह 28 फरवरी को केमिस्ट्री विषय के प्रश्नपत्र के पश्चात गणित विषय का प्रश्न पत्र देंगे, 28 फरवरी को रसायन शास्त्र विषय का है तो 24 से 28 फरवरी के मध्य उनको लगभग तीन दिवस पढ़ने को प्राप्त हो रहे हैं और अंत में जो विद्यार्थी गणित विषय लेकर पढ़ रहें हैं उनका paper 28 फरवरी के बाद ०3 मार्च को है इसमें उन्हें केवल 2 दिन मिल रहे हैं
तो आइए प्लान करते हैं कि इस पूरी परीक्षा को किस तरह से प्लान किया जाए कि हम अधिकतम अंक प्राप्त कर सकें तो विद्यार्थियों आप सभी को अवगत कराना चाहूंगा कि सबसे पहले आपको
7 व 8 फरवरी को गणित विषय का अध्ययन करना चाहिए और जो विद्यार्थी जीव विज्ञान विषय लेकर पढ़ रहे हैं उन्हें सात व 8 फरवरी को जीव विज्ञान विषय का अध्ययन करना चाहिए।
9 व 10 फरवरी को कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र विषय का अध्ययन करना चाहिए।
11 फरवरी को जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र विषय का अध्ययन करना चाहिए हुआ इसी संकाय के विद्यार्थियों को 12 फरवरी को अंग्रेजी विषय का अध्ययन करना चाहिए
गणित संकाय के विद्यार्थियों को 11 व 12 फरवरी को अंग्रेजी विषय का अध्ययन करना चाहिए।
इसी प्रकार जीव विज्ञान व गणित संकाय के विद्यार्थियों को 13 व 14 फरवरी को हिंदी विषय का अध्ययन करना चाहिए।
अंत में 15 फरवरी की सुबह 6:00 बजे से लेकर 17 फरवरी को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तक गणित व जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय का अध्ययन करना चाहिए।।
17 फरवरी को अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र देने के पश्चात उन्हें आगामी 3 मार्च तक जो भी प्रश्न पत्र उनका आता है उसकी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए
इस पूरी प्लानिंग को मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि यहां दिन से हमारा आशय हैं कि आप सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक स्टेप में अपनी तैयारी करें अर्थात एक सेटिंग में 2 से 3 घंटे तक कम से कम अनवरत तैयारी करें फिर 2 घंटे का गैप दें और इसके पश्चात उन्हें 2 से 3 घंटे की तैयारी करें फिर से 2 घंटे का गैप दें और पुनः 2 से 3 घंटे की सेटिंग में तैयारी करें ऐसा सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक कर सकते हैं रात 12:00 बजे तक आपको सो जाना चाहिए और सुबह 6:00 बजे से आपको पुनः अपनी तैयारी प्रारंभ करनी चाहिए।
यह एक सुझावआत्मक प्लान है और मेरा मानना है कि विद्यार्थी यदि इस तरह से प्लान करके तैयारी करते हैं तो वे निश्चित तौर पर अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
यह प्लान केवल कक्षा बारहवीं के जीव विज्ञान एवं गणित संकाय विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुझाव आत्मक व उपयोगी है अन्य विषयों के लिए यदि आप हमें लिखेंगे तो उन विषयों का प्लान भी हम आप को तैयार कर देंगे
2 टिप्पणियाँ
Sir please app 12th arts ka bhi bord exam ke liye apne hisab se time teble send kare taki ham samaj jaye ki kis tarah se padai karni chaiye
जवाब देंहटाएंThanks
ok , aaj arts ke liye bana detaa hoon
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद