सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते हैं कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की बोर्ड परीक्षाये शीघ्र प्रारम्भ होने वाली हैं . चूँकि पूरे सत्र में विद्यालय ठीक प्रकार से नही खुल सके तथा विद्यार्थी भी नियमित स्कूल नहीं आ सके ऐसे में वह चिंतित होगें कि इतने कम समय में वह अपनी तैयारी कैसे करें .
ऐसे में विद्यार्थिओं के लिए यह आवश्यक है कि वो अपनी तैयारी शीघ्रता से करें . आप सभी जानते हैं कि इस सत्र से कक्षा 12 वीं में सभी विषयों में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे अर्थात यदि 100 अंक का paper है तो 40 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्न आयेंगे . इसी प्रकार से यदि 80 अंक का paper है तो 32 अंक के व् 70 अंक का paper है तो 28 अंक अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न वार्षिक परीक्षा में पूंछे जायंगे . इस प्रकार कक्षा 12 वीं में MP बोर्ड में
2 अंग्रेजी (ENGLISH) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
3. संस्कृत में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
4 गणित (MATHEMATICS) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
5 इतिहास में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
6. राजनीति शास्त्र में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
8. अर्थशास्त्र में ( कला एवं वाणिज्य संकाय ) , लेखा शास्त्र , व्यावसायिक अधययन 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
इसके अतिरिक्त जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं होती हैं उन सभी विषयों में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जायेंगे जिमें
9. भौतिक शास्त्र
10 . रसायन शास्त्र
11 . जीव विज्ञान
12 . कृषि संकाय के सभी विषय
13 होम साइंस संकाय के सभी विषय
14 भूगोल
15 मनोविज्ञान
16 इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज
आदि शामिल हैं
. वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जाते है
1 .सही विकल्प चुनिए
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए
3 . रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये
4 सही जोड़ी मिलाइए
5 सत्य /असत्य लिखिए
MP BOARD की परीक्षावों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्यत; 1 अंक का 1 पूंछा जाता है ऐसें यदि विद्यार्थी ठीक ढंग से तैयारी करें तो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से ही न केवल पास हो सकतें हैं वरन अच्छे डिवीजन से भी उत्तीर्ण हो सकतें हैं ,
विद्यार्थिओं की वार्षिक परीक्षावों में
तैयारी में सहायता के लिए इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर सभी विषयों के लिए 2 या 3 भागों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित रोचक क्विज तैयार की गई हैं , इसमें कक्षा 12 वीं के lok SHIKSHAN SANCHALNAALY (dpi) व् mp BOARD से जारी प्रश्न बैंक के प्रश्नों NCERT की हिंदी की पुस्तक व् विषय विशेषज्ञों से तैयार किये गए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया है . यह क्विज मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान , दिल्ली , उत्तर पदेश , छतीसगढ़, बिहार , झारखण्ड सहित उन राज्यों के विध्यार्थीओं के लिए भी उपयोगी है जो इन राज्यों में NCERT की पुस्तकों से पढ़ रहे हैं
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै आप सभी को कक्षा 12 वीं के "हिन्दी " विषय की तैयारी हेतु
" "हिन्दी विषय क्विज " (HINDI QUIZ FOR CLASS 12TH STUDENTS ) के सम्बन्ध में अवगत कराना चाहता हूँ .
1- यह रोचक क्विज़ कक्षा 12 वीं के हिन्दी " विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है
2- क्विज़ में कुल 50 प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का , इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
4-क्विज़ प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
५- submit करते ही आपको अपने अंक प्राप्त होंगे जो प्रश्न गलत हो गए होंगे वो भी दिखाई देंगे व् उनके उत्तर भी दिखाइ देंगे . आप फिर से क्विज में सही उत्तर भर कर पुन: अभ्यास कर सकतें हैं
क्विज़ में भाग लेकर अपनी तैयारी चेक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 👇
👉 कक्षा 12 वीं के "हिन्दी " विषय की तैयारी हेतु " "हिन्दी विषय क्विज "
इस इमेज को क्लिक👇 करके भी क्विज में भाग लेकर अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं
इस क्विज के प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व यहाँ 👆पढ़ भी सकते हैं
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है👇
5 टिप्पणियाँ
Es quj ke ans kha h
जवाब देंहटाएंPrint Portal
हटाएंInke answer kha he
जवाब देंहटाएंquiz ke jo uttar aapke hisaab se submit kane ke baad dekh sakenge
हटाएंPrint Portal
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद