सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा 9 वी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 9 वीं सामजिक विज्ञान ( SOCIALSCIENCE) विषय के प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है । विद्यार्थी स्वयम उत्तर खोजकर लिखे इसी लिए इसके उत्तर नहीं लिखे जा रहे हैं
कक्षा 9 वीं विज्ञान (SCIENCE) प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इन प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
प्री एग्जाम 2021-22
विषय: सामाजिक विज्ञान
कक्षा : 9 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए है। 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए है। 3 अंक
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दो में दीजिए है। 4 अंक
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×7=7
i. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से होकर गुजरती है
A पंजाब B आंध्रप्रदेश C तमिलनाडु D मध्यप्रदेश
II. कोयला है एक -
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) एक पत्थर
(C) धरातल की वस्तु
(द) विधुत की सुचालक
III. कार्ल मार्क्स द्वारा लिखी पुस्तक है ?
A. जुलियस सीजर B. दास कैपिटल C. इंडिका D. अ पैसेज टू इंडिया
iv. वन सेवा की स्थापना कब की गई -
(अ) 1864 (ब) 1857 (स) 1869 (द) इनमे से कोई नहीं
v.गद्दी जाती के लोगो का मूल स्थान कहाँ है
(अ) जम्मू (ब) महाराष्ट्र (स) हिमाचल प्रदेश (द) कर्नाटक
vi. संविधान सभा के अध्यक्ष थे
(अ) डाक्टर राजेंद्र प्रसाद (ब) बाल गंगाधर तिलक (स) सुभाषचन्द्र (द) सरदार पटेल
vii सर्वाधिक लोक सभा सदस्यों की संख्या है
(अ) बिहार (ब) उत्तर प्रदेश (स) राजस्थान (द) मध्यप्रदेश
viii. उत्पादन की आवश्यकता है
(अ) श्रम (ब) भूमि (स) भौतिक पूँजी (द) मानव पूँजी
प्रश्न 6 भाखड़ा नांगल परियोजना क्या हैं ? (2)
या
शिव समुद्रम क्या है ?
प्रश्न 7.वनों का महत्व लिखिए ? (2)
या
सदाबहार व् पतझड़ वन में अंतर लिखिए ?
प्रश्न 8. कुलक शब्द को परिभाषित कीजिये ? (2)
या
रूसी क्रांति से प्रेरित होने वाले भारतीय का नाम लिखिए ।
प्रश्न.
9. मताधिकार आन्दोलन से क्या तात्पर्य है ? (2)
या
रूस में जार का शासन क्यों खत्म हुवा दो कारण लिखिए ?
प्र.10. बस्तर में औपनिवेशिक वन प्रबन्धन क्या था ? (2)
या
युद्ध से जंगल क्यों प्रभावित होते हैं
प्रश्न.11.लोकतंत्र क्या हैं ? (2)
या
वयस्क मताधिकार किसे कहते हैं ?
प्रश्न 12. चुनाव क्यों होते हैं ? (2)
या
उपचुनाव क्यों होते है?
प्रश्न 13. हरित क्रांति क्या है? (2)
या
कच्चा माल क्या है ?
प्रश्न.14.अर्थ व्यवस्था क्या है ? (2)
या
भारत में बेरोजगारी के कारण लिखिए हैं?
प्रश्न 15. जनगणना किसे कहते हैं ? (2)
या
पूर्वी राज्यों में जनसंख्या घनत्व न्यून क्यों है दो कारण लिखिए ?
प्रश्न . 16. राष्ट्रपति के अधिकारों को समझाइये (3)
या
प्रधानमंत्री के कार्यों की व्याख्या कीजिये ?
प्रश्न 17. न्यूरेमबर्ग नागरिकता का अधिकार क्या था समझाइये ? (3)
या
वर्साय की संधि पर टिप्पड़ी लिखिए ?
प्रश्न 18. आम्र वर्षा क्या है यह किन राज्यों में होती है ? (3)
या
काल वैशाखी से क्या तात्पर्य है यह स्थित क्यों निर्मित होती है ?
प्र.19. खादर और बांगर में तीन अंतर लिखिए ? (3)
या
दक्कन के पठार का वर्णन कीजिये
प्र.20. सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी गणराज्य से क्या तात्पर्य है ? (4)
या
हमें संविधान की आवश्यकता क्यों होती है ?
प्रश्न 21. निर्धनता क्या है अथवा उत्पादन के उद्देश्य लिखिए (4)
प्रश्न 22. वाटर लू के युद्ध का वर्णन कीजिये
अथवा
फ़्रांसीसी क्रांति के परिणाम लिखिए
प्रश्न 23. भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिये (4)
कर्क रेखा , मुंबई , बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह
या
गोवा, लक्ष् द्वीप , कन्या कुमारी , खम्बात की खाड़ी
(प्रश्न क्रमांक 23 मानचित्र के उत्तर के लिए विद्यार्थी स्कूल से या बाजार से भारत का मानचित्र ले सकते हैं )
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपने विद्यालय के शिक्षक से चेक करा सकते हैं ।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र को सावधानी से तैयार कर आपको प्रस्तुत किया जा रहा है इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
प्रश्न बैंक कक्षा 9 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 9 हिंदी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 संस्कृत विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 गणित विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
---------------------------------------------------------------------------------------------------
5 टिप्पणियाँ
बाकी विषय के प्रश्न पत्र भी बताए
जवाब देंहटाएंFrancisi kranti ke parinam likhiye
हटाएं11th ka pepar nahi he
जवाब देंहटाएं11th ka pepar nahi he
हटाएं11TH ECONOMICS AUR HISTORY HAI
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद