सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे। यदि विद्यार्थियों द्वारा अपने विद्यालय से पूर्व में प्राप्त किसी प्रश्न पत्र को हल करके जमा किया है तो उसे उससे भी अंक प्राप्त होंगे .
इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं भौतिक शास्त्र (PHYSICS) के प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 वीं भौतिक शास्त्र (PHYSICS) प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा करना चाहें तो सकतें हैं )
कक्षा –11
कक्षा 11 वीं भौतिक शास्त्र (PHYSICS) प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र (सत्र - 21-22 )
समय 3 घण्टे अधिकतम अंक 70
निर्देश:-
1 सभी प्रश्न अनिवार्य है
2 प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। कुल अंक 28 है।
3 प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। (शब्द सीमा 30 शब्द)
4 प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। (शब्द सीमा 75 शब्द)
5 प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का है। (शब्द सीमा 120 शब्द)
6 प्रश्न क्रमांक 18 व् 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। (शब्द सीमा 150 शब्द)
7 प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिये - 7
i प्रकाश वर्ष का मान होता है
अ 365 दिन ब 3 X108m स 9.46X1015m द 1.5X1011m
i i संख्यावो 0.0053, 0.0530, 0.530 में क्रमशः सार्थक अंकों की संख्या है
अ 2,3,3 ब 2,4,3 स 4,4,3 द 4,3,2
iii निम्नलिखित में से ऊर्जा का सही मात्रक नहीं है -
(a) जूल (b) अर्ग (C) एलेक्टोंन -वोल्ट D वाट
iv दो विभिन्न आकार के साबुन के बुलबुले आपस में जुड़ जाते हैं कौन सा बुलबुला पूर्ण गोल होगा
अ छोटा ब बड़ा स दोनों पूर्ण होंगे द जुड़ते समय निर्भर करता है
v निम्नलिखित में किस ताप पर जल का घनत्व अधिकतम होगा
अ 0°C ब 4°C स -4°C द -10°C
Vi कौन सा ऊष्मागतिकी फलन है
(a) कार्य (b) उष्मा
(c) कार्य व् उष्मा (d) ये सभी गलत हैं
Vii निम्नलिखित में से किस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्माधारिता अधिक है ।
A) Al (B) C
(C) Cu (D) Ag
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 7
I बल का विमीय सूत्र ----- है
Ii कार्य करने की दर को -------कहते हैं
Iii कोणीय संवेग = रेखीय संवेग X --- ?
iv ताप बढ़ने पर द्रवों की श्यानता ------जाती है
v हाइड्रोलिक मशीन -----------के सिद्धांत पर कार्य करती है
Vi किसी पदार्थ की अवस्था परिवर्तन के लिए आवश्यक ऊष्मा को -----कहते हैं
Vii सेकेण्ड लोलक का आवर्त काल ------होता है
प्रश्न 3 सुमेलित कीजिए: - 7
अ) (ब)
i आवर्तकाल का व्युत्क्रम - a.-373K
ii प्रतिबल - b. वाट
iii श्यानता गुणांक - c. Js
iv गुरुत्वीय क्षेत्र की तीव्रता - d. ms-2
v कोणीय संवेग - e. प्वाज
v i शक्ति f अदिश
v i i जल का हिमांक g.आवृत्ति
प्रश्न 4 एक शब्द में उत्तर लिखिए - 7
i पारसेक किस राशि का मात्रक है?
ii शून्य सदिश किसे कहते हैं ?
iii स्प्रिंग नियतांक का मात्रक लिखये ?
iv यदि पृथ्वी की समस्त बर्फ पिघल जाए तो पृथ्वी के एक दिन के समय पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।
v पृथ्वी सतह के समीप पलायन चाल का महत्व लिखिए ?
v i किस प्रक्रिया में ऊष्मा देने पर भी पदार्थ का ताप नहीं बढ़ता है ?
v i i आवर्ती गति किसे कहते हैं
प्रत्येक प्रश्न 2 अंक ( प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक)
प्रश्न 5 विमीय विश्लेषण की सीमायें
अथवा
SI मात्रक पद्धति की सभी मूल राशियाँ एवं इनके मात्रक लिखिए
प्रश्न सदिशों के योग संबंधी त्रिभुज नियम लिखिए ? 2
अथवा
कोणीय वेग किसे कहते हैं इसका सूत्र लिखिए
प्रश्न 7 ऊर्जा संरक्षण का नियम लिखिए ? 2
अथवा
कार्य ऊर्जा प्रमेय लिखिए ।
प्रश्न 8 किसी पिंड का जडत्व आघूर्ण किन किन कारणों पर निर्भर करता है ? 2
अथवा
घूर्णन गति में जडत्व आघूर्ण के भौतिक महत्व को लिखिए ?
प्रश्न 9 चंद्रमा पर वायुमंडल क्यों नहीं है?
अथवा
भारहीनता किसे कहते हैं
प्रश्न 10 हुक का नियम लिखिए
अथवा
पास्कल का नियम क्या है ?
प्रश्न 11 तापीय प्रसार क्या है 2
अथवा
एक कैलोरी ऊष्मा की परिभाषा लिखिए
प्रश्न 12सरल आवर्त गति किसे कहते हैं ? 2
अथवा
कोणीय आवृत्ति किसे कहते हैं ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक ( प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक)
प्रश्न 13 संरक्षी बल एवं असंरक्षी बल में अंतर स्पष्ट कीजिये 3
अथवा
शक्ति के लिए सूत्र P=f.v स्थापित कीजिये
प्रश्न 14तेज हवा चलने पर टीन की छत उड़ जाती है क्यों ? 3 अथवा
किसी बूँद में अतिरिक्त दाब के लिए सूत्र स्थापित कीजिये
प्रश्न 15 कोणीय संवेग एवं बल आघूर्ण में सम्बन्ध स्थापित कीजिये
अथवा
बल युग्म किसे कहते हैं बल युग्म के आघूर्ण का सूत्र स्थापित कर दैनिक जीवन में बल युग्म के दो उदाहरण दीजिये
प्रश्न 16 यदि किसी सरल गति का विस्थापन समीकरण X=cosωt हो तो इसका वेग एवं त्वरण फलन ज्ञात स् कीजिये
अथवा
अनुदैर्य और अनुप्रस्थ तरंगों में अंतर लिखिए
|
अथवा
कार्नो इंजन क्या है ? इसकी दक्षता का सूत्र स्थापित कीजिये
प्रत्येक प्रश्न 5 अंक ( प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक)
प्रश्न 18 प्रक्षेप्य गति किसे कहते हैं? पृथ्वी सतह से क्षैतिज से किसी कोण θ पर फेंकें गये प्रक्षेप्य के लिए उड्डयन काल प्राप्त अधिकतम ऊँचाई एवं क्षैतिज परास के लिए सूत्र स्थापित करो I 5
अथवा
क्रिकेट का कोई खिलाड़ी किसी गेंद को 100 m की अधिकतम क्षैतिज दूरी तक फेंक सकता है I वह खिलाड़ी उसी गेंद को जमीन से ऊपर कितनी ऊँचाई तक फेंक सकता है
प्रश्न 19 केप्लर के ग्रहों संबधी नियम लिखिए तथा न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम से केप्लर का तृतीय नियम ज्ञात कीजिये
अथवा
कृत्रिम उपग्रह किसे कहते हैं ? इसकी कक्षीय चल , परिक्रमण काल एवं सम्पूर्ण ऊर्जा के लिए सूत्र स्थापित कीजिये
--------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
👉pre- exam , Class, 11th 2022 , प्री- एक्साम 2022 कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र हेतु प्रश्न पत्र
👉pre- exam , Class, 11th 2022 , प्री- एक्साम 2022 कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान हेतु प्रश्न पत्र
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद