सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 11 अर्थशास्त्र ECONOMICS, (कला एवं वाणिज्य संकाय ) 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 अर्थशास्त्र ECONOMICS, (कला एवं वाणिज्य संकाय ) प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
कक्षा –11
विषय – अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य) समय 3 घंटे
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है |
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं|
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 प्रत्येक प्रश्न 2 अंक|
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 प्रत्येक प्रश्न 4 अंक |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनिए
i डेटा के समुच्चय को कहा जाता है ।
अ) सांख्यिकी ब) डेटा का संपादन
स) डेटा का विश्लेषण द) डेटा का एकत्र करना
ii आंकड़ों को तालिका के रूप में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया कहलाती है
अ) संगठन ब) प्रस्तुतिकरण
स) वर्गीकरण द) सारणीकरण
iii माध्यिका एक औसत है :-
अ) गणना का ब) अवस्था का
स) दोनों का द) इनमें से कोई नहीं
iv इनमें से कौन केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है।
(अ) समांतर माध्य (ब) बहुलक
(ब) मध्यिका (क) प्रमाप विचलन
v स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थ व्यवस्था थी
a. विकसित b. अविकसित
c.स्थिर d. B या C दोनों
vi भारत में आर्थिक सुधार वर्ष में प्रारम्भ किये गए थे ।
(अ) 1990 (ब) 1991
(स)1992 (द) 1993
प्रश्न 2 सत्य असत्य बताइए|
i. एक श्रंखला में तीन चतुर्थक होते है।
ii. सह सम्बन्ध गुणांक हमेशा सकारात्मक होता है
iii. मुद्रा स्फीति को थोक मूल्य सूचकांक में परिवर्तन के रूप में मापा जाता है
iv. संरचनात्मक परिवर्तन के साथ साथ आर्थिक विकास को आर्थिक कहा जाता है
v. सतत विकास, पर्यावरण के संरक्षण का पर्याय है
vi. भारत की आय में सर्वाधिक योगदान कृषि क्षेत्र का है |
vii.जीवन प्रत्याशा शिक्षा के स्तर का सूचक है
प्रश्न 3 रिक्त की पूर्ति कीजिये -
i. सांख्यिकी आंकडें ---------------------कारणों से प्रभावित होते हैं
ii. ........ विधि छोटे आकर की जनसंख्या के लिए उपयुक्त है
iii. प्रत्येक वर्ग की उच्च सीमा तथा निम्न सीमा का अंतर ................ है
iv.इन संख्यावो की माध्यिका 3,5, 7,9,12 है --------------
v.कीमत और मांग के बीच ............. कनेक्शन होता है।
vi. टिस्को को ---------में शामिल किया गया था
प्रश्न 4 .एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए|
i.अंक गणितीय रेखा ग्राफ को क्या कहते हैं
ii. माध्यिका का एक लाभ लिखिए
iii.भारत में कौन सा सूचकांक कीमतों में औसत परिवर्तन को मापने में मदद करता है ?|
iv .परिक्षेपण क्या है ?
v. कार्ल पियर्सन के सह सम्बन्ध गुणांक का सूत्र लिखिए |
vi. जीडीपी का पूरा नाम लिखिए|
vii. आधार वर्ष क्या है ?
प्रश्न 5.सही जोड़ी बनाइए-
अ ब
i लारेन्ज वक्र a तीव्र औद्योगिक विकास
ii कल्पित माध्य b समुद्र के जल स्तर में वृधि
iii प्राथमिक क्षेत्र c योजना आयोग के अध्यक्ष
iv प्रधानमंत्री d कृषि
v ग्लोबल वार्मिंग e कोई मनमाना मूल्य
vi ग्रेट लीप फॉरवर्ड f एक ग्राफिकल प्रतिनिधित्व
नोट - प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक )
प्रश्न 6. अर्थशास्त्र से आप क्या समझते हैं?
अथवा/OR
बचत क्या हैं?
प्रश्न 7.चर के दो उदाहरण लिखिए ?
अथवा/OR
अच्छी प्रश्नावली के दो गुण लिखिए ?
प्रश्न 8. प्राथमिक आंकड़ो की दो विशेषताएं लिखिए
अथवा/OR
अच्छे प्रतिदर्श की दो विशेषताएं लिखिए ?
प्रश्न 9. मोड़ के मुख्य उपयोग क्या हैं?
अथवा/OR
बहुलक व् माध्यिका में दो प्रमुख अंतर लिखिए ?
प्रश्न 10. मानक विचलन की गणना के लिए किन विधियों का प्रयोग किया जाता हैं ?
अथवा/OR
विचरण के गुणांक की व्याख्या करें ?
प्रश्न 11. भारत ने योजना बनाने का विकल्प क्यों चुना?
अथवा/OR
हरित क्रांति क्या है ?
प्रश्न 12. जी डी पी से क्या अभिप्राय है?
अथवा/OR
व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र में दो अंतर लिखिए?
प्रश्न 13. लोग पलायन क्यों करते है?
अथवा/OR
भारत में ग्रामीण विकास क्यों महत्वपूर्ण है?
प्रश्न 14.चक्रीय बेरोजगारी का अर्थ बताइये ?
अथवा/OR
रोजगार से क्या आशय है?
प्रश्न 15. मानव पूंजी व् मानव विकास में दो अंतर लिखिए है ?
अथवा/OR
बेरोजगारी के दो दुष्परिणाम लिखिए ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है-(प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक )
प्रश्न 16. अनन्य और समावेशी श्रंखला के बीच अंतर लिखये ।?
अथवा/OR
वर्ग मध्यमान का अर्थ स्पष्ट कीजिये ?
प्रश्न 17. पांच व्यक्तियों की आय दी गई है मानक विचलन की गणना कीजिये ?
4000, 4200 , 4400 , 4600 , 4800
अथवा/OR
लारेज वक्र को किसी उदाहरण के साथ समझाइये
प्रश्न 18 सौर ऊर्जा के उपयोग के लाभ बताइये
अथवा/OR
भारत में स्वास्थ्य देखभाल शहरी -ग्रामीण और अमीरी गरीबी विभाजन से पीड़ित है कैसे समझाइये ?
प्रश्न 19. मानव विकास संकेतन लिखिए
अथवा/OR
किन क्षेत्रों में भारत की स्थित पाकिस्तान से बेहतर है ? संक्षेप में लिखिए
प्रत्येक प्रश्न चार अंक का (प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक )
प्रश्न 20. 1. निम्नलिखित आंकड़ों से अंकगणित माध्य की गणना कीजिये।
वर्ग अंतराल छात्रों की संख्या
10-20 2
20-30 7
30-40 10
40-50 15
50-60 20
60-70 16
70-80 6
अथवा/OR
निम्न समंकों से माध्यिका का परिकलन कीजिये।
वर्ग अंतराल आवृत्ति
0 -10 5
10-30 15
30-60 25
60-80 8
80-90 30
प्रश्न 21 थोक मूल्य सूचकांक की व्याख्या कीजिये ?
अथवा/OR
सूचकांक संख्या के किन्ही चार महत्वो के लिखये
प्रश्न 22 औपनिवेशिक काल के दौरान भारत की कृषि में ठहराव के क्या कारण थे ?
अथवा/OR
योजना के रूप में समता के साथ विकास को समझाइये।?
प्रश्न 23. आर्थिक विकास में उदारीकरण के योगदान की व्याख्या कीजिये?
अथवा/OR
वैश्वीकरण की अवधारणा को स्पष्ट कीजिये ?
---------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
👉 कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र (ACCOUNTANCY), प्री -एग्जाम प्रश्नपत्र 2022
👉 pre- exam , Class, 11th 2022 , प्री- एक्साम 2022 कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र हेतु प्रश्न पत्र
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
3 टिप्पणियाँ
आदरणीय क्या माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेशित है या छात्र की तैयारी के लिए है । दूसरा इनके उत्तर जांच हेतु आन्सरशीट हो तो भेजिए। अन्यथा ना लेवे । धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंfor students preparations . by the way 9th and 11th pre-exam kary maadhymik shiksha mandl dwaraa nahee hot hai
जवाब देंहटाएंअर्थशास्त्र के पूरे प्रश्न उत्तर
हटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद